100+ Good Morning Status in Hindi – गुड मॉर्निंग स्टेटस 2024

You are currently viewing 100+ Good Morning Status in Hindi – गुड मॉर्निंग स्टेटस 2024

नमस्ते दोस्तों सुप्रभात यदि आप अपने दोस्तों, परिजन अथवा व्हाट्सएप पर साझा करने के लिए कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग स्टेटस की खोज कर रहे हो तो इस पोस्ट पर आपका हार्दिक स्वागत है। इस पोस्ट पर कुछ नए सुप्रभात स्टेटस लिखा गए है जिसे आप test के रूप में या good morning status images डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप, fb पर स्टेटस के रूप में साझा करे।

Good Morning Status in Hindi

यादों के सफर में एक पल हमारा हो
फूलो के चमन में एक गुल हमारा हो
खुदा करे जब आप अपनो को याद करे
तो उन अपनों में एक नाम हमारा हो!
सुप्रभात! मेरे लिए आप बहुत अनमोल हो
इसलिए अपना ख्याल रखना!
Good Morning!आप हमेशा खुश रहे!
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता हैं
स्माइल कीजिये बड़ा अच्छा लगता हैं!
शान्त, सुखद एव सुनहरे दिन कि मंगल
कामनाओं के साथ प्रात कालीन नमन।
Good Morning Status in Hindi, Suprabhat Quotes Status

Hindi Good Morning Quotes

खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
रिश्ते कमज़ोर नहीं होने चाहिए अगर एक
खामोश है तो दूसरे को आवाज देनी चाहिए!
आनंद वहा नही है,
जहा धन मिले आनंद तो वहा है
जहां मन मिले! Good Morning!!
कर्मों पर विश्वास रखिए किस्मत खुद ही साथ देने लगेगी!
शुभ, सुखद एवं मंगलमय दिन की शुभकामनाएं!
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी!
Good Morning Status
सत्य को सदैव तीन चरणो से गुजरना होता है
उपहास…विरोध…अन्ततः स्वीकृती…!
आपका जीवन हमेशा सूर्य की किरणों
की तरह खुशियों से -प्रकाशित रहे…!
छोटी छोटी खुशियाँ ही तो जीने का सहारा बनती है
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल पल बदलती है!
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की
नीयत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है।
Good Morning Status for whatsapp
'तस्वीर का रंग चाहे जो भी हो,
मुस्कान का रंग हंमेशा खुबसूरत होता है!
सुप्रभात!आपका दिन शुभ व मंगलमय हो
जिंदगी एक आईने की तरह है ये
तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे!
सुगन्ध के बिना पुष्प, तृप्ति के बिना प्राप्ति,
ध्येय के बिना कर्म, एवं प्रसन्नता के बिना
जीवन व्यर्थ है, इसलिए सदा प्रसन्न रहिये।
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि आप को
देख कर किसी और की सुबह खुशनुमा हों जाए!

Good Morning Status For WhatsApp

नई सुबह, नई किरणें, नई आशा,
नई उम्मीदें, नए रास्ते, इन सबके साथ
आपको दिल से सुप्रभात।
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
अच्छा बोलिए अच्छा सोचिए अच्छा कीजिए क्योंकि
सब आपके पास वापिस लौटकर आता है!
ईश्वर की कृपा से आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें!
जहा कोशिश का कद बड़ा होता है,
वह नसीबों को भी झुकना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग! Suprabhat Status
कर्मभूमि की दुनिया में, 
श्रम सभी करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना होता है।
आपका आजका दिन शुभ हो!
कोई आपका साथ न दे तो, निराश मत होना,
क्योंकि परमात्मा से बड़ा हमसफ़र, कोई नहीं है!
खुशी के फूल उन्हीं की जिंदगी में खिलते हैं,
जो इंसान की तरह इंसानों से मिलते हैं!
Hindi Good Morning Status
सुबह है नयी… नया सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
भुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !
फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका,
सितारों के आँगन में हो घर आपका,
दुआ है खुदा से बस इतनी सी कि
सबसे खूबसूरत हो सवेरा आपका।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है!
दिल के सच्चे लोग भले ही अकेले रह जाये,
लेकिन उनका साथ भगवान हमेशा देते है!
जीवन मे हम कितने भी व्यस्त क्यों न हो
हर सुबह अपनो की याद आ ही जाती है…!
आज की हकीकत यही है कि सुन लिया तो
सुलझ गये और सुना दिया तो उलझ गए!
Good Morning Status

Suprabhat Status Hindi

प्यार में कोई तो दिल तोड देता है
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
आप हमेशा फूलों की तरह मुस्कुराते रहो
सुरज निकल रहा है पूरब से
दिन शुरू हुआ आपकी याद से
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से
आपका दिन अच्छा जाये हमारे सुप्रभात से
प्रकृति के इस अनुपम सौंदर्य की तरह
आपका जीवन भी और सुंदर और सुखमय हो!
किस्मत लेकर आना और कर्म लेकर
जाना बस इसी का नाम है जिंदगी ।
हर फूल आपको अरमान दे,
हर सुबह आपको सलाम दे,
एक ही मांग है भगवान से की,
वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे!
हमारी नीयत से ईश्वर प्रसन्न होते हैं,
और दिखावे से इंसान !
यह हम पर निर्भर करता है
कि हम किसे प्रसन्न करना चाहते है।
'अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है
कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,
वो याद रह जाते है जैसे आप!
देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान,
और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है।
अच्छी भुमिका, अच्छे लक्ष्य,
और अच्छे विचारों वाले लोगो को,
हमेशा याद किया जाता है, मन में भी,
शब्दों में भी, और जीवन में भी.!
विश्वास जीवन का सबसे बड़ा खज़ाना है क्योंकि
उसके बगैर ना तो प्रेम संभव है, ना तो प्रार्थना ।
थमती नही जीदगी कभी किसी के बिना
लेकिन यह गुजरती भी नहीं अपनो के बिना !
कभी खुशियों की धूप, कभी दर्द की छांव।
कभी जीत की आशा, कभी हार की निराशा
बस यही है, जिंदगी की छोटी सी परिभाषा

Good Morning Hindi Status

सलाह के सौ शब्दों से अधिक अनुभव की एक
ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है!
सब कुछ मिलेगा, जब आप किस्मत
से ज्यादा मेहनत पर विश्वास रखोगे..!
चलो आज फिर से, मुस्कुराते हैं...
मुलाकात ना सही, दिल से याद तो कर लेते हैं!
ईश्वर आपको हमेशा खुश रखें स्वस्थ रखें मस्त रखें और
सभी दुखों से दूर रखें यही कामना है मेरी भगवान से!
झूठ और दिखावे की रफ्तार कितनी भी तेज
हो पर मंजलि तक केवल सच ही पहुंचता है!
प्रेम को तलाश न करें वह तो आपके
हृदय में है। बस जागृत करें।
मेहनत का फल और समस्या का हल देर
से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!
Suprabhat Status in Hindi For WhatsApp
मौसम की बहार अच्छी हो
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो और
आपकी हर सुबह अच्छी हो!
गुड मॉर्निंग दोस्तों !
खुशी के लिए काम करोगे तो
खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन
खुश होकर काम करोगे,
तो खुशी और सफलता दोनो ही मिलेगी!
ये सुबह जितनी खूबसूरत उतना ही
खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आपके पास
आज उससे भी ज्यादा कल हों!
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने, आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है..!
प्यारी-प्यारी नींद आती है नए सपने लेकर,
आपकी हर सुबह आये ढेर सारी खुशियां लेकर!
अनुभव कहता है, कि यदि मेहनत आदत बन
जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
सुबह सुबह हम उन्हें ही गुड मॉर्निंग बोलते हैं,
जो हमारे लिए बहुत खास होते हैं,
और वो खास सिर्फ आप हैं!

सुप्रभात गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में

नया दिन है तो नई बात करो, कल रह
गए पीछे तो आज नई शुरुआत करो।
जीवन मे हम कितने भी व्यस्त क्यों न हो
हर सुबह अपनो की याद आ ही जाती है!
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए।
संकल्प एक ही रखना मंजिल तक जाने के लिए।
प्रतिदिन की गई छोटी सी कोशिश
एक दिन बड़ा परिणाम लाती है!
समय और भाग्य दोनों परिवर्तन शील है
इन पर कभी भी अहंकार मत करो..!!
कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो कोई स्ठे तो
उसे मनाना सीखो रिश्ते तो बनते है
मुकद्दर से बस उसे प्यार से निभाना सीखो।
"अच्छी सोच "अच्छा विचार "अच्छी भावना
"मन को हल्का करती है!सुप्रभात!!
आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना,
भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।

Good Morning Pictures >>


आशा करते है आपको यह बेहतरीन गुड मॉर्निंग स्टेटस की संग्रह बेहद पसंद आया होगा। आप इन मॉर्निंग सुप्रभात स्टेटस को कॉपी करके अपने व्हाट्सएप पर साझा कर सकते हो। इसके अलावा आप कुछ और बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी कोट्स पड़ना और शेयर करना चाहते हो तो इस वेबसाइट पर सर्च कर सकते है।