नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है Shayaridost.in में! अगर आप अपने WhatsApp Status पर दिल छू जाने वाली शायरी लगाना चाहते हैं, तो ये खास “WhatsApp Shayari in Hindi” का कलेक्शन सिर्फ आपके लिए है।
इस पोस्ट में आपको मिलेंगी: Love Shayari for WhatsApp in Hindi, Sad Shayari in Hindi, Attitude Shayari in Hindi, Motivational WhatsApp Status in Hindi, आणि Friendship Shayari Lines in Hindi – जे तुमच्या प्रत्येक मूडला perfectly match करतील.
तो देर मत कीजिए – चुनिए अपनी feeling के हिसाब से सबसे प्यारी “WhatsApp Shayari in Hindi” और अपने स्टेटस को बनाइए सबसे खास! 💖📝📱
WhatsApp Shayari in Hindi
वो खामोश हो कर भी बहुत कुछ कह जाता हैं मुझसे जुदा हो कर भी मुझमे थोड़ा रह जाता हैं।

WhatsApp Shayari Status in Hindi
एक बात हैं जो उससे कही नहीं जाती
और उससे दूरियाँ भी सही नहीं जाती!
Ek baat hai jo usse kaha
Nahin jaati aur uske
Dooriyan bhi sahi nahi jati!

Image Of WhatsApp Shayari in Hindi
तुम से दूर जाने की कोशिश में
और नजदीक आया हूँ मै
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए
तारों से झुमके लाया हूँ!

WhatsApp Ki Shayari, व्हाट्सएप शायरी
ना कम होगा ना कभी खत्म होगा
ये प्यार है जनाब… हर पल होगा
लेकिन सिर्फ आपसे होगा…!
Na kam hoga na kabhi
Khatm hoga ye pyaar hai
Janaab… har pal hoga
Lekin sirf apase hoga!

Best Shayari SMS For Whatsapp
जिम्मेदारियों की बड़ी लहरों पे
मै मोहब्बत की कश्ती में सवार हूं
लगा दूँगा किनारे पे तेरे शहर के
बस तेरी एक हाँ की इंतजार में हूं!
एक चाँद हैं जो देर रात साथ देता
रहा सफर में और एक मेहबूबा हैं
जो मिलती नहीं दोपहर में।
Hindi Shayari For Whatsapp
मंजिल बहुत दूर खड़ी हैं सफर में
मुश्किलें भी बड़ी हैं मै बुलाता भी हूँ
पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी हैं!
Manjil bahut door khade hain
Safar mein mushkile badi hai
Main bulata bhi hoon paas use
Par wo apni zid pe adee hain!

जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से होते हैं
जो सिर्फ हमारे ही हिस्से होते हैं!
First Time बात की थी
तब पता नहीं था की,
इतने खास हो जाओगे
आप हमारे लिए.!!

WhatsApp Ke Liye Shayari Hindi
तुम ना बीती बातों की अब बात मत
किया करो इसी पल में हैं ज़िन्दगी
उसे खुलकर जिया करो…!
मानो कोई मंजिल नहीं हो ऐसे
भटकती रहती हैं ये मेरी मोहब्बत
मुझे किसी आवारा सी लगती हैं!
Maano koi manjil nahin ho
Aise bhatakate rahate hain
Ye meree mohabbat mujhe
Kisi avaara se lagate hain!

बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सूकून देता है अकेलापन
फूल कितना भी सुन्दर हों, तारीफ़ खुशबु से होतीं हैं..! इंसान कितना भी बड़ा हों.. क़दर उसके गुणों से होती हैं!

Read – Love Shayari
किसी ने सच ही कहा है जब
इंसान का मन भर जाता है तो
उसका बात करने का तरीका
बदल जाता है…!!
Shayari Status For Whatsapp
कुछ चीजे दिल को सुकून देती है…
तेरा ज़िक्र उनमे से सबसे पहले आता है!
Kuchh cheje dil ko sukoon
Deti hai… tera zikr uname
Se sabase pehle aata hai…!
दिल करता है Status दाल दू तेरे नाम का दू पर मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा,की कोई तुझको Like करे…..!

English Status For Whatsapp Shayari
Tera hona hi mere liye khas hai
Tu mere sath nahin par
Mera dil to tere paas hain
तेरा होना ही मेरे लिए खास है…
तू मेरे साथ नहीं पर मेरा दिल
तो तेरे पास है…!
रास्ता कोई भी हो
मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो
मोहब्बत सिर्फ तुम हो,
दर्द कितना भी हो,
खुशी की वजह सिर्फ तुम हो!
Best Whatsapp Shayari Status Images

नाम तुमको दिया है सुकून का…
फिर क्यों हर घड़ी बेचैन करते रहते हो..!
Best Shayari Status Whatsapp
ये जो भी कुछ दूरियाँ तेरे मेरे
दरमियाँ हैं झूठा नहीं इश्क़ मेरा
मेरी कुछ मजबूरिया हैं।
लहरों की शोर में किनारों पे खामोश
बैठा रहता हैं मेहबूब मेरा कुछ ना
कह के भी बहोत कुछ कहता हैं!

Latest Hindi Shayari Whatsapp Status
जानता हूँ की मुश्किलें बड़ी हैं
इश्क़ की राहों में पर मुझे सुकून
आता भी हैं तो उसी की बाहों में!
Jaanta hoon ki mushkile badi hai
Ishq ki raahon mein par mujhe
Sukoon ata bhee hain
To usse ki baahon mein!
उसे तो सारे ही झूठे लगते थे मेरे इरादे
मुझे अब भी याद हैं उसके सारे वादे!
Shayari Hindi Whatsapp Status
पूरी होने की उम्मीद तो उसे भी बड़ी हैं
वो आधी बनीं इमारत जो कबसे खड़ी हैं!
ये इश्क़ वाली सर्दी से अब मै नहीं डरता हूँ
मै जिम्मेदारीयों का एक स्वेटर पहने रहता हूँ
कह दूँगा इश्क़ नहीं तुमसे तुम
यकीन मत कर लेना मै गुस्सा भी
करूँगा तुमपे तुम प्यार से गले लगा लेना।

बर्फ की चादर सी जिम्मेदारीया
ओढ़े सपनों के पहाड़ सा वो
खड़ा रहा हैं देखे हैं उसने भी
बदलते मौसम कई वो बचपन
से ही घर का बड़ा रहा हैं।
बाहर खुशी हैं फिर दिल में गम क्यूँ हैं
भरी महफ़िल में ये खालीपन क्यूँ हैं।
2 Line Whatsapp Shayari Status
मोहब्बत तो करता हैं पर ना जाने
किससे डरता हैं इकरार का पता
नहीं पर इनकार भी नहीं करता हैं।

Best Shayari Hindi Whatsapp Status
बहोत दिनों बाद मिला हूँ उससे
थोड़ा थोड़ा खामोश सा लगता हैं
कह दूँ उसे या रोक लूँ मै खुदको
मुझे थोड़ा थोड़ा डर भी लगता हैं।

Best Hindi Whatsapp Shayari For Status
एक सवाल हैं कुछ सवालों से मुझे
कैसे लगता हैं बिन जवाबों के तुम्हे।
वो लौट जाने के इरादे से आती हैं
लहरें किनारों को कितना तड़पाती हैं।
WhatsApp Shayari in Hindi for Lover
थे कितने खूबसूरत किरदार और
कितनी प्यारी कहानियां थी मुझसे
खोया ना गया कहानियों में
मुझपे घर की भी जिम्मेदारियां थी।
मै लिखता रहूँगा खत तुम्हे
तुम कही संभालकर रख देना
कोई पूछे दास्तान मोहब्बत की
तो वो सारे पढ़ कर बता देना।

उसका खयाल रखना कान्हा,
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है।
कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद, सोया ही नही मैं उस शाम के बाद!
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!

रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को
सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे
दिल की हर बात बताये..!
आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा!

Aaj mushkil kal thoda
Behtar hoga bas umeed
Mat chhodana bhavishy
Jaroor behatareen hoga !
Shayari in Hindi WhatsApp Status
हर पल हर वक़्त वो मेरे दिल में रहती है
मेरे प्यार को प्यार नहीं आदत कहती है!
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है
सिर्फ मैंने ही तुम्हारी हर बात मानी है।
यू तो वो मुझे हमेशा डरपोक बुलाती है
और पते में सिर्फ शहर का नाम बताती है।

तुम्हे ख़्वाबों में बुलाने की सारी तरकीबे
आजमा ली… मैंने तो अपने तकिये
पर तुम्हारी तस्वीर भी छपवा दी…!
क्या लिखू अब तेरी याद में
बड़ा हैरान सा है दिल…
ख़तम होते ही शहर की पाबंदी
तू मुझे एक कप चाय पे मिल…!
Whatsapp Shayari about Life
उसकी शिकायतों में एक अलग ही बात थी,
गर्मी के दिनों वाली वो ठंडी सी रात थी…!

तेरी बातों की हर बारीकियाँ मै जानता हूँ मै तो तेरे झूठ को भी सच मानता हूँ।
कोई बतायेगा के ये कैसी मजबूरियां है…
रहते एक ही शहर मे फिर भी कितनी दूरियाँ है।

ऐ खुदा मेरा इतना सा काम कर दे
जो मेरी दुआओँ मे है उसे मेरे नाम कर दे।
खुदसे प्यार करना सीखो लोगों का क्या हैं, आज तुम्हारे हैं तो कल किसी और के हो जाएंगे!

प्यार हर किसी से नहीं होता और
जिससे होता है, वही हमारे
नसीब में नहीं होता…!

Hope You Like This Whatsapp Shayari & Shayari Status Collection. If You Love This Shayari Then Share This Post With Your Firnfsd, Alos Read More Varieties Of Whatsapp Shayari or Others Top Shayari Coltting Search On This Website. Thank You So much.