[299+] Good Night Quotes in Hindi | गुड नाईट कोट्स हिंदी (2025)
Reading time:12 mins read
नमस्कार दोस्तों! shayaridost.in पर आपका स्वागत है! अगर आप “Good Night Quotes in Hindi” ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद प्यारा और सुकून भरा Good Night Quotes in Hindi का खास संग्रह, जिसे आप अपने चाहने वालों को रात को सोने से पहले भेज सकते हैं। यह कोट्स आपके रिश्तों में मिठास भर देंगे और दिन का खूबसूरत अंत करेंगे।
इस बेहतरीन कलेक्शन में आपको मिलेंगे: Emotional Good Night Quotesin Hindi, Romantic Good Night Wishesin Hindi, Shayari Style Good Night Messagesin Hindi, Motivational Night Quotes in Hindi, और भी बहुत कुछ जो आपके अपनों के दिल को छू जाएगा।
तो देर मत कीजिए, इस “Good Night Quotes in Hindi” कलेक्शन को अभी पढ़ें और अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर को एक प्यारी सी शुभ रात्रि की शुभकामना भेजें!
सपनों की कीमत वही समझता है, जो उसे पूरा करना चाहता है।
मजबूरियां देर रात तक जगाती है और जिम्मेदारी सुबह जल्दी उठा देती हैं!
उम्मीद के कई फूलं खिले हर खुशी आपको मिले कभी न हो दुखों का सामना यही है मेरी आज रात की शुभकामना!
शुभ रात्रि कोट्स सुविचार
ज़िंदगी की हर सुबह अपने साथ कुछ
शर्तें लेकर आती है और ज़िंदगी की
हर रात कुछ तजुर्बे देकर जाती है।
गुड नाईट!
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब, हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का, समाधान हो जाएगा!
उम्मीद मत खोना कल का दिन, आज के दिन से बेहतर होगा
देखो फिर रात आ गई, तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई, हम तो यूँ ही बैठे थे, सितारों की पनाह में, चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब सकारात्मक हो तो जिंदगी अपने आप सकारात्मक हो जाती है। इन्ही विचारों के साथ गुड नाइट!
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो क्योंकि ज़िंदगी वक्त का इंतज़ार नहीं करती!
उम्मीद के कई फूलं खिले हर खुशी आपको मिले कभी न हो दुखों का सामना यही है मेरी आज रात की शुभकामना!
Good Night Quotes Hindi
अच्छी सोच और सच्ची भावना
यही जीवन की सच्ची संपत्ति में!
चला जा मैसेज तु बनके गुलाब, अगर सच्ची दोस्ती होगी तो आएगा जबाब, ना आए जबाब तो मत होना उदास, सोच लेना तेरे लिए टाइम नही है उनके पास।
विश्वास और प्रार्थना दोनों ही अदृश्य हैं मगर दोनों में इतनी शक्ति है कि नामुमकिन को भी मुमकिन बना दे।
आप पास हो या न हो
आपकी फिक्र सताती हैं,
हर रात नींद आने से पहले
आपकी याद आती हैं।
तनाव से केवल समस्याएं जन्म ले सकती है समाधान खोजना हो तो मुस्कुराना ही पड़ेगा!
“चमकते चाँद को नींद आने लगी, आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी, देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी, अब तो कहते कहते मुझे भी नींद आने लगी!”
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए, सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.
ये ना पूछँना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है, क्योकि… शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है।
भावनाओं को समझने वाला एक अनपढ़ इंसान दुनियां का सबसे पढ़ा लिखा इंसान होता है! शुभ रात्रि ! Good Night
दुआओं का असर दवाओं से बेहतर होता है कुछ नहीं कर सकते किसी के खातिर तो दिल से दुआएं किजिए ।
"इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए; आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था; आँख बंद कर हम फिर…. आपके सपनों में खो गए। शुभ रात्रि!"
फूल है गुलाब का सुगंध लिया कीजिए टाइम मिल जाये तो हमे भी गुड नाईट बोल दीजिए!
Hindi Good Night Status
जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना लेकिन मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना !
मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे और लक्ष्य वही जो रात को सोने ना दे।
बहुत सोचते हैं कि आपको परेशान न करे
पर हम तो आदत से मजबूर हैं!
ये प्यारा सा फूल सिर्फ आपके लिए!
गुड नाईट! Shubh Ratri Quotes
जो कल था उसे भूलकर तो देखो जो आज है उसे जीकर तो देखों, आने वाला पल खुद संवर जायेगा, एक कोशिश कर के तो देखो!
मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़िए, क्योंकि सूरज डूबने के बाद ही दुबारा सवेरा होता है।
रात की तन्हाई में अकेले हैं हम, दर्द की महफ़िल में रो रहे थे हम, आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते, लेकिन फिर भी आपके बिना बिलकुल अधूरे है हम।
अच्छे विचार और अच्छे भाव मन को हल्का करते हैं मुस्काते रहिये ख़ुश रहिये!
दोबारा प्रयास करने से कभी घबराएं नहीं क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी!
कुछ गहरे रिश्ते भी अजीब होते है सब अपने-अपने नसीब होते है रहते है निगाहों से दूर वही दिल के करीब होते है जैसे की आप! गुड नाईट!
Shubh Ratri Suvichar Quotes
किसी ने हम से पूछा कैसे हो
हम ने भी कह दिया जिंदगी में दर्द है
दर्द में गम है, गम मे मजा है
और मजे में हम है! Shubh Ratri
रात आती हैं सितारे लेकर, नींद आती हैं सपने लेकर, हमारी दुआ हैं कल की सुबह आये, आपके लिए खुशियां लेकर!
Best Thoughts Good Night
रिश्तों में एक रिश्ता ख़ास हो एक दुसरे पर विश्वाश हो हमारा तुम्हारा साथ हो दिन हो चाहे रात हो!
जब आप दूसरों की सलामती की दुआ करते हैं तो आपकी सलामती की चिंता ईश्वर स्वयं करता है!
बड़े सपने देखने वाले अपने सपनों की उड़ान किसी से पूछकर नहीं भरते!
कितने अनमोल होते हैं ये अपनों के रिश्ते, कोई याद ना भी करे तो इंतजार रहता है!
ईश्वर आपको हमेशा खुश रखें
स्वास्थ्य मस्त रखें और सभी दुखों से
दूर रखे यही प्रार्थना है मेरी भगवान से!
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ के भूल जाना पर भूलना सिर्फ भूल को भूल से भी हमे ना भुला जाना!
रिश्तों में एक रिश्ता ख़ास हो एक दुसरे पर
विश्वाश हो हमारा तुम्हारा साथ हो
दिन हो चाहे रात हो! Good Night Dear
ये जिंदगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो है कुछ महकती है, कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं।
बहुत फर्क होता है..
किसी को 'जानने' और 'समझने में
जानता वो है जो साथ होता है
समझता वो है जो पास होता है!
मशहूर होना पर मगरुर न होना कामयाबी के नशे में चूर न होना मिल जाए सारी कायनात आपको, लेकिन इसके लिए अपनों से दूर न होना।
प्यारी-प्यारी रात है तारो की बारात है, हवा थोड़ी कूल है मौसम भी अनुकूल है, लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाइट है! शुभ रात्रि….
"बक्त अच्छा हो या फिर बुरा गुजर ही जाता है, लेकिन बातें और लोग हमेशा याद रहते है"
मीठी सी खुशबू… गुलाब के साथ थोड़ी सी हंसी. मजाक के साथ आप हमेशा मुस्कुराते रहिए हमारी ढेर सारी दुआओं के साथ!
शांत रहे क्यूंकि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता; वक्त बदलता जरूर है!
Good Night Thoughts in Hindi
मजबूरियां देर रात तक जागती हैं और जिम्मेदारी सुबह जल्दी उठा देती हैं!
ना दूर रहने से टूट जाते हैं और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं रिश्ते तो एहसास के वो धागें हैं जो याद करने से और मजबुत हो जाते हैं!
जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं, रातों से लड़ना पड़ता है।
जीवन में किसी को परखने का नहीं हमेशा समझने का प्रयास करिए!
कुछ लोग ईन फूलों की तरह होते हैं
भले ही वह हमसे दूर रहते हो
लेकिन उनकी यादो की महक
हमेशा आस- पास रहती है!
सपनों की कीमत वही समझता है, जो उसे पूरा करना चाहता है I Good Night
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, तारो की महफ़िल संग रोशनी करना, छुपा लेना अँधेरे को, हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना। शुभ रात्रि
"हर एक नयी सुबह एक नए चमत्कार की सम्भावना रखती है। Good Night
सूरज का ढलना भी जरूरी है, चाँद का निकलना भी जरूरी है, ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर, इनका साथ देना भी जरूरी हैI शुभ रात्रि!
हमें नहीं पता कौन सी बात आखरी हो, ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो, इसलिए सबको याद करके सोते है हम, की पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो। Good Night
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना, नई उम्मीदों के साथ उठना ! Good Night
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I शुभ रात्रि
इस प्यारी सी रात मे प्यारी सी नींद से पहले प्यारे से सपनों की आशा मे प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से। शुभ रात्रि!
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ। Good Night
जिंदगी एक रात है, जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है, जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है ! Good Night
चाँद ने चाँदनी को याद किया, रोशनी ने सितारो को याद किया, हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया|| Good Night
दुखो को कह दो अलविदा खुशियों पर हो जाओ फ़िदा चंदा की चांदनी और तारों की बारात है सुनहले सपने लेकर आयी सुहानी रात है। शुभ रात्रि.
तमाम सबूतो और गवाहों को, मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत, इस SMS पढ़ने वाले को, Good Night विश कर के, रात भर सोने कि सजा सुनाती है.
अमीर के जीवन मे जो महत्व सोने की चैन का होता है. गरीब के जीवन मे वही महत्व चैन से सोने का होता है.
चाँद को बिठाकर पहरे पर, तारों को दिया निगरानी का काम, आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए, एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम. गुड नाईट!
नहीं पता कौन सी बात आखरी हो, ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो, याद करके इसलिए सोते हैं, सबको ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो। शुभ रात्री
अहंकार की बस एक खराबी है ये कभी आपको
महसूस ही नहीं होने देता की आप गलत है।
सही दिशा में किया गया अच्छा कर्म
मनुष्य का वर्तमान और
भविष्य दोनों बदल देता है!
छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो "क्योंकि" लौटकर सिर्फ यादें आती है वक़्त नहीं!
हर रात में अपने आप से यह बात बोले आजके दिन वो क्या काम था जिसके लिए आप proud feel करते हो।
भावनाओं को समझने वाला एक अनपढ़ इंसान दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा इंसान होता है!
Good Night Hindi Wishes Quotes
जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है एक वक्त और दूसरा प्यार, वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता
संघर्ष करते हुए कभीं मत घबराना! क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता हैं! लेकिन सफ़लता के बाद तो सारी दुनियाँ साथ होतीं हैं!
"कोई इतना अमीर नही की अपना पुराना वक्त खरीद सके, कोई इतना गरीब भी नही की अपना आनेवाला वक्त ना बदल सके।
'सगत का बिसेश ध्यान रखें क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है और अच्छे विचार अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं!
अनुमान गलत हो सकता है पर अनुभव कभी गलत नहीं होता क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है और अनुभव हमारे जीवन की सीख है!
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश
मत करो, खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की
तलाश पूरी हो जाए! गुड नाईट!
तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको ये गुड नाईट कोट्स की शानदार संग्रह बेहद पसंद आया है आपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शुभ रात्रि विचार मैसेज के रूप में ये शुभ रात्रि कोट्स भेज कर गुड नाईट जरूर विश करे। इसके अलावा यदि आप और भी कुछ शानदार शायरी और कोट्स पड़ना और शेयर करता चाहते हो तो हमारी इस वेबसाइट की नवीनतम पोस्ट पर विजिट करें।