If you searching for some best hindi life shayari then this post is only for you. Here we present some shayari on life you can read or share this beautiful life shayari as whatsapp or fb status.
इस पोस्ट पर मौजूद बेहतरीन लाइफ शायरी पढ़ने से पहले लाइफ के बारे में कुछ विचार आपके साथ साझा किया जाये। असल में जीवन आसान है लेकिन हम इसे जटिल बना देते हैं। अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो उसके बारे में सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होगा बल्कि मंजिल को हासिल करने के लिए आपको खुद पर भरोसा और सही कदम लेना जरूरी है।
Zindagi Tum bahut khubsurat ho Isliye maine tumhe sochna band Aur jeena suru kar diya hai
खुद की नजरों में अच्छा रहा में क्योंकि लोगों की पसंद तो पल भर में बदल जाता है!
हम पढ़ने लिखने में थोड़ा अच्छे क्या हुए जिंदगी हर कदम पर इम्तिहान लेने लगी।
Ham padhne likhne mein Thoda achcha Kya hua Jindagi Har kadam par imtihaan lene lage
उदास रहने की वजह तो बहुत है, ज़िन्दगी में पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है!
Deep Shayari about Life
मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है जिंदगी ने हंसकर कहा कि दुनिया असानी से मिले चीजों की कदर नहीं करती
दुनिया का उसूल है जब तक काम है तब तक तेरा नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं।
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा सकता।
जिंदगी में दो चीजें खास होती है
वक़्त ओर प्यार क्योंकि की
वक़्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नही होता!
LIFE में कौन-कौन आता है
ये IMPORTANT नहीं है,
आखिर तक कौन रहता है
ये IMPORTANT है!
ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life है, और उनमें से
हंसकर बाहर आना Art of life है!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है सफलता में दुनिया उसके साथ होता है जब-जब जग किसी पर हँसा है तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
Motivational Life Shayari Hindi
अपने अंदर का बचपना हमेशा जिंदा रखो क्योंकि ज्यादा समझदारी Life को Boring बना देती है।
पानी से तस्वीर कहा बनती है, ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है, हर रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है!
चल जिंदगी अब नयी शुरुआत करते हैं जो उम्मीद दूसरों से की थी अब खुद से करते हैं…!
कुछ सवालों के जवाब सिर्फ वक्त ही देता है और यकीन मानिए वक्त के दिए जवाब अक्सर लाजवाब ही होते है!
मंजिल मिले ना मिले, ये तो मुकदर की बात है! हम कोशिश भी ना करे, ये तो गलत बात है… ज़िन्दगी कठिनाईओ से भरी हैं कठिनाईओ से खेलना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिंदगी जीना सीख लो!
मैंने जिन्दगी से पूछा..
सबको इतना दर्द क्यों देती हो?
जिंदगी ने हंसकर जवाब दिया
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ
पर एक की ख़ुशी
दुसरे का दर्द बन जाता है!
Life Shayari Quotes Hindi Mein
कागज़ के नोटों से आखिर किस किस को खरीदोगे, किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी सिक्का ही उछाला जाता है!
ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों
पर भगवान का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जब
इंसान इंसान के काम आये।
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी, अपने आप मे खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना करना।
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए!
मशहूर होने का शौक़ यहाँ किसे है
साहब.. मुझे तो मेरे अपने ही ठीक
से पहचान ले तो भी काफ़ी है!
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था, अपना भी नहीं बनाया और किसी का होने भी नहीं दिया।
तजुर्बा इंसान को गलत फैंसलो से बचाता है,
मगर तजुर्बा भी गलत फैसलो से ही आता है!
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है!
सफ़र ज़िंदगी का बहुत ही हसीन है सभी को किसी न किसी की तलाश हैं किसी के पास मंज़िल हैं तो राह नही और जिसके पास राह हें तो मंज़िल नही!
जब दुश्मन भी दिन रात
हमारी बुराई करने लगे,
तो समज लेना की उन्हें भी
हमारी कामयाबी का यकीन है!
एक शख्स ही काफी होता है
गम बाँटने के लिए,
महेफिलों में तो सिर्फ
तमाशे बनते है!
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकि है
अभी तो नापी से मुट्ठी भर जमीं हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है!
जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो वादा नहीं करते लेकिन निभाते बहोत कुछ है!
खुश रहा करो कयोंकी परेशान रह़ने से कल की मुशकील कम नहीं होती जिंदगी गुजर गई सबको खुश करने मे, जो खुश हुये,वो अपने नही थे जो अपने थे,वो खुश नही हुए।
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे
जिन्दगी का नाम ही
कभी ख़ुशी कभी गम हे।
मुझको पढ़ना हो तो
मेरी शायरी पढ़ लो,
लफ़्ज़ बेमिसाल न सही,
जज्बात लाजवाब होंगे।
मैं जितना लोगों को समझता गया,
अकेलापन और भी अच्छा लगता गया!
कितने चालाक है
कुछ मेरे अपने भी,
तोहफे में घड़ी तो दी
मगर कभी वक़्त नही दिया!
जिंदगी भर याद रहता है, मुश्किल में साथ देने वाला, और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
लगता है जिंदगी हकीकत से रूबरू होने लगी है आजकल लोगों से नफ़रत और कुदरत से मोहब्बत होने लगी है!
Best Life Shayari Status
ना हक दो इतना कि तकलीफ़ हो तुम्हें ना वक्त दो इतना कि गुरूर हो उन्हें।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी एक खुली किताब है जिंदगी जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
Mujhe parakhne me Puri zindagi Lga di usne, Kash kuch waqt samajhne mein lagaya hota!
अनुभव कहता है खामोशी ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं!
Hope You Like This Beautiful Shayari about Life, If You Like To Read More Motivational Life Shayari Then Visit Our Latest Posts Where We Publish Some Best Inspirational Shayari.