If searching for some amazing romantic shayari in hindi then this post is only for you. Here we present some beautiful love romantic shayari that you read or dedicate these romantic lines to your loved ones to create a romantic atmosphere.
रोमांटिक शायरी – कभी कभी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ बात करते करते रोमांटिक शायरी शेयर किया जाये तोह माहौल बड़ी रंगीन हो जाती हैं। इसलिए इस पोस्ट पर अद्भुत Hindi Romantic Poetry प्रस्तुत किया गया हैं जिसे आप अपने प्यार को डेडिकेट कर सकते हो। इस पोस्ट पर आपको अनेको प्रकार रोमांटिक शायरी मिलेगी जैसेकि – Love Romantic shayari, Romantic line, Hindi Romantic Poetry , Love Shayari, Romance Shayariआदि आप आपने पसद के रोमांटिक शायरी चॉइस करके अपने प्रेमिक, प्रेमिका, हस्बेंड वाइफ साथ साझा कर सकते हो।
Best Romantic Shayari in Hindi
मोहब्बत का शोर नहीं सिर्फ
एक एहसास होनी चाहिए
और हमे जिनसे प्यार है बस
उन्हें पता होनी चाहिए। Copy
प्यार जितना खूबसूरत होता है,
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो
प्यार अगर जिंदगी है तो
मेरी जिंदगी आप हो।Copy
Manjil To Ek Hongi Lekin Har
kadam Par Tera Naam Hoga
Talash khatam Ho Jayega Meri
Jab Tere Labon Par Mera Naam HogaCopy
मंजिल तो एक होगी लेकिन हर कदम पर
तेरा नाम होगा तलाश खत्म हो जाएगी मेरी
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा।Copy
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह
मत पूछना मालूम नहीं मुझे।Copy
Beautiful Romantic Shayari
मैंने कहा जिंदगी है तू मेरा,
मैंने कहा प्यार है तू मेरा,
मुझसे कभी जुदा होने का
सोचना भी मत क्योंकि बस
तू ही तो पहचान है मेरा। Copy
Unka gussa aur mera pyaar
Ek jaisa hain kyunki na uska
Gussa kam hota hai na mera PyarCopy
Romantic Poetry Lines For Love
कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले।Copy
प्रेमिक-प्रेमिका के लिए बेहतरीन लव रोमांटिक शायरी
"Ishq" में कहा कोई उसूल
होता है यार चाहे जैसे भी हो
बस क़ुबूल होता है।Copy
प्यार के लिए Love Romantic Shayari , तुम्हारी खयाल मुझे
तुम्हारी खयाल मुझे अकेले
होने नहीं देती, जागते रहते हैं
सारी राते ये मुझे सोने नहीं देती। Copy
Tumhari khayal mujhe akele
Hone nahi deta Jagte rehte hai
Saari raate, ye mujhe sone
Nahin deta" Romantic ShayariCopy
दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा
"हमसफ़र" है… जो कीमत से नहीं
किस्मत से मिलता है और वो आप हो। Copy
Also Read >> Love Shayari
तुम हमे याद नहीं करते
हम तुम्हे भूल नहीं सकते
तुमसे कुछ ऐसा रिश्ता है के
तुम सोच नहीं सकते और
हम बता नहीं सकते। Copy
न जाने तेरा साथ कितने ख्वाब
सजाए बैठे है तुझे अपनी ज़िन्दगी
तुझे अपनी दुनिया बनाए बैठे हैं।Copy
Best Romantic Shero Shayari
दिल में हो आप तो कोई
और खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा
कोई पास कैसे होगा। Copy
Dil mein ho aap toh koi
Aur khaas kaise honge,
Yaadon mein aapke
Siva koi pass kaise hogaCopy
वक़्त कितना भी बदल जाए मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी।Copy
रोमांटिक शायरी हिंदी में, Shayari Romantic
तेरे प्यार का कितनी खुबसूरत
एहसास है दूर हो कर भी लगता है
जैसे हर पल तू मेरे आसपास है। Copy
अपनी शामो में हिस्सा फिर किसी को ना दिया, इश्क तेरे बिना भी मैंने तुझसे ही किया।Copy
Apni shamo mein hissa phir kisi ko na diya, Ishq tere bina bhi Main ne tujhse hi kiyaCopy
इश्क तेरे बिना, प्रेमिका के लिए लव रोमांटिक शायरी
Badi Lambi Khamoshi
Se Guzra Hun Main
Kisi Se Kuch Khane
Ki Koshish Main.Copy
बड़ी लम्बी "खामोशी" से गुज़रा हूं में
किसी से कुछ कहने कि "कोशिश" में।Copy
Best Shayari about Romantic Love Couple in Hindi
खुद का थोड़ा ख्याल रखा करो
बड़ी मुश्किल से तुम्हें पाया है। Copy
Bahut Lucky Hoon Main Kyonki Aapke Saath Jo Mila Hai MujheCopy
बहुत "Lucky" हूँ मैं क्योंकि आपका साथ जो मिला है मुझे।Copy
मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर
भी वह हसीन है उसके सामने
दुनिया की हर रंग फीकी सी हैं।Copy
Mohabbat ka koi rang nahi
Phir bhi wah haseen hai,
Uske samne duniya ki
Har rang fiki si hainCopy
मुझे चाहते होंगे बहुत सारे
लोग, लेकिन मुझे "मोहब्बत"
सिर्फ मेरी "Mohabbat" से है। Copy
Best Love Romantic Shayari for Boyfriend in Hindi
मेरी मोहब्बत पूछती है किया
हुआ है? उसे कैसे बताए के
उसी से बेशुमार Mohabbat हुई हैं। Copy
न जाने ऐसा क्या खासियत है तेरे में
तुझे सामने से ज्यादा चुप चुप कर
देखने में अच्छा लगता है। Copy
Na jaane aisa kya khasiyat hai
Tere mein tujhe samne se jyada
Chup chup kar dekhne mein
Achha lagta hai. Romantic SahayriCopy
पहले वह मेरी दोस्त थी, Love Romantic Shayari for Lover
Pehle Wo meri dost thi ab Jaake
Mohabbat ban chuki hain
Pehle sirf usse yaad karte the
Ab toh aadat ban chuki haiCopy
पहले वह मेरी दोस्त थी अब जाके
मोहब्बत बन चुकी हैं,
पहले सिर्फ उसे याद करते थे,
अब तो आदत बन चुकी हैं। Copy
Romantic Status in Hindi
कितना Pyar है तुमसे ये कहा
नहीं जाता बस इतना जान लो
के तुम्हारे बिना एक पल भी
रहा नहीं जाता। रोमांटिक लाइनCopy
अगर जिसे प्यार करो
और वह तुम्हे मिल जाए
तो किस्मत कहलाता है,
और ना मिले तो मोहब्बत।Copy
गुस्सा होने के बाद भी जो
इंसान "care" करता है
वहीं आपसे सच्चा प्यार करता है।Copy
अब और ना होगी किसी
से मोहब्बत ये तुमसे वादा है
क्योंकि इस आशिक को
तेरी जरूरत सबसे ज्यादा है।Copy
Kabhi Tumhari Yaad Aati Hai
To Kabhi Tumhare Khwab
Aate Hai Mujhe Satane Ke
Tarike Toh Tumhe Behisab
Aate Hai!Romantic ShayariCopy
True Love Romantic Shayari
सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं कि तुमसे
कितना प्यार करते हैं।Copy
तुम्हारी नाम से Ishq किया है,
तुम्हारी Ehsaas से प्यार
किया है तुम मेरे पास नहीं फिर
भी तुम्हारी Yaadon से प्यार किया है।Copy
Love Romantic Shayari Hindi Mein
तुमसे प्यार कब हुआ कैसे
हुआ कुछ पता नहीं चला
पर हमेशा तुमसे ही
रहेगा ये मेरा वादा है। Copy
Best Romantic Shayari in Hindi
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
देखूं तो दिल नहीं भरता ना देखू तो
कही दिल नहीं लगता।Copy
नसीब में हो या नहीं मुझे नहीं
पता लेकिन हां जीने की
वजह जरूर बन गए हो। Copy
Cute Romantic Shayari
Mana ki tumhe thoda pareshan karte hai Lekin pyaar bhi sabse jyada karte haiCopy
माना की तुम्हे थोड़ा
परेशान करते हैं
लेकिन प्यार भी तो
सबसे ज्यादा करते हैं।Copy
Best Romantic Shayari for Couple
याद करने वाले तो बहुत होंगे तुम्हे
लेकिन तंग करने वाले सिर्फ हम है
सही बोला ना!Copy
उसने पूछा हमसे तोहफे में
किया चाहिए मैंने कहा एक
हसीं मुलाक़ात जो कभी खत्म न हो।Copy
Hindi Romantic Lines For Lover
Sirf kuch cheez hai jo mujhe
sukoon deta hai, TUM , Tumhari
Muskan aur Tumhari AwazCopy
सिर्फ कुछ चीज है जो मुझको सुकून देता है तुम तुम्हारी मुस्कान और तुम्हारी आवाज़Copy
पहली नजर में ही इकरार हो जाए
बातों ही बातों में इजहार हो जाए,
वैसे तो मिलते हैं लोग बहुत जिंदगी में
पर जब तू मिले तो प्यार हो जाए!Copy
संभाल कर बोलो बात दूर तक
जाएगी इश्क़ है हमसे तो हा
कर दो वरना बहुत देर हो जायेगी।Copy
तुझे तेरी जीत मुबारक जश्न
तोह मेरा हार का होगा, जीतते
तोह काफी सारे लोग लेकिन
शायद ही कोई हमसा हारा होगा।Copy
Tujhe teri Jeet mubarak
Jashn toh meri har ka hoga
Jitte toh kafi sare log lekin
Shayad hi koi hamsa Hara hogaCopy
उसे केहना के मुझे उसके
बिना रहना नहीं आता
बहुत कुछ है मेरी मन में
पर कहना नहीं आता।Copy
प्यार सिर्फ साथ में रहने से
नहीं होता कभी कभी CALL पर
बाते करते करते भी हो जाता है।Copy
2 Line Romantic Shayari Hindi
Kareeb Toh Bahut Ho Tum
Magar Sirf mere Yaadon Mein.Copy
करीब तो बहुत हो तुम
मगर सिर्फ मेरे यादों में।Copy
प्यार क्या होता है
हमें कहा पता था
बस एक दिन तुम मिले
और हम खो गए।Copy
जरा सा "Haq" जताना तुम भी
सीख लो अगर "Ishq" है
हमसे तो बताना सीखलो। Copy
Romantic Shayari Status in Hindi
Aaj ham hai kal Hamari
yaad hogi Jab ham Naa
Rahenge tab Hamari
Baatein sathe hongiCopy
आज हम है कल हमारी
यादें होंगी जब हम ना रहेंगे
तब हमारी बातें साथ होगी। Copy
आपने प्यार के साथ बात
करने के लिए Topic नहीं
होती बस Feelings होनी चाहिए।Copy
Romantic Shayari Images >>
धन्यवाद दोस्त इस पोस्ट को आखिर तक पड़ने के लिए, आशा है कि आपको यह अद्भुत Hindi Romantic Shayari कि संग्रह पसंद आया हैं। आप अपने प्रियजनों के साथ इस romantic shayari images को साझा कर सकते हैं और उन्हें खास मेहसूस करा सकते हो। यदि आप सभी प्रकार का शायरी पढ़ना पसंद करते हैं, तो आपको शायरीदोस्त पेज पे विजिट जरूर करे।