[1599+] Dosti Sad Shayari in Hindi | फ्रेंडशिप सैड शायरी लाइन 2025

  • Reading time:6 mins read

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका Shayaridost.in पर! कभी-कभी दोस्ती में भी दर्द के पल आते हैं, जब जुबां खामोश होती है लेकिन दिल में कई जज़्बात उमड़ते हैं। ऐसे ही भावनाओं को बयां करने के लिए आज हम लाए हैं दिल को छू जाने वाली “Dosti Sad Shayari in Hindi“.

इस पोस्ट में आपको मिलेंगी: Emotional Dosti Shayari, Sad Friendship Quotes in Hindi, Dard Bhari Shayari on Friendship, Dosti Breakup Shayari, और Tute Dil ki Shayari for Friends – जो आपके दर्द को अल्फ़ाज़ों में ढालने में मदद करेंगी।

तो चलिए, अपने टूटे दिल की आवाज़ को इन बेहतरीन “Dosti Sad Shayari in Hindi” के ज़रिए एक नया रूप दीजिए और शेयर कीजिए वो फीलिंग्स, जो अब तक सिर्फ दिल में थीं। 💔📝🌙

Dosti Sad Shayari in Hindi

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता
है महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है

बदला बदला सा है मिजाज़
क्या बात होगयी?
षिकायत हम से है या…
किसी और से मुलाक़ात होगयी

दोस्त के लिए सेड शायरी लाइन

दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया
अब तोह लगता है खुल के जीना पुराना हो गया
काश फिर से मिल जाये वह काफिला दोस्तों
जिससे बिछड़े ज़माना हो गया…

Sad Dosti Shayari in Hindi

चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो,
दोस्ती हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है

Latest Sad Shayari on Friendship

वक्त बदल जाता है ज़िन्दगी के साथ
ज़िन्दगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ

Dosti Sad Shayari in Hindi Medium

रब से आपकी खुशी मांगते हैं दुआओं में
आपकी हंसी मांगते हैं सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं

Sad Dosti Shayari Hindi with Images

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे..

Dost Ke Liye Sad Shayari Hindi Mein, Friendship Sad shayari

Sad Dosti Shayari English Text

Na jaane saalo baad kaisa sama hoga,
Hum sab doston mein se kaun kaha hoga,
Phir agar milna hoga to milenge khwabon me
Jaise sookhe gulaab milate hai kitabon me

Sad Dosti Shayari English Text

दूर की दोस्ती भी कमाल होती है
मिलना कहा होता है सिर्फ online
ही बात होती हैं……

Hindi Sad Shayari for Friend

साथ बीते लम्हें अब पुराने हो गए,
यारों से मिले भी हमें ज़माने हो गए,
कल तक सबसे जो मिलते थे बेफ़िक्री में,
आज उन सबके पास ज़िम्मेदारी के बहाने हो गए

Hindi Sad Shayari for Friend

सच्चा दोस्त.. वही होता जो
अपनी गलती नहीं पर भी,
आपको सॉरी बोलते क्यों की
उसके लिए आप इम्पोर्टेन्ट हो ईगो नहीं…

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते,
न किसी की नज़रों में
और न किसी के क़दमों में..

Emotional Sad Yaad Shayari on Dosti

तिनके तिनके में बिछड़ते चले गये…
तनहाई की गहराईयो मे उतरते चले गये..
रहता था हर शाम जिन दोस्तो के साथ…
एक एक करके सब के सब बिछड़ते चले गये

Sad Dosti Shayari Quotes Hindi

असली दोस्त चाहें कितना भी नाराज़ हो
पर कभी भी……..
दुश्मनों की लाइन में खड़ा नहीं होता

अगर किसी का साथ ना मिले
तो मेरे पास चले आना हम
मोहब्बत से ज्यादा दोस्ती
का रिश्ता अच्छी तरह से निभाते है !

Emotional Sad Shayari on Dosti in Hindi Medium

Sad Shayari Line on Dosti in Hinid

ऐसा कौन आया है तेरी ज़िन्दगी में
ऐ दोस्त जो तुझे मेरी याद का
मौक़ा भी नहीं देता…!

Dosti Sad Shayari in Hindi Font for Status

न वो दिन रहे न वो महफिले न वो दोस्त!
ए वक़्त बता तुझे क्या मिला
हम यारों को जुदा करके…

ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए…
मिले तो मुलाक़ात बिछड़े तो याद बन गए,
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए…
पर जो दिल से ना गए, वो आप बन गए…!

खुश नहीं हूँ मजबूर हूँ तेरी
ख़ुशी के लिए तुझसे दूर हूँ..

Dosti Par Sad Shayari Hindi

तुम लोगों की कमी अधूरी याद
से लगती है दोस्तों के बिना
ज़िन्दगी बेकार से लगती है

हसी की वजा तुम्हीं से मिलती है
आलम में राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे ए दोस्तों
हमे जीने की चाहत सिर्फ तुम्ही से मिलती है

Dosti Par Sad Shayari Hindi

Sad Shayari SMS for Friend

लंबी है मंजिल दूर है किनारा
ये दोस्त क्यों नहीं अता आज कल
SMS तुम्हारा। ……
भूल गए हमे या मिल गए
तुम्हे कोई हमसे भी कोई प्यारा

Sad Shayari SMS for Friend, Dosti Sad Shayari Sms

Friendship Sad Shayari Hindi

दिल में एक शोर सा हो रहा है बिन
आपके दिल बोर हो रहा है।
बहुत कम याद करते हो आप हमे
कही ऐसा तो नहीं की…
ये दोस्ती का रिश्ता कमजोर हो रहा है।

दोस्त के लिए सेड शायरी लाइन

कुछ तो बात है दोस्ती में
के कुछ तो बात है दोस्ती में..
दूरियां में रिश्ते टूट जाते है
वही दोस्ती और गहरी हो जाती है

Dosti Sad Shayari 2 Line

बात नहीं होती तो क्या हुआ
हम अब भी अच्छे दोस्त हैं

चाहिए होता है एक यार सताने को,
खुद से जुड़ी बातें बताने को,
जो हरदम मेरी बेवकूफी सहने को हो तैयार,
उसके साथ होने से ही दिल को आता क़रार।

Sad Dosti Shayari 2 Line in Hindi

मेरे कुछ ख़ास दोस्त कहते हैं कि बदल गए हो तुम
लेकिन कैसे बताये उनहे के संभल गए है हम

वादा तो नहीं करते कि दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी कि आपको न “सताएँगे,
जरूरत पड़ी तो दिल से पुकारना
जहाँ भी होंगे, चले आएँगे।

किस्मत से मिलते हैं सच्चे
दोस्त इस जहाँ में कद्र इनकी करना
सीखो यारों हीरा यूहीं नहीं मिलता बाज़ारो में

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना….

दोस्ती बुरी हो तोह उसे होने मत दो,
अगर हो गयी तोह उसे खोने मत दो,

Emotional Sad Friendship Shayari in Hindi

मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
कभी जरूरत हो जिन्दगी में किसी
अपने क हम अपने हैं ये भूल ना जाना

दोस्ती में दूरियां तो आती रहती है,
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो,
पर सच्ची दोस्ती जल्दी मान भी जाती हैं

Dosti Sad Shayari Status

यार तुमसे मिलने की बहुत चाहत है
न जाने क्यों आज दिल में बेहद बेक़रार हैं
और न रूठो मुझसे क्युकी
मेरे लिए सिर्फ तू ही एक खास हैं

बचपन के दिन भी क्या खूब थे
न दोस्ती का मतलब पता था
न मतलब की दोस्ती थी

दोस्ती अच्छी हों तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैं
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैं!

Dosti Sad Shayari सम्बंधित लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको यह friendship sad Shayari in Hindi पसंद हुआ है तो इसे अपने WhatsApp स्टेटस पर शेयर करें। इसके अलावा और अछि अछि दोस्ती शायरी या लव शायरी के लिए इस वेबसाइट पर सर्च कर सकते हो।