450+ Good Morning Quotes in Hindi | सुप्रभात सुविचार हिंदी

You are currently viewing 450+ Good Morning Quotes in Hindi | सुप्रभात सुविचार हिंदी
Good Morning Quotes & Wishes in Hindi

Good Morning in Hindi – अगर आप अपने दोस्तों और प्रियजन को बेहतरीन सुप्रभात कोट्स (Good Morning Quotes in Hindi) साझा कर उनकी सुबह की शुरुआत एक सकारात्मक सोच के साथ करबाना चाहते हो, तो इस पोस्ट पर मौजूद कुछ असाधारण Hindi Good Morning Quotes संग्रह से कुछ गुड मॉर्निंग कोट्स कॉपी करके सुप्रभात शुभकामनाएं SMS के रूप में शेयर कर सकते हो। इसके अलावा सुप्रभात गुड मॉर्निंग कोट्स और सुविचार पढ़ना एक अच्छा जरिए हैं सुबह सुबह अपने आप में सकारात्मक सोच का संचार करने का।

इसलिए इस पोस्ट पर हमने हर तरह की मॉर्निंग कोट्स जैसे की – Motivational Morning Quotes Hindi, Suprabhat Suvichar, Hindi Good Morning Wishes, Good Morning Status, Best Good Morning in Hindi images अदि हमें उम्मीद है आपको ये सुप्रभात उद्धरण और शुभकामनाएं की सर्वसेस्ट संग्रह बेहद पसद आएगा।

Good Morning Quotes In Hindi

जब भी जिंदगी रुलाये
समझना गुनाह माफ़ हो गये,
और जब भी जिंदगी हँसाये
समझना दुआ कुबूल हो गयी!
Good Morning Quotes in Hindi
Good Morning Quotes Hindi

Good Morning Wishes Quotes in Hindi

फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दो आपसे मिलने
आज फिर एक नया सवेरा आया है।
Best Status Good Morning In Hindi
Good Morning Status in Hindi

Good Morning Quotes Hindi, सुप्रभात सुविचार

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो
इंसान होता है, जो दूसरों को अपनी
मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं!
अनुमान गलत हो सकता है पर
अनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे मन की
कल्पना है और अनुभव हमारे
जीवन की सीख है..!
Inspirational Good Morning Quotes Hindi
Good Morning Quotes in Hindi

Hindi Good Morning Wishes

आत्मा भी अंदर है परमात्मा भी
अंदर है और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।
Suprabhat Suvichar Hindi Mein
Suprabhat Suvichar Morning Quotes
हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुज़ारा कीजिए
Hindi Good Morning Quotes For Lover
Hindi Good Morning Love Quotes

Hindi Good Morning Quotes

सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,
प्यारी नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब याद किसी की आती है हमें,
तो उसे अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
छोटे छोटे अल्फ़ाज़ भी रिश्तों को 
बनाए रखते हैं। जरा सा वक्त निकालकर 
Good Morning लिख दिया करो।
Best Good Morning Quotes Hindi For Status
Best Good Morning Quotes Hindi
कठिन परिस्थितियों में
संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य
संपत्ति विकसित होती है,
जिसका नाम है-"आत्मबल"।
Good morning
━━━━✧❂✧━━━━
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है!
GOOD MORNING🌹
Good Morning Wishes In Hindi
Hindi Good Morning Wishes
जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही
भगवान से करीब रहोगे, क्यूंकि सदैव
पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !
🌹सुप्रभात आपकी दिन शुभ हो🌹
Suprabhat Quotes For Status
Suprabhat Quotes
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,
लेकिन मंजिल तक तो कर्म 
ही पहुँचाता है!
सुप्रभात! जय श्री कृष्णा।

Suprabhat Suvichar in Hindi

ताकत बढ़ती है जब हम हिम्मत करते हैं,
एकता बढ़ती है जब हम एकजुट होते हैं,
प्यार बढ़ता है जब हम साझा करते हैं,
और रिश्ते बढ़ते है जब हम परवाह करते है!
इसी सकारात्मक सोच के साथ आपको
कहते हैं गुड मॉर्निंग!
जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए
“लक्ष्य” मिले या "अनुभव"
दोनों ही अमूल्य है!
Suprabhat Suvichar in Hindi
Suprabhat Suvichar
जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब
सकारात्मक हो तो जिंदगी अपने
आप सकारात्मक हो जाती है।
Inspiring Good Morning Quotes in Hindi
Morning Quotes in Hindi
उम्मीद से भरी सुबह में आपका स्वागत है
ईश्वर आपको सदा खुश और स्वस्थ रखें!
आपका दिन शुभ हो! सुप्रभात
प्रतिदिन की गई छोटी सी
कोशिश एक दिन बड़ा
परिणाम लाती है! गुड मॉर्निंग!
Motivational Suprabhat Suvichar Hindi For Status
Suprabhat Suvichar

सुप्रभात सुविचार हिंदी

कोशिश करो कि जिंदगी का हर
लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि
जिंदगी नहीं रहती मगर अच्छी यादें
हमेशा जिंदा रहती हैं!
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।
मुस्कुराहट ही हमे जिन्दगी
जीने का अहसास दिलाती है!
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको!
Good Morning Have A Nice Day!!
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि जो
कुछ भी हमारे पास है वो ही सबसे अच्छा है!

HD Good Morning Quotes Images

ये मत पूछना की जिंदगी खुशी कब देती है
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें
जिंदगी सब कुछ देती है! गुड मॉर्निंग!
Good Morning Quotes Images
Good Morning Quotes

Motivation Good Morning Quotes Hindi

आजमाती है जिंदगी उसी को,
जो कठिन रास्तों पर चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है,
जो मेहनत से कभी घबराते नहीं।
Motivational Good Morning Quotes Hindi
Inspirational Good Morning Quote
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें
गहराई से निभाइये "लाजवाब मोती"
कभी किनारों पे नहीं मिलते!
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी
फूलों की तरह महके ये जिंदगी
तुम्हारी मुझे क्या और चाहिए
जिंदगी में बस कभी खत्म न हो
ये दोस्ती हमारी! सुप्रभात!
हर सुबह तेरे और करीब ले आती है
क्यूं जिंदगी तेरे एहसास से,
इतनी महकती है! Gd Morning Dear!

Best Good Morning Wishes In Hindi

वक्त और हालात हमेशा
बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और
सच्चे दोस्त कभी नही बदलते!
प्यार वो जो जज़्बात को समझे
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे
मिल तो जाते हैं सब अपना कहने वाले
पर अपना वो जो बिना कहे
हर बात को समझे! Good Morning!
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही..
कभी खुशी कभी गम है!
गुड मॉर्निंग खुल के जियो!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियां आपके पास हो!
बेवजह ही सही याद कर लिया करो
हमें तो आदत है आपको रोज याद
करने की कभी आप भी कर लिया करो!
Good Morning Ji आपका दिन शुभ हो!
Good Morning Suprabhat Suvichar
Good Morning Wishes in Hindi

Good Morning Suprabhat Suvichar

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
गुड मॉर्निंग! दोस्त
प्यार मे जुदाई भी होती है
प्यार मे बेवफाई भी होती है
थाम के देख मेरा हाथ,
पता चलेगा प्यार मे सच्चाई
भी होती है! गुड मॉर्निंग!
सभी का सम्मान करना
बहुत अच्छी बात है,
पर आत्मसम्मान के साथ
जीना खुद की पहचान है।
इन फूलों की तरह आपके जीवन की
महक कभी कम ना हो!
स्वस्थ रहें, मस्त रहें!
आपके जीवन की खुशी आपके
विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
इसलिए सकारात्मक सोचें और खुश रहें।
गुड मॉर्निंग! दोस्त आपका दिन शुभ हो।
एक Rose उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
जैसे की आप Good Morning
Good Morning Quotes in Hindi with Rose
Good Morning Quotes in Hindi

Good morning Suvichar for WhatsApp

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा
है पर उससे भी जरूरी है
असफलता से सीख लेना!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए..
सारी खुशियां आपके पास हो!
रिश्ते प्यार और मित्रता
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है
जहा पर इन्हे आदर मिलता है,
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है!
क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था।
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा।।
🌹सुप्रभात!🌹
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये प्रकृति का उपहार है!
डाली पर चिड़िया कब से चहचहा रही हैं,
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं!
कब तक इंतज़ार करागे हमारे मैसेज का,
ये प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है!
सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं।

Inspirational Good Morning Suvichar

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
आज सुबह का प्यारा सा
गुलाब 🌹आपके लिए...💤!
जिसको याद करने से होठों पे
मुस्कराहट आ जाये..
ऐसा एक खूबसूरत ख़याल हो तुम!
Beautiful Good Morning Shayari For Love
Beautiful Good Morning Shayari
तुम हमें याद करो या न करो हमें तो
आदत है हर सुबह तुम्हें याद करने की।
आपकी हर सुबह इन फूलों सी
खिल खिलाती और मुस्कुराती रहे।
गुड मॉर्निंग 🌷🌹🌄
Good Morning Status in Hindi
Good Morning Status
कुछ लोग हमारे लिए इतने
स्पेशल होते है कि उन्हे याद भी
करो तो चहेरे पर स्माइल आ
जाती है जैसे कि आप!
गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ हो।
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देख कर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए !
Hindi Good Morning Quotes For Love
Hindi Good Morning Quotes
याद वही करते है जो आपको
अपना समझते है, जैसे कि हम
Good Morning 💐🌹

Good Morning Thoughts In Hindi

पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ!
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी
मुस्कान के साथ… Good Morning!
Suprabhat Quotes For Status
Suprabhat Quotes Status

Inspirational Good Morning Suvichar

हर एक सुबह ईश्वर का दिया हुआ सबसे
अनमोल उपहार है जिसको हमें खुद को
बेहतर और लोगों की भलाई उपयोग
करना चाहिए! गुड मॉर्निंग जी!
उस दिन हमारी सारी परेशानियां खत्म हो
जायेंगी जिस दिन हमें यकीन हो जायेगा कि
हमारा सारा काम ईश्वर की मर्जी से होता है।
दूसरों ने हमारे लिए क्या किया,
इससे अधिक महत्वपूर्ण होता है
हमने दूसरों के लिए क्या किया।
जो रास्ता भगवान हमारे लिए
खोलता है उसे कोई भी बंद नही कर
सकता इसलिए मुश्किल और बुरे
समय में खुद पर विश्वास बनाये रखे!

बेहतरीन गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

हमेशा धैर्य रखना चाहिए।
जब अच्छा वक्त हमेशा नहीं रह सकता,
तो बुरा वक्त हमेशा कैसे रह सकता है!
"अंहकार" और "संस्कार" में फर्क है"
अंहकार" दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
"संस्कार" स्वयं झुककर ख़ुश होता है!
Good Morning Have A Nice Day
हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने
लिए तो कभी अपनों के लिए!
ये फूल उनके लिए
जो मेरे लिए बेहद खाश है
और वो कोई और नहीं,
सिर्फ आप हे!
विश्वास जीवन का सबसे बड़ा
खजाना है, क्योकि उसके बगैर
ना तो प्रेम संभव है, ना तो प्रार्थना !

Beautiful Good Morning Shayari

जब कोई आप को अपना समय देता है,
तौ याद रहे कि वह अपने जीवन की
सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा है!
ना जताना जरुरी है, ना बताना जरूरी है
सिर्फ रिश्तों को दिल से निभाना जरुरी है!
सुना है... अच्छे लोगो को
याद करने से, दिन अच्छा गुजरता है
तो मैने आपको याद कर लिया!
माना की आपसे रोज मुलाकात
नहीं होती, आमने-सामने कभी बात
नहीं होती, मगर हर सुबह आपको
दिल से याद कर लेते है, उसके बिना
हमारे दिन की, शुरुआत नहीं होती!
खुद को खुद ही खुश रखें....
ये जिम्मेदारी किसी और को ना दें!
मुश्किलों का आना जिंदगी का
हिस्सा है, उसमें से हंसकर निकल
आना जीने की कला है।
चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये
मतलब नहीं की जीवन में संघर्ष नहीं है
बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है!
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
GOOD MORNING🌺

Good Morning Messages For Friends

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
GOOD MORNING!
Hindi Good Morning Quotes For Friends
अर्ज किया है, चाय के कप से
उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
Very Good Morning…
“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish” “
आ जाती है” “Good Morning” “
Have A Nice Day”🌷
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।
Good Morning Motivational Quotes Hindi
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई.
सुप्रभात !🌸🌷
एक ताजगी एक अहसास एक खूबसूरती,
एक आस एक आस्था एक विश्वास यही है
एक अच्छे दिन की शुरुआत।
Good Morning Wishes Quotes Hindi

Read >> Good Morning Message

दिल का रिश्ता हैं तभी तो शुभा होती ही
पहला खयाल आपका आता हैं।
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो।
चाँदनी रात अलविदा कह रही है
थोड़ी सी हवा दस्तके दे रही है
उठकर देखो नजारों को जरा
प्यारी सी सुबह आपको
Good Morning कह रही है!

Good Morning Quotes In Hindi Download

आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये,
आप का हर पल शादाब हो जाये,
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें,
आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाये।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो 🌹
Suprabhat Suvichar Hindi Mein
मेरे लिए आप बहुत अनमोल हो
इसलिए अपना ख्याल रखना !
Good Morning आप हमेशा खुश रहे।
उम्मीद से भरी एक नई सुबह में
आपका स्वागत है..
आपका दिन मंगलमय हो!
फूल खुशबू के लिए
प्यार निभाने के लिए
और हमारा ये मेसेज
आपको Good Morning कहने के लिए!
रहे दूरियां तो क्या हुआ याद
नजरों से नहीं दिल से किया जाता है!
Good Morning ji कैसे हो आप?
कल कि फिक्र मत करो,
जिस रब ने आज तक संभाला हैं,
वह आगे भी संभाल लेगा!

Best Suprabhat Suvichar in Hindi

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ
शर्तें लेकर आती है,
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ
तज़ुर्बे देकर जाती है। सुप्रभात!
मंजिल मिले ना मिले ये तो
मुकद्दर की बात है; हम कोशिश
भी ना करें ये तो गलत बात है।
सुप्रभात!🌹
ईश्वर वह नहीं देता जो आपको
अच्छा लगता है, ईश्वर वह देता है
जो आपके लिए अच्छा होता है। सुप्रभात!
जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सुप्रभात! Good Morning Ji1
Good Morning SMS In Hindi With Quotes

शुभ प्रभात सुविचार हिंदी Download

मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो
तुम इसीलिए मेरे लिए सबसे खास हो तुम!
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो!
तोहफा नही भेज सकते इसीलिए
दुआए भेज रहे है.. खुद नही आ सकते
इसीलिए महकती हवाए भेज रहें है।
Good Morning Have a Good Day
खिलखिलाती सुबह
ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने
आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना 
सब अधूरा है। ।शुभ प्रभात।
Good Morning Wishes Image
सारे संसार की खुशियां आपकी झोली में
आ जाए इसी शुभकामना सहित सुबह का
नमस्कार। आपका दिन शुभ हो गुड मॉर्निंग!
मुलाकात चाहे जब भी हो, लेकिन
अपनेपन का एहसास हर रोज होना चाहिए।

Good Morning Quotes in Hindi Text

हमेशा मुस्कराते रहिए कभी अपने
लिए तो कभी अपनों के लिए,
Wish You Very Good Morning!
इन फूलों की तरह आपके जीवन
की महक कभी कम ना हो!
!स्वस्थ रहें, मस्त रहें!
जो था अच्छा था जो है बेहतर है
जो मिलेगा बेहतरीन मिलेगा
खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है।
Good Morning
एक खूबसूरत दिन जो आपकी
उम्मीद और आपके विश्वास को
बनाए रखें और आपके जीवन में
खुशियां भर दे ईश्वर आपके
सारे सपने पूरे करें। सुप्रभात।
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे
खूबसूरत सुबह होती है, जो आपके
पूरे दिन को खूबसूरत बनाये रखती है!
आप अच्छे मन से जो पाना चाहते हैं
वह आपको जरूर मिलेगा बस थोड़ा
धैर्य रखना होगा। गुड मॉर्निंग।
जहां सूर्य की किरण हो वहीं
प्रकाश होता है और जहां प्रेम की
भाषा हो वहीं परिवार होता है!

Best Hindi Suprabhat Quotes For Status

उम्मीद से भरी एक नई सुबह में
आपका स्वागत है!सुप्रभात🌷
सभी अनुभवों का स्वागत कीजिये
पता नहीं कौन सा अनुभव आपकी
जिंदगी बदल दे.... गुड मॉर्निंग🌷
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की
जब भी निकलती हैं तो सभी अन्धकारों
को मिटा देती हैं! Suprabhat
नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
सुप्रभात 🌸
आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए
उठें हैं वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते।
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
सुप्रभात
हर दिन की शुरुआत हो
मेरा प्यार मेरे साथ हो,
आपके हाथ में मेरा हाथ हो,
और मेरी हर सुबह आपके साथ हो।
सुप्रभात। GOOD MORNING
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ ना चाहूँ कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती है।
सुप्रभात🌸🌹🌷
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे ।
शुभ प्रभात।🌸🌷🌹

Suprabhat Suvichar in Hindi

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियां आज कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो।
Inspirational Good Morning Quotes Hindi
सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात 🌸🌷🌹🌹
ऐ सुबह तुम जब भी आना
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक एक पल हमेशा
आपके साथ हो; दुआ हमेशा निकलती है
दिल से आपके लिए; हज़ारों खुशियों का
खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात 🌸🌹
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
। सुप्रभात। Good Morning Ji..
प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद;
रात के कुछ सपनों के साथ;
सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ;
आपको प्यार भरा सुप्रभात।

Beautiful Good Morning SMS In Hindi

जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो 🌸
Raat aati hai sitare lekar
Nind aati hai sapne lekar,
Humari dua hai Aaj ki..
Subah aaye aapke liye
Bahut sari khushiyan Lekar
Good morning ji 🌸🌷
Badalo se Suraj nikal aya hai,
Asman me naya Rang chaya hai,
Ab tak aap so to Nahi rahe,
Mera sms aapko “GOOD MORNING”
kehne aya hai.🌷
अलार्म से हम नहीं जागते ~
हमारी जिम्मेदारियां हमें जगाती हैं।
दुआ हमेशा निकलती है इस
दिल से आपके लिए,
ढेर सारी खुशियों का खजाना
आपको हर रोज़ मिले!
Good Morning
Good morning
हर दिन कुछ केहता है,
हर दिन कुछ बताता है,
इस नये दिन में आपको वो सब मिले,
जो हर कोई नहीं पाता है।

Loving Good Morning Quotes in Hindi

जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देख कर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है।
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो।
Subah Ka Mausam Aur Aapki
Yad, Halki Si Thandak Aur
Chai Ki Pyas, Yaaro Ki
Yari Aur Yaari Ki Mithas,
Shuru Kijiye Apna Din Meri
Gud Morning Ke Sath.
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है;
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही
नहीं है; आजकल खुद अपनी
याद दिलानी पड़ती है।
Good Morning Ji
"जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो
आसानी से नहीं मिलता।"
हर खुशी को खुशी मत समझो,
हर गम को गम मत समझो,
अगर इस दुनिया में जीना है,
खुद को किसी से कम मत समझो।

गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी SMS

कंजूसों की जिंदगी क्या जीना,
कभी हमारी तरह भी जिया करो,
रोज मेरे SMS पढ़ कर शरम नहीं आती,
कभी खुद भी SMS किया करो!
दिन की शुरुआत अच्छी हो तो
अंत भी खूबसूरत होता है इसलिए
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
अपने दिन का आगाज़ करो।
गुड मॉर्निंग जी आपकी दिन शुभ हो!
ये दिन तुम्हारे लिए वो खूबसूरत लम्हे
लेकर आए जो तुम्हारे दामन को
खुशियों से भर दें। तुम्हें अच्छे लोगों
का साथ नसीब हो ।गुड मॉर्निंग!
न कॉफी के संग न चाय के साथ
बस मेरे साथ होती है एक खूबसूरत
दिन की शुरुआत। 🌺🌺
आप के लिए प्यारी सुबह प्रिय।
उठो और खिड़की खोलकर देखो
सूरज की किरणें खुद तुम्हें गुड मॉर्निंग
कहने आई हैं। ये दिन तुम्हारे
लिए नई खुशियां लेकर आए।
ढल जाती है हर चीज़ अपने एक
तय वक्त पे, रिश्ता, प्रेम और एक
दोस्ती है जो कभी बूढी नहीं होती!
सिर्फ आसमान छूना ही कामयाबी नही है,
कामयाबी तो वो है, जो आसमान छु
ले और पैर जमीन पर हो!

Good Morning Quotes Hindi Text

ईश्वर से कुछ मागने पर न मिले तो
नाराज न होना। क्योकि, ईश्वर वह नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है, बल्कि
वह देता जो आपके लिए अच्छा होता है!
तुम्हारी जिंदगी के हर लम्हे में
शहद की मिठास हो। तुम्हारा दिन
खूबसूरत और खुशियों से भरा हो।
सुप्रभात! आपका दिन शुभ हो!
अपनी मंजिल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्योंकि आपके मंजिल की अहमियत
जितनी आप जानते हो
उतनी और कोई नहीं जानता ।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
जीवन में दुनिया को नहीं,
अपने आप को बदलो,
क्योकिं आपके बदलते ही,
दुनिया अपने आप बदल जाएगी।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें
जो आपको सुबह
बिस्तर से उठने पर मजबूर करदे।
सुप्रभातम् 🌷
जिंदगी को आसान नहीं
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है
सही समय कभी नहीं आता है
हर वक्त सही होता है कोई भी काम
शुरुवात करने के लिए!
सुप्रभातम्!

Good Morning Images >>


Hope You Like This Best Hindi Good Morning Quotes Collection. Share This Beautiful Good Morning Shayari Quotes With Your Friends Or Loved Ones To Make Their Morning More Beautiful & Colorful. Also, You Can Read This Suprabhat Suvichar Quotes To Feel Motivation in The Morning. Thank You So Much For Reading This Post on Good Morning Quotes Hindi, Now If You Want To Raed Some Different Morning Quotes or Status Then Vist Our Latest Post Where We Publish Some Amazing Good Morning Images & Shayari.