In This Post, We Present Some Famous Friendship Quotes in Hindi & Also Some Shayari Quotes About Friendship In The Hindi Medium. You Can Share This Beautiful Hindi Friendship Quotes With Friends On The Social Occasion Of Friendship Day.
इस दुनिया में सबसे प्यारा रिश्तों में से एक है दोस्ती का रिश्ता लेकिन ये रिश्ता की एक खास बात है के दोस्ती किसी के साथ भी हो सकता है दोस्ती में सब बराबर होते है। दुनिया में एहि एक रिश्ता है जो कोई स्वार्थ के बिना चल सकता है, अगर आपके पास कुछ सच्चे दोस्त है तो आप बहुत खुशनसीब हो। फ्रेंडशिप डे के खास अवसर पर कुछ फ्रेंडशिप कोट्स शेयर करना चाहते हो तो इस पोस्ट पर मौजूद कुछ बेहतरीन दोस्ती कोट्स और शायरी कॉपी करके शेयर कर सकते हो।
Famous Friendship Quotes in Hindi
DOST का मतलब D - दूर रह कर भी जो पास हो 0 - औरों से ज्यादा खास हो S - सबसे प्यारा जिसका साथ हो T - तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो।
रंग तो बहुत है दुनिया मे पर सबसे प्यारा रंग दोस्ती का है जिसमे न कोई बंधन न कोई सीमा न ही कोई स्वार्थ है!
मित्रता कोई स्वार्थ नहीं बल्कि
एक विश्वास है जहां सुख में
हंसी-मज़ाक से लेकर
संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है!
Friendship Day Quotes Hindi Mein
सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल
छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है।
दोस्त किताबों की तरह होने चाहिए, थोड़े लेकिन चुनिन्दा। -सी जे लैंगनहोवेन
अकेले रोशनी में चलने की बजाय मैं अँधेरे में एक दोस्त के साथ चलना ज्यादा पसंद करूंगी।-हेलेन केलर
Best Quotes on Friendship in Hindi
जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे
सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे
बेहतरीन जिंदगी दे सकते हैं।
मैं उस दोस्त को महत्व देता हूँ जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक्त निकालता है लेकिन मैं उस दोस्त को संजोता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता।-सेबर्ट बोल्ट
अपने दोस्त ध्यान से बनाओ
क्योंकि तुम वैसे ही बनते हो,
जैसे तुम्हारे दोस्त होते हैं।
Quotes in Hindi about Friendship
जो सबका मित्र होता है वो
किसी का मित्र नहीं होता है।
"एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है।"-अब्दुल कलाम
Friendship Day Quotation in Hindi
व्यवसाय पर आधारित दोस्ती,
दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है।
एक वफादार दोस्त हजारों
रिश्तेदारों से बेहतर है!
एक सच्चा दोस्त वो है जो
उस वक्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना
चाहिए था। -जॉन डी रॉकफेलर
वो दोस्त जिन्हें आप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं वास्तव में मायने रखते हैं।-मार्लीन दात्रीच
बेहतरीन फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में
मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी।-बेंजामिन फ्रैंकलिन
एक सच्चा दोस्त तब तक
आपके रास्ते में बाधा नहीं देता
जब तक आप कोई गलत
रास्ते पे ना जा रहे हो। -अर्नोल्ड
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही
SPECIAL हो जाते है…!
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है
जो निभाए वो फरिश्ता है!
दोस्त ना कभी इम्तेहान लेती हैं
ना कभी इम्तेहान देती हैं
दोस्त तो वह होती है जो हसी के
पीछे दुख को पहचान लेती हैं।
Latest Dosti Quotes Status
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों!
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले
जायेंगे जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी।
मित्र वो होता है जो आपको जाने और
आपको उसी रूप में चाहे जैसे आप हैं।
स्वयं के साथ दोस्ती सब से महत्वपूर्ण है
क्योंकि इसके बिना कोई इस दुनिया में
किसी और का मित्र नहीं बन सकता।
दोस्ती पर विचार, Hindi Quotes on Friend
अगर आप के पास एक सच्चा दोस्त है,
तो आप के पास अपने हिस्से से अधिक है।
इस दुनियां में दोस्ती का रिश्ता सबसे खास होता है
जिसमे न कोई उम्मीद होता नाही कोई स्वार्थ।
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा।
Best Hindi Quotes For Friends
वह दोस्ती बहुत ज्यादा मजबूत नहीं जिसमें
एक को विश्वास हो कि वह दूसरे से बेहतर है।
दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं
वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है।
'अच्छी किताबें, और अच्छे दोस्त
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है।
यदि आपके पास कोई सच्चा और अच्छा दोस्त है
तो उसे कभी खो न देना क्युकी आजके तारिक में
सच और अच्छा दोस्त मिलना बहुत कठिन है।
दोस्ती कमाल की होती है।
इसमें वजन तो बहुत होता है
लेकिन बोझ बिलकुल नहीं लगती।
एक अच्छा दोस्त वही है जो आपके
जिंदगी से बातें ही बातों गम चुरा ले।
True Friendship Quotes in Hindi
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है? तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है वहाँ मेरा ही नाम है! फ्रेंडशिप कोट्स
दोस्ती पर कोट्स हिंदी में
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ
पैदा होते हैं पर दोस्ती ही एक
मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं।
एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों!
एक सच्चा दोस्त वह होता है,
जो उस समय भी तुम्हारे साथ चलता है,
जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत चल रही हो।
एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे
बारे में वह सब भी बता देता है
जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।
Friendship Thoughts in Hindi
पुराने दोस्त होने का एक फायदा
यह भी है कि वे आपकी हर बेवकूफी
भरी हरकत में आपका साथ देते हैं।
कुछ रिश्ते रब बनाता है
कुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के
रिश्ते निभाते है शायद
वो ही “दोस्त” कहलाते है!
मुझमें कमज़ोरियां मत ढूंढ मेरे दोस्त,
तू भी शामिल है, मेरी कमजोरियों में ।
जब कोई दोस्त दुखी हो तो उसके
बगल में शांति से बैठ जाएं।
शायद यही उसे सबसे ज्यादा
सुकून पहुचा जाए।
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते हैं।
बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन होता है।
Friendship Status in Hindi Font
मोहब्बत में जुनून होता है
और दोस्ती में सुकून होता है
इसलिए मुझे जुनून भरी मोहब्बत से
ज्यादा सुकून भरी दोस्ती पसन्द है।"
Kuch Log Bina Rishte Ki
Rishta Nibhate Hai
Zindagi Mein Shayad
Wo Log Hi Dosto Kehlata Hai.
अगर खुदा दोस्ती का रिश्ता ना बनाता तो
इंसान को कभी यकीन ना करता कि
अजनबी लोग भी बड़े प्यारे हो सकते है।
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए पक्की तो सड़क भी होती है!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना
मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इन्हे ये अनमोल है सबसे।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती!
Hindi Quotes Line For Best Friend
सच्चे मित्र के तीन लक्षण हैं
अहित को रोकना,
हित की रक्षा करना
और विपत्ति में साथ नहीं छोड़ना।
"दोस्ती" जताई नहीं, निभाई जाती है, चाहे साथ हो या ना हो!-Dosti Quotes
जिंदगी रहे ना रहे ये दोस्ती रहेगी
पास रहे ना रहे यादें रहेंगी,
अपनी जिंदगी में हमेशा हंसते रहना,
क्योंकि आपकी हंसी में एक मुस्कान
हमारी भी रहेगी।फ्रेंडशिप कोट्स शायरी
दोस्ती का रिश्ता भी कितना
अजीब होता है।
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
Dosti Quotes in English
Friendship isn't about who
came first, It's about who
came and never left.
अनुभव कहता है कि एक वफादार
दोस्त हज़ार रिश्तेदारों से बेहतर होता है!
Anubhav kehta hai ki Ek wafadar dost hajar Rishtedaron se behatar hota hai
दोस्ती करना उतना ही आसान है जितना
मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना
दोस्ती निभाना उतना ही मुश्किल है
जितना पानी पर पानी से पानी लिखना।
दिल कभी दिल से जुदा नही होते
यूँ ही हम किसी पर फिदा नही होते
प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है लेकिन गलती होने पर समझाकर साथ निभाने वाले सच्चे दोस्त बहुत कम।
2 Line Friendship Quotes in Hindi
अच्छे दोस्तों की ढूंढना मुश्किल होता है छोड़ना और भी मुश्किल और भूल जाना नामुमकिन!
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना!
मै नही कहता की मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो बस इतना बता दिया करो।
सच्चा दोस्त वही है जिसके साथ
रहने से खुशी दोगुनी और
दुख आधा हो जाए।
दोस्त उसे बनाओ जो दिल से सच्चा
हो उसे नहीं जो दिखने में अच्छा हो।
खोना नहीं चाहते थे तुम्हें इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती दे दिया।
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती हैं,
निभाने वाले मिल जाये तो दुनिया याद करती है।
हर चीज बदलते हुए अच्छी लगती है,
पर दोस्ती वही पुरानी ही अच्छी लगती है।
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
कुछ Dost, दोस्त नहीं,
दिल का सुकून होते हैं!
Friendship Quotes Shayari
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का
ओरो के लिए कुछ भी हो लेकिन
मेरे लिए दोस्ती एक बेहतरीन
तोहफा है खुदा का।
दोस्ती तो झोंका है हवा का।
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे
मेरे लिए दोस्ती एक बेहतरीन
तोहफा है खुदा का।
खुश्बू में एहसास होता है
दोस्ती का रिश्ता कुछ ख़ास होता है
हर बात शब्दो से कहना मुमकिन नहीं
इसलिए दोस्ती का नाम विश्वास होता है।
कहते है दिल की बात किसी से बताई नहीं जाती, पर दोस्त तो आईने होते है और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती!
दोस्ती करके देख दोस्ती में
दोस्त कितना प्यारा होता है
ये एहसास तभी होता है
जब दोस्त जुडा होता है।
Best Quotes in Hindi on Friendship
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हसाता है दोस्ती रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती जुडा करता है प्यार
फिर भी न जाने क्यों लोग दोस्ती छोडकर
करते है प्यार! फ्रेंडशिप शायरी।
“प्यार, इश्क, मोहब्बत सब
धोखेबाजी है…!
अगर अपनी जिदंगी को हसीन
बनाना है तो दोस्ती काफि है”
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये
पर यार ना बदले।
जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं तो
कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है।
सच्ची दोस्ती तो बचपन में होती थी
अब तो मतलब की दोस्ती होती है
मतलब खत्म दोस्ती खत्म..!
ये दोस्त न कभी दूर जाना
न कभी हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती खूब से निभाएंगे
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए ,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है.
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे.
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।
सच्चा दोस्त वो नहीं जो हर बार आपकी गलतियों पर पर्दा डाले,
बल्कि दोस्त वो है जो आपको,
आपकी खामियों से परिचित करवाए।
मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिसके साथ मेरी दोस्ती हैं,
वे बहुत बेहतरीन है।
Friendship Quotes In Hindi
मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया.
मित्र वो होता है जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में चाहे।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.
दोस्ती सिर्फ Whatsapp Status
पर जाहिर करने के लिए नहीं होती,
बल्कि दोस्ती को महसूस किया जाता है।
बनाना है तो एक दोस्त ऐसा बनाओ जो
तुम्हारी दिल की हर बात जान ले
तुम्हारे हंसते हुए चेहरे के पीछे
तुम्हारा उदास चेहरा को पहचान ले।
दूर होकर भी जो पास हो
औरों से जो खास हो
सबसे प्यारा जिसका साथ हो
तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो।
आई थिंक वो आप हो!मेरे प्यारे दोस्त
Hindi Friendship Quotes Shayari
दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला
ज़िंदगी में लोग मिलते हैं Everytime पसंद आते हैं Sometime दोस्त बनते हैं One time पर याद आते हैं… Lifetime
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार हसाता है दोस्ती रुलाता है प्यार मिलाती है दोस्ती जुडा करता है प्यार फिर भी न जाने क्यों लोग दोस्ती छोडकर करते है प्यार! - फ्रेंडशिप कोट्स
एक हसीन पल की जरूरत है हमें बीते हुए कल की जरूरत है हमें सारा जहाँ रूठ गया हमसे जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें।
I Hope You Like This Beautiful Collection Of Best Friendship Quotes In Hindi. Friends Are Very Important In Our Life So If You Have Some Real And Loyal Friends Then You So Lucky. Share These Beautiful Hindi Quotes With Your Best Friend And Make Your Friendship Stronger. Thank You.