Share these best good night messages in hindi to your friend or loved ones. Here in this post, we present the best collection of shubh ratri sms that you can easily copy or download these hindi good night messages pictures to share with your loved ones and friends.
दिन भर व्यस्त होने के कारण कभी कभी हमें अपने प्रियजनों के साथ बात करने का मौका नहीं मिल पाता लेकिन अगर आप चाहे तो शुभ रात्रि संदेश (Good Night Hindi Message) भेज कर अपने दोस्तों अथवा प्रियजनों के साथ बाते करना शुरू कर सकते है। इसके अलावा गुड नाईट मेसेज साझा करने से अपने परिजनों और दोस्तों के साथ रिश्तों में गहराई बढ़ती है क्योंकि जब भी कोई गुड नाईट मैसेज प्राप्त करता है तब वो इंसान सोचता है कोई तो है उसे याद करने वाला।
Best Good Night Message in Hindi
प्यारी-प्यारी रात है तारो की बारात है, हवा थोडी कुल है मौसम भी अनुकूल है, लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाईट है! Good Night डिअर!शुभ रात्रि!
Pyari pyari raat hai
Taaron ki baraat hain,
Hava thodi cool hai
Mausam bhi anukool hai,
Lovely-Lovely night hai
Bas Kehna Good Night Hai!
दिन पे अँधेरा छा गया चाँद तारो के साथ आ गया रात का ये माहोल सभी को सुला गया और आप अभी सोये नही इसलिए मेरा SMS आपको GOOD NIGHT कहने को आ गया।
Best Hindi Good Night Messages
सितारे चाहते हैं कि रात आये
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये,
सितारों सी चमक तो नहीं हम में
हम क्या करें कि आपको हमारी
याद आये। शुभ रात्रि!
मंजिल भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं।
Good Night!
Good Night Msg in Hindi
बादल चाँद को छुपा सकता है
आकाश को नहीं हम सब को
भूला सकते है आप को नहीं!
शुभ रात्रि! Sweet Dreams
चाँद ने चाँद को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है
ना प्यार इसलिए हमने चाँद जैसे
दोस्त को याद किया!
“Good Night Sweet Dreams”
Shubh Ratri Message Hindi With Images
अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है!
अब इतनी नाईट को अपुन तेरे को किसी फिल्म की कहानी सुनाने के लिए मैसेज तो करेगा नहीं। कॉमन सेंस की बात है के तेरे को Good Night बोलने का है!
अगर मंज़िल पानी है तो
हौंसला साथ रखना;
अगर प्यार पाना है तो
ऐतबार साथ रखना;
और अगर हमेशा मुस्कुराना है
तो सोने से पहले हमें याद रखना।
शुभ रात्रि! Sweet Dreams
Hindi Shubh Ratri Love Message
फुल भेजा है गुलाब का
खुशबू लिया करो
अगर फुर्सत मिले तो
हमें भी गुड नाईट का
मेसेज कर दिया करो!
आज कल रातों में नींद कम और तुम्हारी याद ज्यादा आती है! Good Night Dear!
Shubh Ratri Message in Hindi
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात ले कर आय है।
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है।
गुड नाईट प्रिय अब सो भी जाओ!
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
Ye raat chandni bankar
Aangan mein aaye,
Ye tare lori ga kar
Aap ko sunayen,
Aaye apko itna pyare
Sapne yaar ki
Neend mein bhi aap
Halke se muskuraye
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई।
सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास का इंतजार करूं
किया जो फैसला गुड नाईट कहने का
दिल ने कहा क्यों ना पहले आपसे ही
शुरुआत करूं। गुड नाईट!
शुभ रात्रि संदेश हिंदी में
सितारों को भेजा है आपको
सुलाने के लिए चाँद आया है
लोरी गाने के लिए, सो जाओ
मीठे ख्वाबो में सुबह सूरज को
भेजेंगे आपको जगाने के लिए !
गुड नाईट मेरे प्यारे दोस्त।
Good Night Hindi Message Image
हो गयी अब तो Black Black Night,
अब बंद भी कर दो White White Light,
Sweet Sweet सपनो की पकड़ लो Flight,
Oh, My Lovely Dear Good Night.
Good Night & Sweet Dreams!
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी हर कोई खुश रहे यह चाहत है मेरी भले ही मुझे कोई याद करे या न करे लेकिन हर अपने को याद करना आदत है मेरी। गुड नाईट आपकी रात्रि शुभ हो!
एक दूसरे को दुआओं में याद रखा करो हो सकता है किसी का बड़ा काम आपकी छोटी सी दुआ का मोहताज हो! Good Night Dear!
Hindi Good Night Message for Whatsapp
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
तारे वही गिनते हैं जिनको
किसी का इंतजार होता है
याद भी उनकी आती है जिनके
साथ दिल का रिश्ता होता है!
Good Night Babu!
Hindi Good Night Msg For Love
फूलों से हंसी मुस्कान हो आपकी, चांद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी, हम रोज़ मांगते हैं रब से यही दुआ कि आसमान से ऊंची उड़ान हो आपकी। गुड नाईट बाबू!Sweet Dreams
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में, ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए, अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का, अब मीठी नींद में सो भी जाइए। । शुभ रात्रि।
"Sote hue ko jagayenge hum,
Aap ki nind churayenge hum,
Har waqt sms kar batayenge hum,
Aap ko aaya gussa lekin us
Gusse me hi yaad to aayenge hum.
सोने से पहले आपको मेरी तरफ से
प्यारी सी Good night, Sweet Dreams
आप सभी को प्यार भरी
मीठी मीठी शुभ रात्रि!
तारों भरी रात आपसे कुछ
कहना चाहती है पता है क्या??
यही Good Night Sweet Dreams
Ab So Bhi Jao प्रिय!
चाँदनी बिखर गयी है सारी;
रब से है ये दुआ हमारी;
जितनी प्यारी है तारों की रौशनी;
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी।
good night sweet dreams
Whatsapp Good Night Messgae Hindi
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है;
फूलों की खुशबू दुनिया को महकाने लगी है;
सो जाओ, हो गयी है रात काफी;
सपनों की महफ़िल भी आपकी
तरफ आने लगी है। शुभ रात्रि!
इस प्यारी सी रात में;
प्यारी सी नींद से पहले;
प्यारे से सपनों की आशा में;
प्यारे से अपनों को,
मेरी तरफ से शुभ रात्रि।
शुभ रात्रि! GOOD NIGHT
शाम के बाद जब आती है रात;
हर बात में समा जाती है तेरी याद;
होती बहुत ही तनहा ये जिंदगी;
अगर न मिलता कभी जो
आपका साथ। शुभ रात्रि!
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना,
नई उम्मीदों के साथ उठना! Good Night.
Good Night Wishes in Hindi
अंग्रेजी में Good Night हिन्दी में “
शुभ रात्री”, कन्नड में “यारंडी”,
उर्दू में “शब्बा खैर”, तेलगू में “पदनकोपो”,
और अपन की स्टाईल में, “चल लुड़क ले”
हाल कैसा है जनाब का,
क्या ख्याल है आपका,
हम तो सो गये हो हो हो…
तुम भी सो जाओ हा हा हा।
Hindi Good Night Shayari SMS For GF
रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
हमारी दुआ है कि सुबह आये
आपके लिए खुशियां लेकर।
शुभ रात्रि! Sweet Dreams
फूल खुशबू के लिए
प्यार निभाने के लिए
और हमारा ये मेसेज
आपको गुड नाईंट कहने के लिए !
हमेशा धैर्य रखना चाहिए। जब अच्छा वक्त हमेशा नहीं रह सकता तो बुरा वक्त हमेशा कैसे रह सकता है !गुड नाईट!
ना गिला करते है ना शिकवा करते है
आप सलामत रहे यही दुआ करते है!
गुड नाईट आपकी रात शुभ हो।
रातों को ज़्यादा सोचा नहीं करते नींदो का प्यार से स्वागत करते हैं खवाबो की दुनिया का लुतफ उठाते हैं और सोने से पहले हम आपको Good Night कहते हैं। शुभ रात्रि>>> Dear🎼🌹
मेहनत का फल,
और समस्या का हल
देर से ही सही,पर मिलता
जरूर है। शुभ रात्रि
Good Night Message in Hindi For Friend
दूर है आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भी भूलने वाले हम नही,
मुलाकात ना हो तो क्या हुआ आपकी
याद भी मुलाकात से कम नही।
Good Night Sweet Dreams
ये फूल उनके लिए जो मेरे लिए बेहद खाश है और वो कोई और नहीं, सिर्फ आप हो! गुड नाईट
ना जताना जरुरी है,
ना बताना जरूरी है!
सिर्फ रिश्तों को दिल
से निभाना जरुरी है!
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
Baadal chaand ko chhupa
Sakata hai, akash ko nahin,
Ham sab ko bhula sakate hai
Apko nahi, GOOD NIGHT
जो दिल के "नेक" होते हैं
वो "लाखों" में नहीं करोड़ों
में एक होते हैं। जैसे की आप।
Good नाईट अब सो भी जाओ !
एक तेरे ख्वाबों का शौक, एक तेरी याद की आदत, तू ही बता सोकर तेरा दीदार करू ? या जाग कर तुझे याद !गुड नाईट!
कुछ गलती हो तो माफ किजीये कुछ अच्छा लगे तो याद किजीये। गुड नाईट!
ये प्यारा सा गुलाब आपके लिए कबूल हो तो मुस्कुरा देना अगर ना कबूल हो तो हमें लोटा देना! शुभ रात्रि स्वीट ड्रीम्स!
गुड नाइट मैसेज हिंदी में फोटो
चांद के लिए सितारे अनेक है
सितारों के लिए चांद एक है
आपके लिए तो हजारों होंगे लेकिन
हमारे लिए आप हजारो मे एक हैं!
ये रातें भी बड़ी अजीब होती है,
निंद आये या ना आये पर किसी
की यांदे जरुर दिलाती है!
फुर्सत मिले तो कुछ लिख देना,
सोए नहीं हो अभी तक तो
गुड नाईट बोल देना!
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये।
🌷Good night 🌷
सुना है…अच्छे लोगो को याद करने से,
नींद अच्छी आती हैं इसलिए मैंने
आपको याद कर लिए। आप भी हमें
याद करके सोने जाये !
रात के अँधेरे मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाए उनकी यादो के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो.!
देखा फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात आ गई,
हम बैठे थे सितारों के पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई!
Hindi Message Good Night, शुभ रात्रि संदेश
गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.!
सितारों में अगर नूर न होता ..
तन्हा दिल मजबूर न होता ..
हम आपको GooD Night कहने ज़रूर
आते अगर आपका घर दूर न होता।।
खुशियाँ चाहे किसीके
साथ भी बाँट लो,
लेकिन गम भरोसेमंद के
साथ ही बाँटना चाहिए।
नींद का साथ हो सपनो की बारात हो
चाँद सितारे भी साथ हो..और कुछ रहे
ना रहे पर हमारी यादें आपके साथ हो।
।..शुभ रात्रि..।।
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है आपकी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ..!
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो..!
दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात..!
Good Night Shayari SMS Hindi
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी।
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ..!
नींद तो हमें बहुत प्यारी है पर आपको
याद किये बिना हमें नींद कहां आती है।
इसीलिए हमें गुड नाईट जरूर कह कर ही
सोने जाना ! GOOD NIGHT
ना चाहत है सितारों की,
ना तमन्ना है नजारों की,
बस आप जैसा दोस्त मिल जाए,
तो क्या जरूरत है हजारों की।
GOOD NIGHT SWEET DREAMS
छोटी सी हैं जिन्दगी हंसकर
जियो भुला के गम सारे दिल से
जियो उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के
जियो अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।
ना पैसा लगता है ना ख़र्चा लगता हैं "
स्माइल कीजिये बड़ा अच्छा लगता हैं।
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।
तुम मानो या ना मानो हम याद करेंगे
तुम समझो ना समझो हम ऐतवार करेंगे
क्या करे ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है।
तुम मानो या ना मानो हम याद करेंगे
तुम समझो ना समझो हम ऐतवार करेंगे
क्या करे ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है
तुम मैसेज करो ना करो हम इंतजार करेंगे।
Shubh Raatri & Sweet Dreams
अगर भूलना इतना आसान होता
तो याद नाम का कोई शब्द ना
होता शुभ रात्रि…!
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा " ड्रीम" आपकी
स्वप्नों के नाम । गुड नाईट
फुर्सत मिले तो याद करना हमारी
भी कमी का एहसास करना हमें तो
आदत है आपको याद करने की
अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ करना।
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती दिन से.शाम तक हमारी दोस्ती पहली मूलाकात से आखरी सांस तक।
फूलों की तरह मुस्कुराते रहिये
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये
'चुप रहने से रिस्ते भी उदास हो जाते हैं
इसलिए कुछ हमारी सुनिए कुछ
अपनी सुनाते रहिये..! गुड नाईट !
Romantic Good Night Sms For Girlfriend
चाँद की रोशनी को छुपाया नहीं जाता फूलों की महक को चुराया नहीं जाता चाहे लाख़ दुरी हो मेरे दोस्त पर दुरी से आप जैसे दोस्त को भुलाया नहीं जाता! Good Night & Sweet Dreams
ना कोई राह चाहिए
ना कोई पहचान चाहिए
एक ही दुआ करते हे भगवान से
अपनों के चेहरे पर प्यारी सी
मुस्कान चाहिए! शुभ रात्रि !
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी
खुशी कभी गम है! गुड नाईट
दिन ढला और रात आ गई
चाँद के साथ चाँदनी भी आ गई
हमने सोंचा….गुड नाईट बोल दें
अपनों को तो सबसे पहले
आपकी याद आ गई।
GOOD NIGHT
चाहे जीवन में कुछ भी छोड़ देना
पर मुस्कुराना और
उम्मीद कभी मत छोड़ना।
हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी
कम ना हो, क्यूं कि आपकी
मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।
शुभ हो रात्रि आपकी,
बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये आपको कोई प्यारा सा ख्वाब,
और ख्वाब की हर ख्वाहिश पू
री हो आपकी। शुभ रात्रि !
सोने से पहले, थोड़ा याद कर
लिया करो, कुछ और ना सही,
गुड नाईट का Message ही,
कर दिया करो !!
Good Night Love Sms For Boyfriend
ठन्डी बहुत बड़ गई है
बाहर मत निकलना ओर
अपना खयाल रखना आराम
से सोना क्योंकि कल संडे है।
तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क है
इस बात को भी सबसे छुपाना इश्क़ है
यु तो रातों को नींद नहीं आती पर
रातों को सो कर भी जागना इश्क़ है।
मुस्कान का कोई मोल नही होता,
रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह
अनमोल नही होता। गुड नाईट
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल
आया की कोई अपना ही मेसेज
का इंतजार कर रहा है। गुड नाईट।
भूलना चाहो तो भी याद हमारी
आएगी, दिल की गहराई मे
हमारी तस्वीर बस जाएगी
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर
हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।
शुभ रात्रि Sweet Dreams
गुड नाईट संदेश हिंदी
दिन ढलने के बाद सुहानी रात आ गई
'सितारों को देख कर हमे आपकी याद
आ गई हम सोच ही रहे थे आपके बारे
में कि इतने में गुड नाईट का मेसेज
भेजने की याद आ गई। गुड नाईट जी
चाँद नहीं चांदनी हो तुम राग नहीं
रागिनी हो तुम मेरी ज़िन्दगी को
ज़िन्दगी बनाने वाले कोई गैर
नहीं अपनी हो तुम।
चला जा मैसेज तू बनके गुलाब सच्ची दोस्ती होगी तो आएगा जबाब अगर ना आये तो मत होना उदास समझ लेना मेरे लिए टाइम नहीं है उनके पास!
Hope You Liked This Hindi Good Night Messages Collection, You Can Select Your Favorite Good Night SMS Idea Form Post & Share It With Your Friends, Lover, Or Loved Ones. I Am Pretty Sure When You Share This Shubh Ratri Msg With Your Friends Their Night Becomes Sweeter.