550+ Two Line Love Shayari in Hindi | BEST रोमांटिक शायरी २ लाइन

  • Reading time:8 mins read

नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने प्यार की भावनाओं को संक्षिप्त और सीधे शब्दों में व्यक्त करना चाहते हैं, तो Two Line Love Shayari in Hindi (2025) (दो लाइन लव शायरी हिंदी में) आपके लिए परफेक्ट है।

यहाँ आपको मिलेंगे Romantic, Heart-touching और Emotional Short Shayari — जिन्हें आप WhatsApp, Instagram या Facebook पर शेयर कर सकते हैं अपने प्यार और जज़्बातों को व्यक्त करने के लिए।

हर शायरी केवल दो पंक्तियों में आपके दिल की भावनाओं को खूबसूरती से बयां करती है। इन Two Line Love Shayari in Hindi (दो लाइन लव शायरी हिंदी में) के जरिए अपने रिश्ते को और भी यादगार और रोमांटिक बनाएं। 💖✨

Two Line Love Shayari in Hindi

तेरी यादों में ही मैं खो जाता हूँ,
तेरी मुस्कान देखकर मैं जी उठता हूँ…💗
दिल मेरा सिर्फ़ तुझ पर आता है,
तेरी आवाज़ में ही दिल समाता है…🤍
तू मिली तो सब कुछ पाया,
तू नहीं तो सब अधूरा लगता है…💞
पता नहीं कितना प्यार हो गया हैं तुमसे
नाराज़ होने पर भी तुम्हारा ही याद आता हैं!
फर्क था हम दोनों की मोहब्बत
में मुझे उस से ही था और 
उसे मुझसे भी था.....!
2 Line Love Shayari in Hindi
प्यार करो तो कोई एक से करो
जिस से भी करो कोई नेक से करो।
तेरी हर बात मुझे भाती है,
तेरी हर नजर में दुनिया दिखती है…✨
प्यार का मतलब तुझसे है,
और मेरी हर दुआ में तू ही तू है…❤️
तेरी मुस्कान मेरी जिंदगी की रौशनी है,
तेरी खुशी मेरी सबसे बड़ी खुशी है…💗
जब मोहब्बत बेहिसाब है तो हिसाब किया दूं
और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूं।
hindi shayari 2 line love
हर सुबह तेरी यादों से शुरू होती है,
हर रात तेरे ख्यालों में खत्म होती है…🤍
तू पास हो तो सब आसान लगता है,
तेरा हाथ छूटे तो सब कठिन लगता है…💞
तुझसे मिलने की ख्वाहिश दिल में बसती है,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है…✨
तू मेरी धड़कन, तू मेरी पहचान,
तेरे बिना मैं हूं बस एक कहानी अधूरी…❤️
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है!
2 line shayari on love in hindi
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ है
कोई था मेरा जो मेरा हुआ हैं।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है
जब तुम से दिल की बाते होती है।
shayari 2 line for love
2 Line Shayari Love in Hindi with Couple
जाते जाते इश्क़ अपना
कैसा रंग दिखा गया
वो दूर रह कर भी मुझसे,
मुझे उसका बना गया।
किसी को चाहो तो इतना चाहो
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे!
मेरी खुशियों का पासवर्ड हो तुम,
दुबारा मत पूछना की मेरी कौन हो तुम!
two line shayari on love in hindi

2 Line Romantic Shayari

ज़िन्दगी तो हमारी भी शानदार थी,
मगर मोहब्बत ने बिच में शरारत कर दी!
क्या कहूँ मैं की कहने को शब्द नहीं मिल रहे,
चलो आज ख़ामोशी ही महेसुस कर लो!
romantic two line shayari hindi
चमन के फूल भी तुमको गुलाब कहते है,
एक हम ही नहीं सभी तुम्हे लाजवाब कहते है !
shayari 2 lines love
कितने अनमोल होते है ये यादों के रिश्तें भी,
कोई याद ना भी करे, चाहत फिर भी रहती है!
तुझको जितना भी मैंने भुलाया,
उतना ही ख्याल तेरा आया!
मैं वो हूँ जो कहता था की इश्क़ मे क्या रखा है,
आज कल एक हीर ने मुझे रांझा बना रखा है!
two line shayari love
तुम न जाने किस किस को अच्छे लगते हो,
मेरे लिए तो तुम बस मुझे अपने लगते हो!
एक महेबूब लापरवाह एक मोहब्बत बेपनाह,
दोनो काफी है सूकून बरबाद करने को!
तू मुझे मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ हैं की 
तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।
इश्क़ का ये पहला सबक होता है इश्क़
मे हुक्म नहीं होता हक़ होता हैं!
Tu Aaye Ya Na Aaye
Tera Intezar Rahega
Tujhse Hi Pyar Tha
Tujhse Hi Pyar Rahega
काश एक दिन ऐसा भी आये के
हम तेरी बाहों में समा जाए..!!
तू आये या न आये तेरा
इंतज़ार रहेगा..
तुझसे ही प्यार था
तुझसे ही प्यार रहेगा
तुम मेरे साथ रहो या ना रहो
पर मेरी दुआ में हमेशा रहोगी!
2 Line Shayari about Love in Hindi
अगर मै और तुम हम बन जाये
तोह ज़िन्दगी जीने मे बात बन जाये।

Short Two Line Love Shayari

वक़्त बुरा हो तोह मेहनत करना
वक़्त अच्छा हो तोह मदात करना!
Waqt Bura Ho toh Mehnat Karna
Waqt Acha Ho Toh Madad Karna
जो नहीं है वो एक ख़्वाब
है पर जो है वो लाजवाब है!
Jo Nahi Hai Wo Ek Khwab Hai
Par Jo Hai Wo Lajawab Hai
खूबसूरत सा वो एक पल था,
पर क्या करे वो मेरा कल था
khubsurat sa wo ek pal tha,
Par kya kare wo mera kal tha
खूबसूरत होते हैं वो लोग,
जो वक़्त आने पर वक्त देते हैं!
Khoobsurat hote hain wo log,
Jo waqt aane par waqt dete hai
न Dosti मिली न प्यार मिला हर
मोड़ पर एक मतलबी Yaar मिला।
Na dosti mili na pyaar mila
har mod pe ek matlabi yaar mila

Hindi Shayari 2 Line Love

Tow Line Shayari in Hindi for Status
भरोसा कोई एक तोड़ता है 
लेकिन नफरत सबसे हो जाते हैं!
फासला जब महसूस होने
लगे तो बना भी लेना चाहिए!
दूरियां ही मुकम्मल करती हैं इश्क़,
नजदीकियों में वो बात कहा!
कभी कभी लोग बेहतरीन की
तलाश में बेहतर को भी खो देते है।
Ek Khawab Haqeeqat Ho Jaye
Tera Sath Muyassar Ho Jaye
एक ख्वाब हकीकत हो जाए 
तेरा साथ मयस्सर हो जाए!
किसी को गुलाब देना इश्क़ नहीं
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ है।
2 Line Ishq Shayari in Hindi

Two Line Shayari on Love

इन गलियों इन रास्तों पर आना
अब ठीक नहीं तेरा मेरा छुप छुप
कर मिलना अब ठीक नहीं। 
जो शाम को तू ना मिले
वो शाम ढलती नहीं,
आदत सी बन गए है
आदत बदलती नहीं।
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे
नज़्मों-ग़ज़ल सी याद है हर इक बात तुम्हारी,
मेरी किताब में तेरे सिवा कुछ भी नहीं।

हिंदी में २ लाइन रोमांटिक लव शायरी

उसने पूछा की तोफे में किया चाहिए
में बोला एक हसीन मुलाकात
जो कभी खत्म ना हो!
इश्क़ को निभाना आना चाहिए,
हो तो हर किसी को हो जाता है
Ishq ko nibhana aana chayiye,
Ho toh har kisi ko ho jaata hai
कुछ बातें, कुछ राज़ बताने हैं
तुमसे, तुम पूछ लो ना यार
आकर नहीं कहा जायेगा ख़ुद से। 
रिश्ते वो ही हसीन होती है जिसमें खुद से 
ज्यादा एक दूसरे पर भरोसा होता है।
औरों से मुझे क्या लेना मुझे तो बस
तुम और सिर्फ तुम्हारा प्यार चाहिए!
बात नहीं होती मेरे से पर
यकीं कीजिये वो आज
भी मेरे लिए ख़ास है!
बात नहीं होती मेरे से पर यकीन 
कीजिये वो आज भी मेरे लिए ख़ास है!
तुमने कहां था हर शाम हाल पुछा करोगे,
बदल गये हो या तुम्हारे यहां शाम नहीं होती!!

Two Line Love Quotes in Hindi

बोलना पड़ जाए तो रिश्ता ही कैसा 
आपने तो खामोशी भी समझ जाते हैं!
Akele Khush Hai Pareshan
Na Kar Ishq Hai To Ishq
Kar Ehsaan Na Kar
अकेला खुश हूं परेशान न कर इश्क है 
तो इश्क़ कर एहसान न कर..!
तुम लौट कर आने की तकलीफ ना करना
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते।
अगर नियत अच्छी हो तो गलत रास्ते भी
सही मंज़िल तक ले जाती हैं!
तुम एक तरफा प्यार की बात करते हो 
एकतरफा दोस्ती भी निभाई है मैंने!
तुमसे प्यार पाने की उम्मीद
कभी की ही नहीं मैंने,
बस बातें रोज़ होती रहे,
इतना काफ़ी है।

Two Line Shayari for Girlfriend

एक फूल देना मोहब्बत नहीं,
बल्कि ज़िन्दगी भर फूलों की
तरह रखना मोहब्बत है
कुछ बातें होती हैं जो बोलनी पड़ती हैं
और कुछ बातें इशारों में हो जाती हैं!
किस्मत का भी रंग हजार है जो मिल
नहीं सकता बस उसी का इंतज़ार है
जिनका इरादा हो साथ चलने का
वो बहाने नहीं रास्ते ढूंढते हैं…!!
मैं अकेला हूं तन्हा नहीं तेरी
यादों का साथ मेरे साथ है!
किस किस से वफ़ा के
वादे कर रखे हैं तूने,
हर रोज़ एक नया शख्स
मुझसे तेरा नाम पूछता है
जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो 
अन्दर ही अन्दर फ़िक्र बहुत करते है।
भूल नहीं सकते हम वो दिन जब
आपने हमसे पहली बार बात की थी
वक़्त मेरा हो या ना हो
मगर मै हर वक्त तेरा रहूंगा
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला 
हमको तो बस एक बेवफा यार मिला।
न दोस्ती बडी न प्यार बड़ा
जो उसे निभा दे वो इंसान बड़ा!

Sad Love Shayari 2 Line Hindi

इनकार करते करते इकरार कर बैठे
हम तो बेवफा से प्यार कर बैठे।
दिखावा करने से मोहब्बत
नहीं बढ़ती, मोहब्बत तो वो
भी करते है जो इजहार नहीं करते।
सबका प्यार सबके पास है और एक
मेरा प्यार है जो मुझसे बहुत दूर है!
बहुत कुछ बदल गया ज़िन्दगी में,
बस तुम्हें देखने की आदत आज भी वही हैं!
शायरी समझते हो जिसे तुम सब 
वो मेरी अधूरी शिकायत है!

Best Love Shayari >>


Conclusion:

सच्चा प्यार केवल महसूस करने के लिए नहीं, बल्कि उसे दिल से व्यक्त करने के लिए भी है। इन Two Line Love Shayari in Hindi (दो लाइन लव शायरी हिंदी में) के माध्यम से आप अपने पार्टनर के साथ अपने प्यार को और भी खास, यादगार और दिल को छू जाने वाला बना सकते हैं। 💘✨