In this post, we present some best educational thoughts in hindi medium for students. educational quotes are the best way to learn life lessons from great people. That is why we mention some best hindi education thoughts that you can read and apply in your life. If you like this famous education quotes thoughts in hindi language then forward this post to your friend.
जीवन में कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षा का मेहतयो सबसे ज़्यादा होता है। अछि शिक्षा कोई भी इंसान को महान बना सकता है। इस पोस्ट पर शिक्षा पर कुछ अनमोल विचार पेश किये है जिसे हर विद्यार्थी को एक बार जरूर पड़ना चाहिए।
Educational Quotes in Hindi
शिक्षा कही से भी प्राप्त किया जा सकता है
लेकिन संस्कार हमेशा घर से ही मिलता हैं।
ज्ञान किसी भी दौलत या
समृद्धि को बढ़ा सकता है।
शिक्षा का मूल उद्देश्य दर्पणों को अवसर की खिडकियों में बदलना है!
सीखना कभी बंद न करें क्योंकि
जीवन कभी भी सीखना बंद नहीं करता है।
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है;
शिक्षा ही जीवन है।
अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षक है
जब तक जीवन है सीखते रहो।
शिक्षा पर अनमोल विचार
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो
और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो।
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो
और सम्मान चाहिए तो पवित्र बनो!
जब तक जीवन है सीखते रहो,
क्योंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है!
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है
जिसे आप दुनिया को बदलने के
लिए उपयोग कर सकते हैं।
स्वामी विवेकानंद शिक्षा पर विचार >>
शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है,
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन
पर यी प्रभाव डालते हैं जिससे
वह अपने जीवन में सफल होते हैं।
Educational Thoughts in Hindi
शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की
जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के
द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए।
बुद्धिमता की पुस्तक में पहला अध्याय इमानदारी होता है!
शिक्षा एक ऐसा खजाना है जो अपने
मालिक को कभी नहीं छोड़ सकता !
प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय, ना किसी से अपेक्षा, ना किसी की उपेक्षा!
शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के मूल मंत्र है शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी, और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे।
Hindi Quotes For Education
शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो कभी
आपको किसी के सामने झुकने नहीं देती।
ज्ञान से शब्द समझ में आता हैं
और अनुभव से अर्थ..!
औपचारिक शिक्षा आपके जीवन यापन के लिए काफी है लेकिन आत्म शिक्षा आपको भाग्यवान बनाती है!
“शिक्षा का मकसद कौशल और विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान बनाना है, शिक्षकों द्वारा प्रबुद्ध मनुष्य बनाये जा सकते हैं।"
Educational Status in Hindi
“किसी विद्यार्थी की सबसे जरूरी
विशेषताओं में से एक है प्रश्न पूछना
इसलिए विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये।"
जिंदगी और समय विश्व के दो
सबसे बड़े शिक्षक हैं।
जिंदगी हमें समय का सही
उपयोग करना सिखाती है,
जबकि समय हमें जिंदगी
की उपयोगिता बताता है।
Read > Swami Vivekananda Quotes
"पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता,
एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान,
ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम
रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं।"
"जीवन का रहस्य भोग में नहीं
अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है।"
"जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सकें,
मनुष्य बन सकें, चरित्र गठन कर सकें,
और विचारों का सामंजस्य कर सकें।
वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है।"
Best Hindi Quotes on Education
बीते हुए कल का अफसोस,
और आने वाले कल की चिंता,
दो ऐसे चोर हैं, जो हमारे आज की
खूबसूरती को चुरा लेते हैं।
ज़िन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश
मत करो स्वयं अच्छे बन जाओ
आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश पूरी हो जाए !
लगातार अच्छे विचार करते रहे,
बुरे विचारो को मन से निकालने का,
यही एक उपाय हैं ।
गलत दिशा में भटकता हुआ मन
शत्रु से भी अधिक खतरनाक होता है!
इत्र, मित्र, चित्र और चरित्र किसी की पहचान के मोहताज नहीं, ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं!
अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दे,
तो जितने वाला भी जीत की
खुशी खो देता है।
बुराइयों से दूर रहने के लिए,
अच्छाई की विकास कीजिए और
अपने मन को अच्छे विचारों से भर लीजिए!
Life Educational Hindi Quotes
जीबन उसी का मस्त है जो
स्वयं के कार्य में व्यस्त हैं
परेशान वही है जो
दूसरों की खुशियों में त्रस्त है!
जरूरतों के मुताबिक जिंदगी जिओ ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं, क्योंकि जरुरतें तो फकीरों की भी पूरी हो जाती हैं लेकिन ख्वाहिशें बादशाहों की भी पूरी नहीं होती!
अहंकार सत्य को स्वीकार नहीं करता है और
सत्य को जानने वाला कभी अहंकार नहीं करता है!
सफल हो कर हमे दुनिया जानती है और
असफल हो कर हम दुनिया को जान जाते हैं।
संसार में ऐसी कोई भी
समस्या नहीं है जो
आपके मन की शक्ति से
अधिक शक्तिशाली हो!
एजुकेशनल कोट्स हिंदी में
मनुष्य का अहंकार और मोह ही
उसे बर्बाद कर देता है उसे
किसी शत्रु की जरूरत नहीं पड़ती।
आनंद बस मन की एक स्थिति है
जिसका बाहरी दुनिया से कोई नाता नहीं है।
समय और भाग्य दोनों परिवर्तनशील है इन पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए!
जीवन की एक बड़ी उपलब्धि है अपनी गलतियों को जान लेना।
दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार चमकता है अपनी इच्छा के अनुसार नहीं!
प्रशंसा में छुपा झूठ और
आलोचना में छुपा सच,
जिसने जान लिया,
समझो उसने अच्छे और बुरे
को पहचान लिया!
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो
और जो बुरा लगे उसका त्याग
फिर चाहे वो विचार हो
कर्म हो या मनुष्य।
Inspirational Hindi Thoughts on Education
कोई आपको ना समझे,
तो टेंशन मत लेना क्योकि
अच्छे लोग, और अच्छी किताबे
हर किसी को समझ नही आती!
मेहनत वो सुनहरी चाबी है जो बंद
भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है!
अच्छे कर्म करके उसे भूल जाना
एक महान व्यक्ति की पहचान है।
अपने मन को जीतना
हज़ारो युद्धों को जीतने से अच्छा है,
इसमें हमेशा तुम्हारी ही जीत है
जो तुमसे कोई नहीं ले सकता।
जितना अधिक मैं जीता हूँ,
उतना अधिक मैं सीखता हूँ
जितना अधिक मैं सीखता हूँ उतना अधिक
एहसास होता है कि मैं कितना कम जानता हूँ।
मन को स्वच्छ रखो, इतना स्वच्छ बनो कि
हर कोई तुम्हारी तरह पवित्र बनना चाहे।
अंहकार और संस्कार में यह फर्क हैं
अहंकार दूसरो को झुकाकर खुश होता हैं
और संस्कार स्वयं झुककर खुश होता है!
हर सुबह इस यकीन के साथ उठो, की मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा!
हर बात का जवाब देने बैठ जाएंगे
तो कभी लाजवाब नहीं बन पाएँगे।
आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु हैं और
कठिन परिश्रम मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र।
सोच भले ही नए रखो मगर
संस्कार हमेशा पुराने होने चहिये।
उम्मीद की किरण कितनी
भी छोटी क्यों ना हो,
पर निराशा से बेहतर होती है!
जिस दिन आपके सामने कोई
समस्या ना आये आप सुनिश्चित हो
सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
शिक्षा पर मोटिवेशनल विचार
"शिक्षा दुनिया में सबसे
ज्यादा शक्तिशाली होती है।"
"हमें बेहतर से और बेहतरीन शिक्षा के बिना नहीं बन सकते।"
"इंसान की सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा है।"
"हमें अपने समाज को और बेहतर बनाने
के लिए शिक्षा सबसे जरुरी चीज है।"
“अगर आप पहली बार कोई कार्य करते हुए Fail हो जाओ तोह निराश मत होना क्युकी मेरे हिसाब से Fail का मतलब हैं First Attempt in Learning"
दुनिया में सबसे खुशी का एहसास
तब होता है जब आप एक लक्ष्य निर्धारित
करे और उस लक्ष्य को प्राप्त करले।
लोगों को भरपूर सम्मान दीजिये इसलिए
नहीं कि उनका अधिकार है बल्कि
इसलिए कि आप में संस्कार है!
भगवान् केवल उन्ही की मदद करता है
जो कड़ी मेहनत करते हैं
ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है।
शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।“
आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा।
औपचारिक शिक्षा आपका जीवन बना देगी और आधुनिक शिक्षा आपका भाग्य बना देगी।
हम जितना अध्ययन करते हैं, उतना ही हमें अपने अज्ञान का आभास होता है।, …
पौधों को उगाने के प्रति प्रेरित करना चाहिए।
अगर आपको लगता है कि शिक्षा महँगी है, तो अज्ञान आजमा कर देखें।
हमेशा अपनी बात कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो,
ताकि जवाब भीं खूबसूरत सुन सको।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
Hope You Like This Amazing Hindi Educational Thought, Then Share The Educational Thoughts On Your Whatsapp Status Or As Fb Post. So That Your Friends Also Read These Meaningful Hindi Educational Quotes. Also If You Like To Read More Quotes On Education Like Shiksha Par Vichar, And Motivational Quotes Then Visit Our Last Pots Where We Publish All Types Of Educational Hindi Thoughts And Quotes.