Best Romantic Love poems in Hindi | प्यार पर कविता

You are currently viewing Best Romantic Love poems in Hindi | प्यार पर कविता
Hindi Love Poem, Pyar Par Kavita
  • Post author:
  • Post category:Poem
  • Post last modified:October 16, 2024

Romantic Love poems in Hindi – किसी के प्रेम मैं पड़ना एक अनोखा अनुभव होता है, और यह अनुभव तब और अनोखा हो जाता है जब आपका प्यार पहला हो। अगर आपको भी किसी से पहली नजर में पहला प्यार हो गया है तो आज के इस पोस्ट में दी गई Hindi Love Poem आपके काफी उपयोग में आने वाली है।

आज हम आपके और आपके प्यार के लिए कुछ खास प्यार पर कविता (Hindi Love Poetry) लेकर आए हैं। प्यार कि यह कविताएं आप अपने प्रेमी के साथ शेयर कर सकते है। इसके अलावा इन कविताओं को व्हाट्सएप, फेसबुक आधी सोशल मीडिया के माध्यम से भी शेयर किया जा सकता है। यह कविताएं पढ़ने में काफी सुंदर है इसलिए इन्हे पढ़ने वाला एक बार शुरुवात करता हैं तो पूरा खत्म होने तक रुकता ही नहीं।

हमे उम्मीद हैं की जब आप इन कविताओं को अपने प्रेमी के साथ शेयर करेंगे तो आप दोनों के बीच के प्रेम मैं जरूर वृद्धि होगी। तो चलिए अब और ज्यादा समय न बिताते हुए प्यार पर कविताएं शुरू करते हैं।

Romantic Love Poems in Hindi

दोनों को एक दूसरे के प्रति 
जिम्मेदारी का अहसास होना 
ही प्रेम है। हिंदी लव कविता!
हम तुम्हें लिखते है
तुम पढ़ पाओगे क्या?
हर जगह तुम्हारी बातें करते हैं
तुम सुन पाओगे क्या?
हम कुछ कहना चाहते हैं,
बिन कहें तुम समझ पाओगे क्या?
हम तुम्हारे होना चाहते हैं क्या
तुम हमारा बनना चाहोगे क्या?

एक से बेहतर एक प्रेम कविता हिंदी में

Romantic Hindi Love Poems, Pyar Par Kavita
Hindi Love Poem

Also Read >> Love Shayari

आंखों से अपनी कोई जाम पीला दो
इन नजरों से हसीन एक शाम बना दो
चांद खिला नहीं है आज आसमान में
छत पर आओ अपनी सूरत दिखा दो।
सब्र का अब कोई रास्ता नहीं बचा
दिल का कोई कोना खाली नहीं बचा
यह दीवाना तेरे प्यार में ऐसे लूटा है जैसे
जीने का कोई लम्हा बाकी नहीं बचा।
काश यह वक्त फिर वही ले जाए
तू नहीं तो तेरा साया मिल जाए
काश यह किस्मत फिर कहीं खो जाए
सच नहीं तो सपने में दिख जाए।
मुझे नींद नहीं आएगी
तो मुझे सुला पाओगे क्या?
मैं नासमझ हूँ बोहोत मुझे
हर बात समझा पाओगे क्या?
हाँ माना थोड़ा ज्यादा गुस्सा आता हैं,
पर मेरे गुस्से मे प्यार ढूंढ़ पाओगे क्या?

Hindi Poetry On Love

झाँक रहे है इधर उधर सब।
अपने अंदर झांकें कौन?
ढूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां
अपने मन में ताके कौन?
सबके भीतर दर्द छुपा है।
उसको अब ललकारे कौन?
दुनियाँ सुधरो सब चिल्लाते।
खुद को आज सुधारे कौन?
Hindi Poetry About Love
Prem Kavita

Love Poetry in Hindi

लोग पहले वादा करेंगे
फिर मुकर जाएंगे,
गलतियां करके बोलेंगे
हम सुधर जाएंगे!
उम्मीद की राहें दिखा कर
ना जाने किधर जाएंगे,
रुकने का भरोसा देकर
फिर निकल जाएंगे
उन्हें फ़र्क भी नही पड़ेगा
और आप बिखर जाएंगे।
एक तरफा मोहब्बत
का अलग ही मजा है
ना उनकी जरूरत है,
ना उनकी हां की जरूरत है
ना पाने की चाहत ना बिछड़ने का ग़म
ना कोई मंजिल ना कोई हमसफर।
ना दूरियों का एहसास
ना नजदीकियों की फ़िक्र
ना बात करने की कोशिश
ना खामोशियों का कहर
बस सोचना और मुस्कुराना
कल्पना में खोए रहना,
यही है मोहब्बत का फ़साना।
तुमसे मेरा रिश्ता क्या है।
क्या तुम यह कह पाओगे।
रुह सा जो है बीच हमारे
कोई नाम उसे दे पाओगे।
कुछ भी नहीं हूँ मैं सच है।
पर क्या मुझे ठुकरा पाओगे।
मुझसे न दर्द, ना ही सुकून है।
पर क्या यादों से हटा पाओगे।
मैं क्या हूँ तुम क्या हो,
क्या तुम कभी कह पाओगे?
Love Poem Hindi
Love Poem Hindi

Hindi Poems About Love For GF

तुम्हारी इक झलक देखने को,
मन यह व्याकुल हो रहा।
शाम से निकला चांद भी,
भोर की बाहों में खो रहा।
आहिस्ता आहिस्ता उम्मीद छूट रही,
टूटी ख्वाहिशों का बोझ बढ़ रहा
ना तुम आए, ना कोई संदेश,
इक झलक की चाह में उम्र जी रहा।
मेरे घर की एक दीवार पर,
सजी हैं तस्वीरें अपनों की।
जब कभी मन घबराया,
ना शक्ल दिखी किसी अपने की।
सबसे प्यार निभाया बरसों तक,
अफसोस, क्यों नहीं कद्र की स्वयं की।

Sad Love Poem inn Hindi

अब हम नहीं, बस तुम हो, मैं हूं।
ना खुशी, ना उदासी,
बस खाली और खामोश हूं।
कोई शिकायत नहीं यू तो,
बस जिंदगी से मायूस हूं।

प्रेम की कविता हिंदी में

कुछ कहने की ख्वाइश तुम्हारी,
कुछ सुनने की बेकरारी मेरी,
वो खामोशी वाला प्यार करते हैं,
चलो ना फिर से प्यार करते हैं।
ना तुम इजहारे मोहब्बत करो,
ना मैं कोई उम्मीदें वफा रखु,
वो अधूरा सा प्यार करते हैं,
चलो ना फिर से प्यार करते हैं।
Pyar Par Kavita, Hindi Love Poem
सजल नयन स्मित अधर,
पिया मिलन का प्रथम वो क्षण।
रोम रोम बाजे संगीत मधुर,
लजाए ह्रदय अधीर हैं मन।
छू कर तनिक कर लू यकीन,
सच हैं या स्वप्न सामने हैं सजन।

Hindi Poetry on Love

चलो एक और मुलाकात करते हैं,
एक दूसरे से पुनः परिचय करते हैं।
ना तुम शिकायत करना 
ना मैं दूंगी उलाहने,
इस ज़माने के दिए दर्द 
की बात करते हैं।
चांद,तारों,कसमों,प्रेम की नहीं,
भाग दौड़ भरी जिंदगी 
की बात करते हैं।
Hindi Love Poem For Lovers
Romantic Poetry Hindi

Romantic Poetry on Love in Hindi

मंत्र मुग्ध हूं देख छवि तुम्हारी,
हीय को भाए हर बात तुम्हारी।
हर पल हर क्षण सोचू तुमको,
सखियां छेड़े करके बात तुम्हारी
क्या कहूं, कैसे तुम्हें रिझाऊं,
हो गईं जोगन प्रीत में तुम्हारी।
कभी किसी पल मिल जाओ साजन,
जीवन बीते उस पल की याद में तुम्हारी
इस तरह तुम्हारे नाम से,
अपना नाम जोड़ लेती हूं।
कोई पुकारे तुम्हे,
और मैं मुड़कर देख लेती हूं।
जानती हूं नहीं मुमकिन तुम्हें पाना,
बस किताबों में तुम्हारा नाम,
अपने नाम से जोड़ लेती हूं।
नहीं दिखती कोई तरकीब,
हमारे एक हो जाने की।
ख्वाबों में मेरी लकीरों को,
तुम्हारी लकीरों से जोड़ लेती हूं।
मुझसे मत पूछो क्या हैं प्रेम,
नाम तुम्हारा ले बैठूंगी।
मुझसे मत पूछो सुख की परिभाषा,
ज़िक्र तुम्हारा कर बैठूंगी
मुझसे मत पूछो क्या हैं आशा,
स्वप्न तुम्हारा रच बैठूंगी।
मुझसे मत पूछो विरह वेदना,
जीवन अपनी तज बैठूंगी

प्यार पर हिंदी कविता, Poem For Love

रंग जैसे एहसास तेरे,
बिखरे ही सही पर पास है मेरे,
निश्चल प्रेम के रंगों से मैने है
खुद को रंग डाला।
मिले तुम्हे हर रंग में प्रेम
ईश्वर से बस है ये मांगा।
अपनी से थे तुम्हारे अंदाज़,
अपनी सी थी तुम्हारी बातें,
लगता था जैसे मेरी खामोशी को
मिल गई थी आवाज।
तुम्हारे आने से आ गया था
किसी से ना डरना,
जाते जाते सिखा गए तुम
मुझे खुद से लड़ना।
अगर कुछ पाना ही होता तो
हम धंधा करते जनाब
मगर हम आशिक हैं और
इश्क में सौदा हमें मंजूर नहीं।
काश प्यार की एक ऐसी दुनिया हो
जहां तेरे और मेरे अलावा कोई ना हो
काश यह समय जाए थम
साथ हो जब तुम और हम।
जब भी होगी बेशक 
इश्क की बारिश होगी
पता नहीं कब आपसे 
मुलाकात होगी
लेकिन जब भी होगी 
बेशक लाजवाब होगी।
कल रात एक हसीन ख्वाब बुना मैंने
पूरी दुनिया में सिर्फ तुझे ही चुना मैंने
देख कर इश्क तेरा और मेरा आसमान
ने फिर प्यार की बूंदों से नवाजा मुझे।
किसी एक की चाहत बनो
हर किसी की तमन्ना नहीं
जो मजा उस एक के इश्क में
वह नशा किसी और में नहीं।
वापस ले आया डाकिया मेरी चिट्ठी बोला
पता तो सही था मगर लोग बदल गए!
मुझे इश्क तेरे हर बात से हैं जैसे सूरज
को सुबह और चांद को इश्क रात से है!

Best Romantic Poem in Hindi

सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि भरोसा भी जरूरी
होता है जिंदगी भर साथ निभाने के लिए।
मेरी जुबान पर सिर्फ एक
ही फरियाद आती है
रात हो या सुबह हो,
सिर्फ आप की ही बात आती है!
अगर फुर्सत मिले तो जरा उनका
भी हाल पूछ लिया करो जिनके
सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो!
जिस दिन मुझे तेरा दीदार ना हो
वो दिन मेरा बेकार होता है।
रोते हैं वह लोग जो मोहब्बत
को दिल से निभाते हैं,
धोखा देने वाले तो दिल तोड़
कर अक्सर चैन से सो जाते हैं।

Hindi Kavita On Love

प्यार मैं अगर किसी के लिए आसू आ
जाए तो समझ लेना प्यार सच्चा हैं।
हा हा बहुत मतलबी है हम,
हर रोज तो तुम्हे खुदा से
मांगते हैं खुद के लिए।
सच्ची दोस्ती के रंग भी बड़े पक्के होते हैं
जिंदगी की तेज धूप में उड़ा नहीं करते!
हर एक गम हर एक खुशी
तुम्हारे साथ बाटनी है
क्योंकि अब हमे सारी जिंदगी
तुम्हारे साथ ही बितानी है।
बिन कहे तुम्हारे दिल की
हर एक बात बता दूंगा
तु बस एक इशारा कर दे मेरी जान
तुम्हारे लिए पूरी कायनात सजा दूंगा।
Hindi Poem For Love
Hindi Poem For Love

Romantic Prem Kavita Hindi

मुसाफिर हूं यार एक ऐसी राह का
जहां तेरे सिवा मतलब ही
नहीं किसी और चाह का।
इशारों से समझ लेना
तुम मेरे दिल की बात
शायद कभी ना कह पाऊं
मेरे दिल के जज्बात।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकती हूँ
तुझे मिले बिना तेरा हाल सुना सकती हूँ
है दम इतना मेरी मोहब्बत में तेरी आंखों का
आंसू अपनी आंखों से गिरा सकती हूँ।

New Love poems For Girlfriend in Hindi

चलो खो जाए एक दूजे में
कुछ इस कदर हम तुम
फिर कयामत भी आ जाए
तो हमें खबर ना हो।
एक मुस्कान सी आ जाती है चेहरे पर
जब वो कहती है की तुम सिर्फ मेरे हो!
उसके कांधे पर सर रखकर 
शामें गुजारी हैं मैने
सुकून क्या होता है मुझसे 
बेहतर कौन जानता है।
भीगना तो चाहते हैं मगर जो दोनों को
भीगा सके यह वह बरसात नहीं
साथ बैठे तो है हम मगर साथ
बैठने में जैसे अब वह बात नहीं।
आखिर कितनी दफा 
करू मैं इजहार तुमसे
हर लम्हा हो रहा है 
कुछ नया प्यार तुमसे!
अब वापस लौट जाने का
मेरा मन नहीं करता,
बैठो ना जरा और भर लो मुझे
बाहों में की तुमसे मेरा अब
मन नहीं भरता।
तुम्हारी आंखें सब बता देती है हमारे
लिए फिक्र भी और बेहिसाब प्यार भी।

Romantic Shayari >>


तो दोस्तों यह थी प्यार पर कविता – Love poems in Hindi। हमें उम्मीद है आपको यह कविताएं काफी अच्छी लगी होंगी। आप इन कविताओं को copy करके सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इसके अलावा इस पोस्ट को अपने मित्रों तथा बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के साथ भी शेयर करें।