Friendship Shayari in Hindi – If you find some beautiful shayari on friendship then you are in the right place. In this post, we present some popular & unique friendship Shayari that you can share with your best friend & make your friendship stronger. In these posts, you can find shayari like best friendship day Shayari, funny friendship shayari, 2-line Shayari for friend, cute Shayari for besties, etc. Pick your favorite shayari & share it with your best friends.
सच्चा फ्रेंडशिप का रिश्ता इस दुनिया में सबसे ज्यादा खास होता है क्युकी यह एक ऐसा रिश्ता है जो कोई भी स्वार्थ के बिना ही दो लोगो के बिच में मधुर संबंध निर्माण करता है। दोस्ती कभी भी अमीरी या गरीबी देख कर नहीं होता दोस्त बनने के लिए बस एक दूसरे के सोच और दिल मिलना चाहिए। अगर आपके पास कोई बेस्ट फ्रेंड है तो आप बहुत खुशनसीब हो क्युकी आजकल की दुनिया मै सच्चा यार मिलना बहुत ही मुश्किल हो चूका है। यह पोस्ट पर मौजूद कुछ फ्रेंडशिप शायरी आपके प्रिय दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि आपस में दोस्ती यारी का रिस्ता और भी मजबूत बने।
Best Friendship Shayari in Hindi
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
दोस्ती तो झोंका है हवा का।
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन
तोफा है खुदा का।
Best Shayari on Friendship
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूंढा है मगर आप
जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
कुछ रिश्ते रब बनाता है
कुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के
रिश्ते निभाते है शायद
वो ही “दोस्त” कहलाते है!
Hindi Shayari For Best Friend
"Friends are like stars;
They come and go,
But the ones that stay
Are the ones that glow."
Funny Friendship Shayari
ना ही ज़रुरत है है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की!
Fuuny Bestie Shayari Hindi Mein
जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।
दोस्ती पक्की है तो लड़ाई जरूरी है
क्योंकि कहते है वो चाय ही क्या जिसमें
उबाल ना हो और वो दोस्ती ही क्या
जिसमें बवाल ना हो!
"फूलों से खूबसूरत कोई नही,
सागर से गहरा कोई नही
अब आपकी क्या तारीफ करू…
ऐ दोस्त, आप जैसा नालायक कोई नही"
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हो, भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो चिकनी चमेली से कम न हो!
कल हो तो आज जैसा महल
हो तो ताज जैसा फूल हो तो
गुलाब जैसा और दोस्त हो तो
O Hello मेरे जैसा।
Special Shayari For Friendship Day
दोस्ती एक रिश्ता है
जो निभाए वो फरिश्ता है।
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई
जिसकी रीत है।
जुदा होके भी ना भूले
यही दोस्ती की जीत है।
Friendship Day Special Shayari Status
वो दोस्त भी कितने खास होते हैं ना, जिससे हम बहुत दिनों से मिले नहीं फिर भी मिलने की उम्मीद हमेशा रहती है!
कहते है दिल की बात किसी से बताई नहीं जाती, पर दोस्त तो आईने होते है और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती!
कुछ सालों बाद ना जाने क्या होगा, ना जाने कौन दोस्त कहाँ होगा… फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे हुए गुलाब मिलते है किताबों में।
तिनके तिनके में बिछड़ते चले गये
तनहाई की गहराईयो मे उतरते चले गये
रहता था हर शाम जिन दोस्तो के साथ
एक एक करके सब के सब बिछड़ते चले गये!
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है, पर ये दोस्त आपका पुराना है, इस दोस्त को भुला न देना कभी क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है। फ्रेंडशिप शायरी!
Friendship Love Shayari
अब आ रहा है यकीन प्यार में,
ए दोस्त जब से तुझे पाया मेरे पास में।
एक लड़का है जो मुझे मुझसे
ज्यादा जानता है बेस्ट फ्रेंड है वो
मेरा जो मुझे अपनी ज़िन्दगी मनाता है!
Read More >> Dosti Shayari Hindi
सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती।
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
दूर होकर भी जो पास हो औरों से जो खास हो सबसे प्यारा जिसका साथ हो, तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो और ठीक वो आप हो।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का ताज़ है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है..!
प्यार से भी बढ़कर एक चीज़ होती
है जिसे दोस्ती कहते है!
Latest Shayari For Friends
कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी
एक मुस्कान ही काफी हैं
तुम दिल में बसे रहो
ये अरमान ही काफी हैं
हम ये नहीं कहते
हमारे पास आ जाओ
बस हमें याद रखना
ये एहसान ही काफी हैं।
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
लोग रूप देखते है , हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
तन्हा सा था जब भीड़ मे,
सोचा कोई अपना नहीं तक़दीर मे,
फिर एक दिन आप दोस्त बने,
तो ऐसा लगा, कुछ खास था
इन हाथों की लकीर मे।
बादल चाँद को छुपा सकता है
आकाश को नही, हम सबको
भुला सकते है आप को नही…!
Dosti Friendship Shayari Hindi
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमे,
कल था जितना भरोसा
उतना आज है हमे,
दोस्त वो नही जो खुशी मे साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल
अपनेपन का एहसास दे।
दोस्ती का रिश्ता भी कितना
अजीब होता है।
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
Lovely Shayari For Best Friend
हर नई चीज अच्छी होती है
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है।
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये,
मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो
याद बन गये, कुछ दोस्त धीरे धीरे
फिसलते चले गये, पर जो दिल से
ना गये वो आप बन गये।
ज़िन्दगी मिलती हे हिमत वालो को,
ख़ुशी मिलती हे तकदीर वालो को,
प्यार मिलता हे दिल वालो को,
और आप जेसा दोस्त मिलता हे
नसीब वालो को।
“प्यार, इश्क, मोहब्बत सब
धोखेबाजी है…!!!
अगर अपनी जिदंगी को हसीन
बनाना है तो दोस्ती काफि है”
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको;
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको;
न रही तमन्ना अब किसी मोहब्बत की
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
जो दोस्त कमीने नही होते..
वो कमीने दोस्त ही नही होते।
दोस्ती में ना कोई दिन ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
दोस्ती करके देख दोस्ती में
दोस्त कितना प्यारा होता है
ये एहसास तभी होता है
जब दोस्त जुडा होता है।
हज़ारो दोस्त आये और हज़ारो दोस्त गए लेकिन वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते हैं।
फर्क तो अपनी अपनी सोच
में है साहब, वरना दोस्ती भी
"मोहब्ब्त" से कम नहीं होती।
Beautiful Shayari For Best Friend
मांगी थी दुआ हमने रब से, मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे, उसने मिला दिया हमें आपसे, और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।
Hindi Friendship Shayari 2 Lines
दोस्ती एक अफ़साना है अपनाया
तो अपना हैं, भूल गया तो सपना हैं।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
हजारों दोस्त बन जाते है जब धन पास होता है,
टूट जाता है गरीबी में जो रिश्ता ख़ास होता है.
Dosti achhi ho to rang laati hai, Dosti gehri ho to sabko bhati hai, Dosti nadan ho to toot jaati hai, Dosti aap se ho to itihaas ban jaati hai
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
Two Line Friendship Shayari Status in Hindi
Hum Ek Dosre ke Zarori
Hissey Hain Hum ek Kabani
ke Teen Hissey Hain
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।
कुछ अच्छे दोस्त भी बना लेना, मोहब्बत हर वक्त साथ नहीं देती!
बिना चाय के इस दिल का गुजारा नहीं होता,
और दोस्ती से बड़ा कोई सहारा नही होता!!
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है,
जो निभा दे वो ही फरिश्ता हैं।
Shayari For Bestie
मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं
दिल के बड़े सच्चे हैं
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।
दोस्त रूठ जाते हैं पर दोस्ती
कभी नहीं टूटती नाराजगी चाहे कितनी
भी हो पर दोस्ती कभी नहीं छूटती।
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
जिन्दगी गमों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,
क्योंकि दोस्ती हर किसी की नसीब नहीं होती।
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते!
Fark Apni Apni Soch
Mein Hota Hai..
Warna Dosti Bhi
Mohabbat Se Kam Nahi Hoti.!
Special Friendship Day Shayari
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा
लो दोस्ती हमारी है मर्जी तम्हारी है।
दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला।
चाय में शक्कर नहीं तो, पीने में क्या मज़ा, ज़िन्दगी में दोस्त नहीं तो, जीने में क्या मज़ा।
लगता है मेरी भी किस्मत बहुत खास हैं तभी तो तुम जैसा यार मेरे साथ हैं। दोस्ती शायरी
दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है, मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं हो सकती। Friendship Shayari
दोस्ती तो सबसे होती हैं लेकिन सिर्फ कुछ लोग होते हैं जो भाई बन जाते हैं।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
मिल जाते है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी
दोस्ती न हो कभी कम।
Best Hindi Shayari For Friendship
एक हसीन पल की जरूरत है हमें,
बीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे..
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त
की जरूरत है हमें।
रास्ते बदल गए हम यारों की ,
मगर रिश्ते आज भी वही पुराना है।
Best Dosti Shayari For Best Friend
“कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने एक खास दोस्त से मिलाया हैं।
तूफान में बिखरते चले गए,
तन्हाई की गहराई में उतरते
चले गए जन्नत थी हर शाम जिन
दोस्तों के साथ एक एक
कर सब बिछड़ते चले गए
दोस्ती तो एक झोका है हवा का
औरों के लिए जो भी हो
हमारे लिए तो तोहफा है खुदा का।
किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया कोई भी मुश्किल वक्त हो मेरा हमेशा साथ निभाया।
बनाना है तो एक दोस्त ऐसा बनाओ जो
तुम्हारी दिल की हर बात जान ले
तुम्हारे हंसते हुए चेहरे के पीछे
तुम्हारा उदास चेहरा को पहचान ले।
नाम की दोस्ती, काम की यारी।
दूसरे की तरह आदत नहीं है हमारी।
दोस्त बेशक कम हो पर ऐसा हो,
जो अल्फाजो से ज्यादा Khamoshi
को समझे।
ये दोस्त न कभी दूर जाना
न कभी हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती खूब से निभाएंगे।
Friendship Quotes in Hindi
तेरी दोस्ती में हम दीवाना हो गए तुझे
अपना बताते बताते हम थक सा गए
पुकार ले मुझको एक बार प्यार से
तेरी आवाज़ सुने जमाना हो गए।
मुस्कुराहट तुम्ही से मिलता है,
दुख में शुक तुम्ही से मिलता है,
रूठना कभी मत मेरे दोस्त क्युकी
हमें जीने की चाहत तुम्ही से मिलता है।
तुम खुश होते हो तो हम
मुस्कुरा देते है, तुम अगर रोते
हो तो हम दुखी हो जाते हैं
महसूस करके देख,
असली दोस्ती ऐसे ही होते है।
मेरे प्यारे दोस्त, दोस्ती वही है जो
दूर रहकर भी मेहसूस हो!
Best Friendship Status Hindi
हम अपने आप पे गुरूर नहीं करते
किसी को प्यार के लिए मजबूर नहीं
करते जिसे "दोस्त" बना लिया एक
बार उसे कभी भुला नहीं करते।
दोस्त ना कभी इम्तेहान लेती हैं
ना कभी इम्तेहान देती हैं
दोस्त तो वह होती है जो हसी के
पीछे दुख को पहचान लेती हैं।
सच्ची दोस्ती तो बचपन में होती थी अब तो मतलब की दोस्ती होती है मतलब खत्म दोस्ती खत्म!
नाम कि दोस्ती काम की यारी दुसरो की तरह आदत नहीं हमारी!
Friendship Shayari in English Font
Bahut dost hai mere par Sabse jyada khaas hai tu Aur meri kismat lucky hai Jo mere pass hai tu
"दोस्ती के फूल हर मौसम मे खिलते हैं
दोस्ती के बादल हर मौसम मे बरसते हैं
हम Miss You कहे या ना कहे ये सच हैं
कि हम रोज आप सबको याद करते है।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हसाता है दोस्ती रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती जुडा करता है प्यार
फिर भी न जाने क्यों लोग दोस्ती छोडकर
करते है प्यार! फ्रेंडशिप शायरी।
Miss You Friend Shayari Hindi
एक हसीन पल की जरूरत है हमें, बीते हुए कल की जरूरत है हमें, सारा जहाँ रूठ गया हमसे.. जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें।
मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की
हम अपने हैं ये भूल ना जाना।
दिन हुआ है तो रात भी होगी..
हो मत उदास, कभी बात भी होगी..
इतने प्यार से दोस्ती की है..
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही..
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो..
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही!
आपकी दोस्ती आपकी वफ़ा ही काफ़ी है,
तमाम उमर ये आसरा ही काफ़ी है,
जहा कभी भी मिलो मुस्कुरा देना,
मेरी ख़ुशी के लिए वो लम्हा ही काफ़ी है।
ज़िन्दगी में मोहब्बत कि जुदाई होती हे,
कभी कभी प्यार में बेवफाई होती हे
हमारी तरफ हाथ बढ़ा कर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती हे।
Whatsapp Friendship Shayari in Text
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह करु
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करू!
खुदा ने बस इतना ही सिखाया हैं मुझे
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करु!
ज़िंदगी में लोग मिलते हैं Everytime
पसंद आते हैं Sometime,
दोस्त बनते हैं One time,
पर याद आते हैं… Lifetime
खुश्बू में एहसास होता है
दोस्ती का रिश्ता कुछ ख़ास होता है
हर बात शब्दो से कहना मुमकिन नहीं
इसलिए दोस्ती का नाम विश्वास होता है।
So Guys, Hope You Like These Beautiful Friendship Shayari collections. Share This Shayari With Your Besties I am Pretty Sure That They Alos Like This Shayari on Friendship. Also If You Love To Write Friendship Shayari Then Share Your Shayari By Comment. Thank You Friend For Reading This Post Till The End.