Hello Friends! If you looking for some best hindi captions for instagram posts then you are in the right place. We know that captions are very important to describe your instgaram or Fb post, Lots of people are searching on the internet for the best caption idea or short hindi caption for their picture. That’s why In this article we present the best & unique collection hindi captions for your Instagram post & Fb profile pictures. Boys & girls both can use these insta hindi captions for making their picture or attractive. In this post,
You find these types of hindi captions – attitude captions hindi, insta captions hindi, new hindi caption for dp, trending hindi captions for girls & boys, etc. So you can simply copy this hindi caption & share it with your Instagram & Fb post.
Latest Captions For Instagram In Hindi
तुम्हे मुस्कुराता देख हम
मुस्कुराने लग गए ❤️
उड़े दिल बेफिक्रे 🕊️
मोहब्बत हो गई खुद से, जब से सीखा मुस्कुराना दिल से!
सफ़र ख़ूबसूरत है मंज़िल से भी🌻
लफ्ज़ तो करेंगे इशारा जाने का,
तुम आंखें पढ़ लेना ओर रूक जाना।
हँसकर जीना दस्तूर है जिंदगी का, एक यही किस्सा मशहूर हैं ज़िंदगी का।
Best Insta Captions in Hindi
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.
अच्छा वक़्त जरूर आता है,
मगर वक़्त पर ही आता है.
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख तू देखकर ना मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख…!
एक सच्चे प्यार का अंत नहीं हो सकता,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता.
मेरे कुछ दोस्तों से गुजारिश है कि
अगर #हमदर्द नही बन सकते तो,,,
तो सालो सर दर्द भी मत बनो
किरदार मे मेरे भले अदाकारियाँ नहीं हैं खुद्दारी हैं गुरुर हैं पर मक्कारियाँ नहीं हैं!
कल पे सवाल है, जीना फिलहाल है🦋
उम्मीद कम रखिए, खुशी बेहिसाब होगी!
"तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं"
हम तो बस कलम से दिल का हाल लिखते है, और लोग कहते है कि आप कमाल लिखते है!
वो शरारत, वो मस्ती का दौर था,
वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था!
Best Hindi Caption For Instagram
फुर्सत मिले तो किसी शाम बाहर की दुनिया देखो, हकीकत और भी खूबसूरत लगने लगेगी। ❤️
ऐसी उलझी नज़र उनसे हटती नहीं!
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए!!✨
Dunya Is Nothing But A Beautiful Lie
जो वफादार होते हैं, वो हर किसी के दीवाने नहीं होते!!
नैना तेरे कजरारे हैं नैनों पे हम दिल हारे हैं।
खुद को Special समझे क्योंकि भगवान कुछ भी यूं ही नहीं बनाता।
Apni Zindagi Me Nawab Hu Me, Suna Hai Teri Best Friend Ka Khwab Hu Mein ✨
Apno se hi sikha hai, Yaha koi apna nahi 💯
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है, हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है!
जिससे मिलने के बाद जीने की उम्मीद बढ़ जाए, बस वही प्रेम है!
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
ऐसी कोई मंज़िल नहीं जहाँ तक
पहुँचने का कोई रास्ता ना हो।
देखूं मैं तुझे या देखूं कुदरत के नज़ारे मुश्किलों में है ये दिल मेरा!!❤️✨
मशहूर होने का शौक तो नहीं हमें!
लेकिन क्या करें लोग नाम से ही पहचानने लगे है!
Style तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीली
आँखों के इशारे ही काफी है.
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !
🌼-- मन मस्त मगन --🌼
Best Hindi Captions For Instagram Post
तू वो नशा है,🌸🌸
जो मेरे सर चढ़ कर बोल रहा है।।
Make it simple, but significant🌸
Insta Caption For Girls
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है!
आँखें थी जो कह गयी सब कुछ लफ्ज़ होते तो मुकर गए होते।❤️✨
तुम ठहरो, आज वक्त को जाने दो 🤍
ऐसी उलझी नज़र उनसे हटती नहीं…"♥️
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख, तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख!✨
मोहब्बत दो लोगो के बिच में नशा है जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है!
बेहतरीन हिंदी कैप्शन इंस्टाग्राम के लिए
GET > Insta Bio For Girls
कोई काफी अकेला ही
कोई अकेला ही काफी है!
बहुत तकलीफ़ देते हैं वह जख्म,
जो बिना कसूर के मिले हो।
तेरी दहाड़ से ज्यादा मेरी
ख़ामोशी का खौफ है।
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती हैं वक़्त नहीं।
ढूंढों तो सुकून सिर्फ खुद में है, दूसरों में सिर्फ उलझने मिलेंगी…!
हर घडी बदल रही है, धूप ज़िंदगी, छाओ हैं कही, कही है धुप ज़िन्दगी!
Hindi Instagram Captions For Boys
ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत हैं
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत हैं!
एक दुसरे से करते है प्यार हम एक दुसरे के लिए बेकरार हम!
खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में…!
Hindi Caption Fb Profile Picture
कुछ जिंदगी, कुछ गम
कुछ इश्क, कुछ हम।
खुला आसमान और ये पेड़ों की छांव,
हल्की सी धूप और हवाओं का सुकून..!
रूह को समझना भी जरूरी… महज़ हाथ थामना साथ नहीं होता!
गजब है उनका हंसकर नजरें झुका लेना, पुछो तो कहते है की कुछ नहीं बस युँ ही।
ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा, मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!
ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना यहाँ
कल क्या हो किसने जाना!
सुहाना सफर और यह मौसम हसीं!
मंजिल मिल जायेगी, भटकते हुए ही सही…
गुमराह तो वो हे जो घर से निकले ही नही!!
ये मोह मोह के धागे, तेरी उंगलियों से जा उलझे!✨
अजीब दास्तान है ये, कहां शुरू कहां खतम
उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे,,
बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे!!❤️✨
Short Insta Caption In Hindi
प्रेम के बस में सब है, सब के बस में प्रेम नहीं!❤️
भीड़ में हूँ, पर भीड़ से अलग हूँ।
Befikr bhi hona zaroori h❤️
Kuch iss tarah 🦋
क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा 🥀
तुझको भुलाके अब जाऊँ कहाँ ❤️🌸
तुम्हे मुस्कुराता देख हम मुस्कुराने लग गए! 🧡
दिल को बहलाने के तरीके हजार! 🤍
ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाये!
क्यों मिलती है नजर, क्यों होता है असर?
कैसे लिखु तेरा नाम बेवफा, ये कलम भी तो तेरे नाम की दीवानी है!
Stylish & Cool Instagram Captions Hindi
खूबसूरत मैं नहीं, तुम्हारी निगाहें हैं। 🥀
हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है🦋
ठीक कहते हो नज़ाकत में नशा होता है, मगर सादगी का भी अपना मजा होता है।🥀
वो वादा जो तुमने कभी किया ही नहीं,
वो कभी यूँही निभा जाना 🌸♥️
I smile like a flower not only with my
lips but my whole being🌸..
जिंदगी में, जिंदगी ढूढ़ना ही,जिंदगी हैं!✨❤️
देखा तेनु पहली पहली बार
वे होने लगा दिल बेक़रार वे!
Flower ko hindi me kehte hai फूल,
My followers are sabse beautiful 🌸
चलते रहो, बढ़ते रहो।
अगर जिन्दगी में सुकून चाहते हो तो लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।
मेहरबानी जाते जाते मुझपे कर गया, गुज़रता सा लम्हा एक दामन भर गया।
जीने के लिए सोचा ही नहीं दर्द संभालने होंगे!
अपने ही रंग में, मुझको रंग दे!💫
अगर मगर और काश में हूँ मैं खुद अपनी तलाश में हूँ 🦋💫
Instagram Hindi Captions On Romantic Love
आपको मिली हैं आज, ये घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये हमको क़रीब से ✨💕
चांदनी रात होगी,
तारों की बारात होगी ❤️
तस्वीरें लेना भी जरूरी है, 📸 आईना
कभी बीते लम्हे नहीं बताता।
मेरी ख्वाहिश सिर्फ मैं हूँ,
इसलिए सब में खुद को ही ढूँढती हूं 💫
Main toh raste se ja 🛵rahi thi
🎵🎼 Usko mirchi🌶️ lagi
toh main kya karun?
रंग बदलती इस दुनिया में मुझे बेरंग होना पसंद आया!
मशरुफ़ हूँ अभी मैं ख़ुद में कहीं, मुझे यूँ ही रहने दो।
कल पे सवाल है, जीना फिलहाल है… ❤
शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम आंधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे!
ख्वाहिश बस इतनी सी है, की जब मैं याद करूँ तुम्हें, तुम महसूस करना मुझे!
Hindi Captions For Profile Picture
ख्वाबों सा सच हूँ अधूरा एक लफ्ज़ हूँ !
जिक्र तेरा ही चल रहा था युही तो नहीं मुस्कुराए हम!❤️
क्या रखा है इस शोरगुल भरी दुनिया में देखो मेरी तन्हाई कितनी खूबसूरत है।
Hindi Caption Image For Instagram
सब नजरों का खेल है~
लफ्ज़ तो करेंगे इशारा जाने का,
तुम आंखें पढ़ लेना ओर रूक जाना।
वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु.
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो,
सिर्फ Attitude ही काफी है !
हम शरीफ क्या हुए,
पूरी दुनिया बदमाश हो गई.
इतिहास कलम से नहीं लिखा जाता!
इसके लिए हौसलों की जरूरत होती है।
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं..!!
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
शक नहीं पूरा यकीं है कोई
किसी का नहीं होता।
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है,
किस्मत महलों में राज करती है।
समंदर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश साइड से डेयरीज और अंदर से तूफ़ान
देखूं मैं तुझे या देखूं कुदरत के नज़ारे,,
मुश्किलों में है ये दिल मेरा!!❤️✨
Simple Unique Hindi Caption For FB
मोहबत है इसलिए जाने दिया,
ज़िद होती तो बाहों में ले लेते.
चिढ़ते हैं वो _मुझसे,
जिनसे #बराबरी नही होती #_मेरी!
जो “दोगे” वही लौट कर आएगा,
चाहे वह “इज्जत” हो या “धोखा”..
Hindi Captions For Instagram Post
लफ्ज़ो की कमी है आजकल,
ज़िन्दगी की मरम्मत चल रही है!💫
उलझे नहि तो कैसे सुलझोगे
बिखरें नहि तो कैसे निखरोगे
🥀किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद.
हम ज़बरदस्ती दिलो पर कब्ज़ा नहीं करते
है कोई हक़ीकत तू या कोई फ़साना है✨
Instagram Quotes in Hindi
नैना तेरे कजरारे है, नैनो पे हम दिल हारे हैं ✨💜
Twinkle twinkle Little star🌟 Treat people Aukat anusar
कुछ यूँ मिलें नज़रें उनसे, बाकी सब नजरअंदाज हो जाए।
Mujhse hi mera haal puchtha hai
Jwab khud mujhse sawaal puchta hai!
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block list में नज़र आओगे।
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!
Attitude Caption in Hindi
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो, क्योंकि दुश्मनी तुम सह नही पाओगे!
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे, हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए..!!
वक्त-वक्त की बात है, पगली आज ना सही
कुल तू भी मेरे नाम की दीवानी होगी।
गिरगिट की तरह बदलना नहीं चाहता,
लोग मजबूर कर देते है बदलने के लिए !
Style तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीली
आँखों के इशारे ही काफी है.
बर्बाद ज़िंदगी की एक कहानी हूँ मैं,🖕🏻
बचपन से खामोश हरामी हूँ मैं!
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं..!!
शेर को जगाना और
हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.
मैँ Princess हूँ कोई Brand नहीं,
जिसको तू जब जी करे Change कर देगा.
आदत हमारी खराब नहीं हैं,
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं,
मेरे दोस्त.
यहाँ अपनी मर्ज़ी का #Username नहीं मिलता, रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा!
बुरे हम कल भी नहीं थे और अच्छे आज भी नहीं हैं!
आओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते हैं
तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं।
राज तो हमारा हर जगह पे है। पसंद करने वालों के “दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
दुश्मन से क्या डरना, शेर हूँ दुश्मन होना जायज है।
जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता।
सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है,
पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे।
शख्सियत दमदार होती है तभी दुश्मन भी बनते है, वरना कमजोरो को यहां पूछता कौन है।
हम अपने अंदाज में मस्त हैं, जरुरी नहीं की सबको पसंद आए!
One-Line Hindi Captions For Boys & Girls
Caption का अभी क्या लिखना समय आने दो इतिहास लिख देंगे।
हम अपने अंदाज में मस्त हैं, जरुरी नहीं की सबको पसंद आए!
किस्मत और #सुबह🏖️ की #नीद,
कभी #समय⏳ पर नहीं ❌#खुलती!
ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ खुश रहना है तो पैसा कमाओ!
बात करने को तरसा हूँ आवाज सुनने को तरसा दूंगा!
लोग दो नंबर का बताएंगे हम इतना पैसा कमाएंगे!
तू हमारी क्या बराबरी करेगी ए पगली हम तो न्यूज भी डीजे पर सुनते हें!
मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूँ समज में नही!
मुझे सोच समझ कर खोना मैं दोबारा नहीं मिलता!
GET > Attitude Caption
Final Word
So Hope You Friends Like This Amazing Collection Of Hindi Captions For Insta & Fb. You Can Select Your Favatret Hindi Caption From This Post & Add It With Your Instham Post or Profile Pic. For More, Lovely Hindi English captions Check Out Our Another Caption Related Post, Thank You.