Top best motivational Success shayari in hindi with images, Also here you can discover the best inspirational shayari on Success like best success shayari, motivational shayari for students, motivational thoughts, etc. Everyone needs the motivation to achieve their goals, here you can read some best quality motivation shayari to succeed and achieve your goals.
कोई भी मंजिल को हासिल करने के लिए हमे प्रेरणा की जरूरत होती है, चाहे स्टूडेंट हो या कोई भी सफलता के लिए प्रेरणा बेहद जरूरी है। इसलिए आज कल लोग इंटरनेट पर बेस्ट प्रेरणा शायरी या सफलता शायरी सर्च करते हो । अगर आप कुछ बेहतरीन प्रेरणा शायरी की बारे में सर्च कर रहे है तो इस पोस्ट पर कुछ बेहद खास success shayari (कामयाबी शायरी), स्टूडेंट के लिए सफलता शायरी प्रस्तुत किए है, जिसे आप पड़ और अपने दोस्तो के साथ शेयर करके उसे भी प्रेरित कर सकते है।
Motivational Shayari in Hindi
हर पतंग को एक दिन कचरे में
जाना पड़ता है लेकिन उसके पहले
उसे आसमान छू के दिखाना पड़ता है।
Success के लिए इंतज़ार करने
वाले बहुत मिल जाएगा लेकिन
Success केलिए मेहनत
करने वाले बहुत कम।
Best Success Shayari – सफलता के लिए बेस्ट शायरी
जिसने कहा कल दिन गया टल
जिसने कहा परसो बीत गए बरसो
जिसने कहा आज उसने किया राज।
Jisne kaha kal din gaye tal
Jisne kaha parso beet gaya barso
Jisne kaha aaj usine kiya raaz
चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा
एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको
या मुसाफिर बन जाऊंगा।
Chalta rahunga path par
Har na manunga Ek din
Manjil milegi mujhko
Ya Musafir ban jaunga
आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी।
संघर्ष और सफलता शायरी
Luck का तो पता नहीं लेकिन
अवसर जरूर मिलती है
मेहनत करने वालों को।
Jo lakshya mein kho gaya
samjho wahi safal ho gaya
जो लक्ष्य में खो गया समझो
वही सफल हो गया।
सफलता कामयाबी सक्सेस पर शायरी
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो! बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।
Motivational Shayari on Success
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है फिर
चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों ना हो।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस
लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा किनारे
बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।
कभी ये मत सोचिए कि
आप अकेले है बल्कि
ये सोचिए कि आप
अकेले ही काफी है।
जीतने का असली मज़ा तो तब है जब सब आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो!
आप तब तक नहीं हार सकते
जब तक आप कोशिश
करना नहीं छोड़ देते।
उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े सपनों को पूरा
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
जीतने वाले कुछ अलग चीजें नहीं करते
बस वो चीजों को अलग तरीके से करते हैं।
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है।
मंज़िल भी ज़िद्दी है
रास्ते भी ज़िद्दी है,
देखते है कल क्या होगा
हौसला भी तो जिद्दी हैं।
Manzil bhi ziddi hai
Raaste bhi ziddi hai,
Dekhte hai kal kya hoga
Hosla bhi to ziddi hain
Latest Inspirational Success Shayari
अगर मेहनत आदत बन जाए तो
कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।
सफलता उन्हें नहीं मिलती
जिनकी ख्वाब बड़े होते हैं ,
सफलता तोह उनको मिलती हैं
जो अपनी ख्वाबों को पूरा करने
के लिए हर हाल में जिद में खड़ा रहता हैं
न है कोई तुमसा न है तुमसे
ज्यादा चाहे तो खुद को,
आजमा के देख लो तुमने
अभी ही समझी कहा अपनी
खासियत मुश्किल में खुद पर
भरोसा कर के देख लो।
ये ज़िन्दगी हसीन है इस से प्यार करो
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
कभी भी हार न मानो क्या पता
आपकी अगली कोशिश मैं
आपका जीत छुपा हो सकता है।
परिंदों को एक दिन मंजिल मिलेगी
यकीनन यह फैले हुए उनके पर बोलते है
अक्सर वही लोग याद किया जाते है
जिसकी हुनर बोलते है।
Badhate raho Manjil ki aur
Kuch mile yah na mile
Par tajurba jarur milega
सफलता कामयाबी पर प्रेरणादायक शायरी
सफल वही होते है जो दूसरों की बातों पर
नहीं खुद की मेहनत पर भरोसा रखते है!
बढ़ते रहो मंजिल की और
कुछ मिले या ना मिले
पर तजुर्बा जरूर मिलेगा।
मिल जाए सफलता तो
दुश्मन अपने हो जाते हैं
ये तो सिर्फ सुरूबात है अभी
तो और भी मंजिल बाकी है।
सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
बदल जाओ वक्त के साथ वरना
वक्त को बदलना सीखो कोई भी
हालत हो अपनी मंजिल को मत भूलो।
कमियां भले ही हजारों हो तुममें
लेकिन खुद पर विश्वास रखो कि
तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हो।
kamyabi Safalta Shayari for Whatsapp
किया डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो! कि सफलता शोर मचा दें!
intezaar karane waalo ko Sirf utana milata hai Jitana koshish karne Wale chhor dete hai
इंतेज़ार करने वालो को
सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने
वाले छोड़ देते है !
इतना काम करिए कि काम
भी आप का काम देखकर
आपकी कदर करने लगे।
जब तक किसी काम को
हम शुरू नहीं करते
तब तक वह काम
नामुमकिन ही लगता है।
फिर तो खामोशी भी सुनती है दुनिया लेकिन पहले धूम मचानी पढ़ती है।
अगर आप सफल होना
चाहते हो तो आपको अपने
काम में एकाग्रता लाने होगी।
Success Shayari for Students
महान कार्य को करने का
यही तरीका है कि आप उसे
पसंद करें जो आप करना चाहते हैं।
कमियां भले ही हजारों हो तुममें
लेकिन खुद पर विश्वास रखो कि
तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हो।
कामयाबी हासिल करो लेकिन पैसे के लिए
नहीं अपनी पहचान बनाने के लिए।
किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है!
जीवन में हम असली सफलता तभी
हासिल कर सकते है जब हम दूसरों को
भी सफल होने में मदद करें।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे।
जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है हारने के लिये एक डर ही काफी है!
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासा के पास चलकर समंदर भी आयेगा
थक कर के न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।
के खुद की ऐसी पहचान बनाओ
कि जिसके लिए आप तड़पते हो
वो अप के एक झलक के लिए तरस जाए।
2 line Motivational Shayari on Success
बिना दुरी तय किये हुए कही
दूर आप नहीं पहुंच सकते।
Jisne bhi kiya hai kuchh bada
Wo kabhi kisi se nahin dara
जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा।
Haar mat mano,
un logo ko yaad kar
jinhone kaha tha
tumse nahin hoga
हार मत मानो उन लोगो को
याद कर जिन्होंने कहा था
तुमसे नहीं होगा।
Motivational Thought for Success
अगर जिंदगी में सुकून
चाहते हो तो Focus अपने
काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं
जो व्यक्ति खुद को CONTROL
कर सकता है वो ज़िन्दगी
में कुछ भी कर सकता है।
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ।
या तो आप अपनी Journey
में लग जाओ, नहीं तो लोग
आपको अपने Journey
में शामिल कर लेंगे।
Hope You like these motivational successes shayari, you can Simply download these images and share them with your friend and motivated them also. If you love to read shayari then can visit ShayariDost for an amazing Shayari collection.