अगर आप शायरी लिखना पसंद करते है या Blogging कैरियर के शुरुआत एक शायरी वेबसाइट बनाके करना चाहते हो तो इस पोस्ट पर आपको स्वागत हैं। कैसे एक शायरी वेबसाइट बनाये और एक शायरी वेबसाइट बनाने के दौरान आपको किन चीज़ो पर ध्यान देना चाहिए इसके साथ साथ एक शायरी वेबसाइट के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे, शायरी वेबसाइट के लिए सही Domain नेम की चुनाव कैसे करे, Web Hosting ले या Blogger पर फ्री के होस्टिंग से अपना काम चालू कर दे इन सभी के बारे में Step By Step आपको बताएंगे।
अगर आप शायरी लिखना पसंद करते हो या कविता, कोट्स के बारे में इंटरेस्ट रखते हो तोही शायरी वेबसाइट बनाए क्युकी इंटरनेट से कॉपी करके तो हर कोई एक शायरी website बना सकते है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हैं क्युकी वो शायरी collection ऑलरेडी इंटरनेट पर हैं। अगर आप वही शायरी फिर से आपने वेबसाइट पर डालोगे तो आपके पोस्ट पर कॉपी का समस्या आ सकता हैं और पोस्ट Rank भी नहीं करेगी क्युकी Google में वो एक तरह की शायरी ऑलरेडी मौजूद हैं।
लेकिन निराश होने की बात नहीं फिर भी अगर आप एक शायरी वेबसाइट बनाना चाहते है ये Tips फॉलो कर सकते हो जैसे की – 40% शायरी गूगल से ले और 40% शायरी को आपने Skill के मदद से मोडिफाई करे और 20% शायरी खुद लिखे इतना तो कर ही सकते हो मेरे दोस्त। जिससे की आपकी शायरी पोस्ट पर uniqueness बना रहे और कॉपी की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिले।
शायरी वेबसाइट बनाने के लिए किया चाहिए (How To Make Shayari Website Hindi)
एक वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट पर लाइव करने के लिए दो चीजों की जरूरत होती हैं एक Web Hosting और दूसरा Domain ( डोमेन नेम)
लेकिन अगर आप होस्टिंग पर खरचा नहीं करना चाहते तो आपके लिए Blogger.com के फ्री होस्टिंग आपके लिए बेस्ट होगा।
लेकिन एक Domain जरूर ले क्युकी blog-spot का सबडोमैन वेबसाइट को Unprofessional लुक देती हैं और बाद मे अगर आप Blogger से WordPress पर शिफ्ट करते हो, तो उस दौरान SEO रिलेटेड टेक्निकल समस्या आ सकती हैं। इसी लिए में Recommend करूंगा के Domain Name जरूर ले लेकिन Hosting लेना है की नहीं वो में आप पर छोड़ता हूं।
शायरी वेबसाइट के लिए डोमेन नेम कैसे चुने
अगर आप अपने वेबसाइट को सिर्फ शायरी Niche के लिए ही बनाना चाहते हो तो में Recommend करूंगा की डोमेन में “shayari” शब्द को जरूर ले। इसके अलावा आपको और एक confusion हो सकता हैं कौन सा Domain extension ले .in .com या .co.in तो मेरे हिसाब से एक हिंदी शायरी website बनाने के लिए .in ही सही रहेगा पर आप कोई भी extension के साथ जा सकते हो उससे आपकी शायरी वेबसाइट पर कोई भी खास फ़र्क नहीं पड़ेगा।
अगर आप Blogger पर वेबसाइट बनाते हो तो Hosting लेने की कोई सवाल नही होता पर WordPress के इस्तमाल से एक professional हिंदी शायरी वेबसाइट बनाना चाहते हो तो होस्टिंग लेना ही पड़ेगा।
अगर आप सिर्फ एक शायरी वेबसाइट को WordPress पर बनाने के लिए Hosting लेने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे सस्ता वाला एक shared Hosting ले जिससे की आप शायरी वेबसाइट बनाने का काम सुरु कर सकते हो।
क्युकी शुरुआत में आपके साइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होगी इसलिए कोई महंगा होस्टिंग लेने से बेहतर हैं एक अच्छा और सस्ता Shared web Hosting ही Buy करे।
और बाद में अगर आपकी वेबसाइट Rank करने लगे और traffic आने लगे तोह बेशक आप पैसे भी कमाएंगे तब एक अच्छा Vps होस्टिंग या कोई ऐसा होस्टिंग जो आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को Manage कर सके उस टाइप की होस्टिंग ले सकते हो।
Blogger पर Free में शायरी वेबसाइट कैसे बनाये
1.सबसे पहले अपने Gmail अकाउंट से Blogger .com पर Sign Up कर ले।
2.इसके बाद अपने ब्लॉग का Tittle लिख कर Next Button पर click करके आगे बड़े
3.अब आपकी शायरी वेबसाइट के लिए एक URL बनाना पड़ेगा जो की एक Unique URL होगी। उस URL को कोई भी इंटरनेट पर सर्च करके आपकी साइट पर आ सकता है।
4.अब आपको एक Display Name Choose करना पड़ेगा, इसमें आप अपना Name या Nick name दे कर कर सकते है
5.ये कुछ STEP फॉलो करके आप अपने शायरी वेबसाइट की Blogger Dash board पर आ जाओगे। अगर आप GoDaddy या कोई और साइट से Custom डोमेन Buy किया है तो Domain Name को Blogger से कैसे connect करते है आप एक YouTube वीडियो की मदद ले सकते हो।
6.डोमेन नेम Connect होने के बाद आप Blogger के लिए एक अछि सी Responsiveऔर SEO फ्रेंडली Blogger Template का Choose करके Blogger Dashboard की Theme में जाके Restore पर Click करके Blogger Templet Upload करे जिससे की आपकी शायरी वेबसाइट शायरी पोस्ट डालने के लिए तैयार हो जाये।
7.अब आपकी शायरी वेबसाइट Setup लगभग तैयार हो चुकी हैं। अब आपको सिर्फ अछि अछि Customize इमेज के साथ शायरी पोस्ट publish करना है।
शायरी वेबसाइट के लिए कुछ जरूरी टिप्स
कोई भी टॉपिक पर शायरी लिखने से पहले उसका keyword research जरूर करे।
आपकी वेबसाइट की शुरुआती वक़त में सिर्फ low competition keyword कर पोस्ट लिखे जिससे की आपकी वेबसाइट की कुछ पोस्ट rank करना शुरू करे।
अच्छी Theme use करे और पोस्ट को Beautiful बनाए क्युकी शायरी वेबसाइट का खेल ही कस्टमाइज का हैं जिसका वेबसाइट जितना अच्छी और User Friendly होगी उसकी का वेबसाइट Rank करेगी।
हर एक शायरी में कॉपी Button और Images के लिए Download button provide करे जिससे user को शायरी कॉपी या इमेज download करने के लिए कोई भी परेशानी न हो।
टाइम टाइम पर अपने पोस्ट की शायरी Update करे जिससे की user को नई नई शायरी पड़ने का मौका मिले। पोस्ट update करने से Ranking में भी अच्छा Effect पड़ता है।
शायरी वेबसाइट के लिए Keyword Research कैसे करे
शायरी वेबसाइट को अगर rank करना चाहते हो तो keyword research करना बेहद जरूरी हैं। क्युकी आज के time पर शायरी niche पर बहुत ज्यादा competition हैं। अभी आपके मन में ये सवाल आ सकता हैं की शायरी वेबसाइट कैसे बनाये? यह तो जान लिया पर शायरी वेबसाइट के लिए Keyword Research कैसे करे तो निचे बताये गए कुछ स्टेप को Follow कर सकते हो
Free में Keyword Research करने के लिए आप ये Website की मदद ले सकते हो
1. Ubersuggest
2. Google keyword planner
3. Keyword.io
1. Ubersuggest एक paid keyword research और SEO tool है लेकिन यह tool आपको दिन में 5 बार कोई भी keyword का Full Research करने का मौका देता हैं।
अगर आप google chrome का इस्तेमाल करते हो तो Ubersuggest का chrome extension जरूर install करे जिससे की आप कोई भी keyword गूगल पर सर्च करे तभी उसके related कीवर्ड के बारे मैं जान सके।
2. Google keyword planner – गूगल कीवर्ड planner सिर्फ कीवर्ड Research के लिए एक अच्छा टूल हैं।
इसे इस्तमाल करने के लिए आप free में एक google ads account option करे Toll option पर cluck करके इसे इस्तमाल करे।
3.Keyword.io – ये भी एक अच्छा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसे आप बड़े आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
शायरी Website Create करने के लिए Image कहाँ से ले
एक शायरी वेबसाइट के लिए customize शायरी इमेज बनाना बेहद जरूरी हैं क्युकी आज कल लोग ज्यादा शायरी कॉपी करके शेयर करने से ज्यादा शायरी इमेजेस डाउनलोड करके शेयर करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए हमे एक शायरी पोस्ट पर कम से कम 10 से 15 शायरी इमेज जरूर Add करना चाहिए।
इसका फ़ायदा ये होगा आपकी वेबसाइट की कुछ शायरी इमेज google Search की Image Section पर भी Rank होगा और आप Google इमेज से भी अच्छा खासा ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर ला सकते हो
लेकिन शायरी Image बनाने के लिए copyright फ्री Image कहा से डाउनलोड करे? ये सवाल एक न्यू blogger के मन में आता हैं। क्युकी कोई भी वेबसाइट की इमेज आप इस्तेमाल नहीं कर सकते इससे Copyright Issue हो सकती हैं।
Copyright-free images के लिए best website
- 1.pexels.com
- 2.unsplash.com
- 3.pixabay.com
Final Word
आशा करते है, शायरी वेबसाइट कैसे बनाये? टॉपिक पर यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा। आखिर में कुछ बात आपको बता देते हैं कम से कम 30 पोस्ट publish करने के बाद ही Monetize के लिए apply करे और शुरुबती वक़्त मैं back link से ज्यादा आपने content पर Focus करे आपको सफलता जरूर मिलेगी। अंत तक यह पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।