Latest Hindi Shayari Collection | बेहतरीन हिंदी शायरी
Reading time:12 mins read
If looking for some best shayari in hindi collections? Then you love this post because here we present some amazing best of new shayari in hindi for every shayari lover.
अगर आप शायरी (Hindi Shayari) पड़ने में रुचि रखते हो तो इस पोस्ट पर आपको स्वागत है। हमने इस पोस्ट पर हर एक शायरी लवर के लिए न्यू शायरी की संग्रह लेकर आए है। हमे पता हैं आप इंटरनेट पर एक ही तरह की शायरी पद पद कर थक गए हो इसीलिए में और मेरे टीम ने मिलके एक दम न्यू दमदार हिंदी बेस्ट शायरी आपके सामने पेस किया हैं। इस पोस्ट पर हर तरह की Hindi Shayari जैसे की लव शायरी से लेकर सेड शायरी, हिंदी प्यार शायरी और भी अच्छी अच्छी हिंदी शायरी लिखा गया हैं, हमे उम्मेद है आप ये हिंदी शायरी संग्रह बेहद पसंद करोगे।
शायरी किया है? (What is shayari in Hindi)
Shayar या कोई शायरी प्रेमी के द्वारा लिखा गया कुछ लाइन होता है जिसमे शायर बहुत कम शब्दों में अपनी भावना या फीलिंग जैसे की प्यार, मोहब्बत, दुख को बाया करता है। उसे ही शायरी कहा जाता हैं। अगर शब्दों पर अच्छी पकड़ हो तो शायर कोई भी बन सकता हैं।
उसका खयाल रखना कान्हा, जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है।
थे कितने खूबसूरत किरदार और कितनी प्यारी कहानियां थी मुझसे खोया ना गया कहानियों में मुझपे घर की भी जिम्मेदारियां थी।
Shayari SMS
Hindi Poetry Lines, बेस्ट हिंदी शायरी
कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद, सोया ही नही मैं उस शाम के बाद !
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा
है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!
रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे दिल की हर बात बताये..!
Shayari in Hindi for Lover
Best Hindi Shayari For Status
हर पल हर वक़्त वो मेरे दिल में रहती है मेरे प्यार को प्यार नहीं आदत कहती है!
Couple Hindi Shayari
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है सिर्फ मैंने ही तुम्हारी हर बात मानी है।
यू तो वो मुझे हमेशा डरपोक बुलाती है और पते में सिर्फ शहर का नाम बताती है।
New Hindi Shayari
तुम्हे ख़्वाबों में बुलाने की सारी तरकीबे आजमा ली… मैंने तो अपने तकिये पर तुम्हारी तस्वीर भी छपवा दी…!
क्या लिखू अब तेरी याद में बड़ा हैरान सा है दिल… ख़तम होते ही शहर की पाबंदी तू मुझे एक कप चाय पे मिल…!
Best Shayri in Hindi For Love
उसकी शिकायतों में एक अलग ही बात थी, गर्मी के दिनों वाली वो ठंडी सी रात थी…!
तेरी बातों की हर बारीकियाँ मै जानता हूँ.. मै तो तेरे झूठ को भी सच मानता हूँ..
कोई बतायेगा के ये कैसी मजबूरियां है… रहते एक ही शहर मे फिर भी कितनी दूरियाँ है।
Hindi Shayari Love
New Hindi Love Shayari SMS, बेस्ट शायरी
ऐ खुदा मेरा इतना सा काम कर दे जो मेरी दुआओँ मे है उसे मेरे नाम कर दे।
प्यार हर किसी से नहीं होता और जिससे होता है, वही हमारे नसीब में नहीं होता…!
Hindi Shayari For Status
Nahin rahe hum pehle jaise Aur na hi rehna chahte hain Jo kam aayag uske kam Ayge bas yehi khena chhate hai
तेरी हर अदा में कोई जादू है जैसे सुभा की पहली किरण है में हर वक्त क्यों सोचा हुं तुम्हारे बस बात की सवाल है मैं घिरा रहता हूं!
Teri har ada mein koi jadu hai Jaise subha ki pehli kiran hain Mein har waqt kyu sochta hun Tumhe bas is baat ki sawal Mein ghira rehta hun!
Final World
आशा करते हैं आपको हिंदी शायरी को यह संग्रह बेहद पसंद आया होगा। अगर आप भी शायरी लिखना पसंद करते हो तो अपनी शायरी कॉमेंट के माध्यम से साझा करे जिससे की आपके द्वारा लिखा गया शायरी हमारे विजिटर पद सके। इस के अलावा अगर आप कुछ अलग तरह की shayari पड़ना चाहते हो इस हमारे इस वेबसाइट पर सर्च करे।