गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के विचार | Rabindranath Tagore Quotes Hindi

Rabindranath Tagore Quotes Hindi – विश्व बंधुत्व का संदेश देने वाले प्रख्यात साहित्यकार, भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता एवं नोबेल पुरस्कार से अलंकृत गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के विचार की अनमोल संग्रह इस पोस्ट पर प्रस्तुत किया गया हैं जिसे पढ़कर शिक्षा ,कर्म , सत्य , जीबन के बारे में रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के विचार जान सकते हैं।

रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म सन १८६१, ७ मई को जोरासांको, कलकत्ता में टैगोर परिवार में हुआ था। साहित्य में उनके अपार योगदान के लिए उन्हें विश्व कवि कहा जाता है।

नामरवींद्रनाथ टैगोर
जन्म७ मई सन १८६१ को कोलकाता, जोरासांको ठाकुरबारी
पिता और मातादेबेंद्रनाथ टैगोर (पिता)
शारदासुंदरी देवी (माता )
जीवनसाथीमृणालिनी देवी
कर्म क्षेत्रकवि, नाटककार, संगीतकार, उपन्यासकार, पटकथा लेखक
उपाधियाँविश्व कवि , गुरुदेव
उल्लेखनीय सम्माननोबेल पुरस्कार (१९१३ )

Famous Quotes By Rabindranath Tagore in Hindi

“हम दुनिया में तब जीते हैं जब हम उसे प्रेम करते हैं।”

“खुश होना बेहद सरल है,
लेकिन सरल होना बेहद मुश्किल है।”

Rabindranath Tagore Quotes in Hindi Medium

रवींद्रनाथ टैगोर के विचार अनमोल विचार

“हम दुनिया को गलत ढंग से पढ़ते हैं
और कहते हैं कि ये हमें धोखा देती है।”

ये भी पढ़ें – Swami Vivekananda Quotes Hindi

जब खाली हो किताबें पढ़ो, जब खाली नहीं
हो दिमाग पढो…. लेकिन पढो..।”

Rabindranath Tagore Hindi Quotes on Friendship

“मित्रता की गहराई परिचय की लम्बाई पर निर्भर नहीं करती।”

“हम ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें,
बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर रहे।”1

Hindi Quotes By Rabindranath Tagore Ke Vichar

“सही समय पर सही काम करना किसी को याद नहीं रहता,
वो बाद में गलत समय पर गलत इछाओ से बेचैन हो जाता हैं।”

Rabindranath Tagore Hindi Quotes

Rabindranath Tagore Quotes in Hindi about Truth

“तथ्य कई हैं पर सत्य एक है।”

“यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे
बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा। “

बर्तन में रखा पानी चमकता है
समुद्र का पानी अस्पष्ट होता है
लघु सत्य स्पष्ठ शब्दों से
बताया जा सकता है,
महान सत्य मौन रहता है।”

“किसी को सलाह देना आसान है,
लेकिन रास्ता बताना मुश्किल है।”

Rabindranath Tagore Thought in Hindi Medium

“अकेले रहना कमजोरी नहीं बल्कि अकेले रहना
एक कला हैं जो हर किसी के लिए संभव नहीं।”

Rabindranath Tagore Shlogan in Hindi

“मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है।
मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है।
मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है!”
– गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर।”

Gurudev Rabindranath Tagore Ke Vichar

Shiksha Par Rabindranath Tagore Ji ke Vichar

“मानवता की शिक्षा परम शिक्षा है
और सब कुछ उसके अधीन है।”

रवींद्रनाथ टैगोर के शैक्षिक विचार – Rabindranath Tagore Quotes on Education

“किसी बच्चे की शिक्षा अपने ज्ञान तक सीमित मत रखिये,
क्योंकि वह किसी और समय में पैदा हुआ है।”

Rabindranath Tagore Quotes in Hindi about Education

“तितली महीने नहीं क्षण गिनती है,
और उसके पास पर्याप्त समय होता हैं।”

“सिर्फ मांगने से अधिकार नहीं मिलती,
कर्म के द्वारा अधिकार सृष्टि करना होता हैं।”

“हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,
एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी।”

Rabindranath Tagore Hindi Quotes

“एक औरत के अन्दर सबसे बड़ा बदलाव
प्रेम से आता है और एक आदमी में महत्त्वाकांक्षा से।”

Rabindranath Tagore Hindi Quotes

रविन्द्र नाथ टैगोर के विचार in English

Ek aurat ke andar sabse bada badlav
Prem se aata hai aur ek
Aadamee mein mahatvakanksha se

“हम महानता के सबसे करीब तब होते हैं
जब हम विनम्रता में महान होते है।”

“Ham mahaanta ke sabse kareeb tab hote hain
jab hum vinamrata mein mahaan hote hai.”

Rabindranath Tagore Hindi Quotes

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार हिंदी में

“जीवन की राह पर.. कई लोगों से मेरी जान पहचान हुई।
कुछ हकीकत में रह जाते हैं और कुछ रह जाते हैं, यादों के पन्नों में।”

Jeevan ki raah par.. kaee logon se
Meri jaan pehechaan huee.
kuchh hakeekat mein rah jaate hain
Aur kuchh reh jaate hain,
Yaadon ke panno mein।”

“प्रसन्न रहना बहुत सरल है,
लेकिन सरल होना बहुत कठिन है।”

Prasann rahana bahut saral hai,
Lekin saral hona bahut kathin hai

Hindi Love Quotes By Rabindranath Tagore

“अगर कोई आपके अभिमान के कारन से दुखी है”
तोह सोचलेना कि वह आपको सबसे ज्यादा प्यार करता है।”

“प्रेम अधिकार का दावा नहीं करता,
बल्कि स्वतंत्रता देता है।”

रवींद्रनाथ टैगोर हिंदी कोट्स

केबल प्रेम ही वास्तविकता हैं
यह कोई एहसास नहीं बल्कि
यह एक परम सत्य है।”

Hindi Love Quotes By Rabindranath Tagore

“जिसका प्यार जितना गहरा हैं
उसका प्यार का इजहार उतना ही कम!
क्युकी प्यार एहसास की बात है,
अभिव्यक्त की बात नहीं।”

Rabindranath Tagore Ke Vichar

“केवल प्रेम ही वास्तविकता है ये महज एक भावना नहीं है
यह एक परम सत्य है जो सृजन के हृदय में वास करता है।”

“हम दुनिया में तब जीते हैं जब हम उसे प्रेम करते हैं।”

रवींद्रनाथ टैगोर के कुछ अन्य अनमोल विचार

“मेरी ये कागज कि नावें समय की लहरों
पर नृत्य करने के लिए बनी है,
कहीं पहुँचने के लिए नहीं।”

“जो तुम्हारी तरफ आता हुआ दिखता है
वो वास्तविकता में तुम्हारे अन्दर से आ रहा है।”

“मौत प्रकाश को खत्म करना नहीं है
ये है सिर्फ दीपक को बुझाना है
क्योंकि सुबह हो गयी है।”


हमें उम्मीद है गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर के इन अनमोल विचारों ने आपको जरूर प्रेरित किया हैं। Rabindranath Tagore Hindi Quotes Images डाउनलोड करके अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्क पर जरूर साझा करे जिसे की रबीन्द्रनाथ टैगोर के विचार आपके दोस्तों को भी पड़ने का मौका मिले।