150+ Best Dosti Shayari in Hindi | बेस्ट दोस्ती शायरी
Reading time:20 mins read
Best Dosti Shayari 2022 – इस दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा और खास रिश्तो में से एक हैं। अगर आपके पास कुछ अच्छे दोस्त हैं तोह आप बहुत खुशनसीब हो क्युकी आजकी दुनिया में एक सच्चा दोस्त पाना बेहद मुश्किल हैं। इस लिए अपनी दोस्ती और भी गहरी और खास बनाने के लिए अक्सर लोग इंटरनेट पर दोस्ती शायरी (Shayari For Dost) सर्च करते हैं आपने खास दोस्त को कुछ लाइन डेडिकेट करने के लिए।
इसलिए हमने इस पोस्ट पर सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी की एक संग्रह पेस किया हैं जिससे की आप बड़े आसानी से Dosti Shayari line पढ़कर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सके। इस पोस्ट पर आपको हर तरहकी दोस्ती शायरी मिलेगा जैसे – Dosto Shayri Love, Friendship Dosti Shayari, 2 Line Dosti Shayari, Best Shayari for dosti , Besties Shayari Hindi आदि आप इनमेसे आपकी पसंद की दोस्ती शायरी आपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हो।
लगता है मेरी भी किस्मत बहुत
खास हैं तभी तो तुम जैसा
यार मेरे साथ हैं। दोस्ती शायरी
Lagta hai meri bhi kismat Bahut khaas hai Tabhi to Tum jaise yaar mere saath hain
बेहतरीन दोस्ती शायरी हिंदी में
दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है, मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं हो सकती। #Dosti Shayari
Dosti Ke Baad Mohabbat Ho Sakti Hain, Magar Mohabbat Ke Baad Dosti Nahi Ho Sakti
दोस्ती तो सबसे होती हैं लेकिन सिर्फ कुछ लोग होते हैं जो भाई बन जाते हैं
Dosti shayari for Best Friend
Farak toh apni apni Soch Main hai Sahab, Warna dosti Bhi Mohabbat se kam nahi hoti
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है साहब, वरना दोस्ती भी "मोहब्ब्त" से कम नहीं होती
Hindi Dosti Shayari for Status
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है, मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।
मिल जाते है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी
दोस्ती न हो कभी कम।
Shayari for bestie – दोस्त के लिए बेहतरीन शायरी
Bolti hai dosti
Chup rehta hai pyar
Hasati hai dosti
Rulata hai pyaar
Milati hai dosti
Juda karta hai pyaar
Phir bhi kyun dosti chhodkar
Log karte hain pyaar!
एक हसीन पल की जरूरत है हमें, बीते हुए कल की जरूरत है हमें, सारा जहाँ रूठ गया हमसे.. जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें
मंजिलों से अपनी दूर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी
अपने की..हम अपने हैं ये भूल ना जाना
Best Shayari For Dosti
दिन हुआ है तो रात भी होगी.. हो मत उदास, कभी बात भी होगी.. इतने प्यार से दोस्ती की है.. जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही.. अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो.. इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..
Chand Se Pyari Chandni Chandni Se Pyari Raat Raat Se Pyari Jindgi Jindgi Se Pyari Aap Ho..
दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड जायें तो यादें लंबी ।
ज़िन्दगी में मोहब्बत कि जुदाई होती हे, कभी कभी प्यार में बेवफाई होती हे हमारी तरफ हाथ बढ़ा कर तो देखो, दोस्ती में कितनी सच्चाई होती हे।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह करु आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करू! खुदा ने बस इतना ही सिखाया हैं मुझे की खुद से पहले आपके लिए दुआ करु!!
दोस्त के लिए शायरी हिंदी में
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगे, तेरे साथ गुजरे हर लम्हा याद आने लगे जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ये "दोस्त" तू और भी करीब आने लगे!
दुनिया झूठी लगती है, बास यारी सच्ची लगती है
Raste badal gaye hum yaaron ke, Magar Rishta aaj bhi wahi purana hai
रास्ते बदल गए हम यारों की ,
मगर रिश्ते आज भी वही पुराना है
मुझे दोस्ती करनी है वक़्त के साथ, सुना है यह अच्छे अच्छे को बदल देता है
“कुछ खोये बिना हमने पाया है,
“कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने एक खास दोस्त से मिलाया हैं।
यूं तो हमे भी आते है गुस्सा उन पर,
मगर हम कर नहीं पाते प्यार ही
इतना करते है मेरे प्यारे दोस्तों से
कि उन सबके बिन रह नहीं पाते।
Tere Jaisa Dost, Dosti Shayari in Hindi
तूफान में बिखरते चले गए,
तन्हाई की गहराई में उतरते
चले गए जन्नत थी हर शाम जिन
दोस्तों के साथ एक एक
कर सब बिछड़ते चले गए
Best Dosti Shayari Status in Hindi
Dosti to ek jhoka hai hawa Ka Auro ke liye zo bhi ho Hamare Liye to tohfa Hai khuda ka
दोस्ती तो एक झोका है हवा का औरों के लिए जो भी हो हमारे लिए तो तोहफा है खुदा का
Sachi Dosti Shayari in Hindi
सच्चा प्यार से ज्यादा सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है आजकल, अगर आपके पास कोई सच्चा दोस्त है तो उसे ये कुछ बेहतरीन सच्ची दोस्ती शायरी जरूर साझा करे,
Kisi kahate hai "Dosti" Yeh meri yaaron ne sikhaya Koi bhi mushkil waqt ho Mera sath nibhaya
किसे कहते है दोस्ती
ये मेरे यार ने सिखाया
कोई भी मुश्किल वक़्त
हो साथ वो निभाया।
बनाना है तो एक दोस्त ऐसा बनाओ जो
तुम्हारी दिल की हर बात जान ले
तुम्हारे हंसते हुए चेहरे के पीछे
तुम्हारा उदास चेहरा को पहचान ले।
असली फ्रेंडशिप शायरी – Shayari On Real Dosti
Nam ki "Dosti" kam ki "Yaari", Dusron ki tarah aadat Nahin hain hamari
नाम की दोस्ती काम की यारी
दूसरों की तरह आदत नहीं है हमारी।
जो मुझको दुनिया की हर
खुशी में शामिल करे
मुझसे लड़े और प्यार भी करे
वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है।
दोस्ती शायरी, Real Shayari on Dosti in Hindi
दोस्त बेशक कम हो पर ऐसा हो,
जो अल्फाजो से ज्यादा Khamoshi
को समझे। दोस्ती पर शायरी।
अभी तक तो बहुत सारे दोस्त हुए है
मेरे लेकिन जब भी दोस्ती का नाम
सुनता हूँ मुझे बस तेरा ही याद आता है।
Friendship Love Shayari – दोस्ती प्यार शायरी
एक लड़का है जो मुझे मुझसे
ज्यादा जानता है बेस्ट फ्रेंड है वो
मेरा जो मुझे अपनी ज़िन्दगी मानता है!
Ek ladka hai jo mujhe mujhse
jyada jaanta hai Best friend hai
Wo Mera jo Mujhe apni zindagi
Manta hai! Dosti Shayari
Dosti Par Shayari in Hindi
ये दोस्त न कभी दूर जाना
न कभी हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती खूब से निभाएंगे
Ye Dost Na kabhi dur jana, Na Kabhi hum door jayenge, Apne apne hisse ki Dosti khub nibhayenge
दोस्त पर बेहतरीन शायरी – Best Shayari for Friend
में बहुत खुशनसीब हूं जो तेरे जैसा दोस्त मेरे ज़िन्दगी में आया, कोई भी दर्द हो ज़िन्दगी में तुझे हमेशा मेरे पास में पाया।
Shayari for Bestie with Images, तेरी दोस्ती में हम दीवाना
तेरी दोस्ती में हम दीवाना हो गए तुझे
अपना बताते बताते हम थक सा गए
पुकार ले मुझको एक बार प्यार से
तेरी आवाज़ सुने जमाना हो गए।
Dosti Poetry Lines Hindi
मुस्कुराहट तुम्ही से मिलता है,
दुख में शुक तुम्ही से मिलता है,
रूठना कभी मत मेरे दोस्त क्युकी
हमें जीने की चाहत तुम्ही से मिलता है।
तुम खुश होते हो तो हम
मुस्कुरा देते है, तुम अगर रोते
हो तो हम दुखी हो जाते हैं
महसूस करके देख,
असली दोस्ती ऐसे ही होते है।
आज कल तो सच्चा प्यार और दोस्ती मिलना बहुत मुश्किल हो चुके है इस दौर में मुझे तेरे जैसा यार मिल चुके है।
Sad Dosti Shayari in Hindi
अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गए अब हमसे बातों की सिलसिले कम हो गए खुशियों से ज्यादा गम हमारे पास हो गए
Matlabi dosto ki sirf itni si kahani hai Acha waqt mein meri khubi Aur bure waqt mein meri kamia gina aati hai
मतलबी दोस्ती की सिर्फ इतनी सी कहानी है अच्छा वक़्त में मेरी खुव्हिया और बुरी वक़्त में मेरी कमिआ गिनाती है
मतलबी दोस्ती शायरी – Dosti Par Bharosa Shayari
अगर जिस दोस्त पर भरोसा ही
और वह धोखा दे , तो दुनिया
मतलबी लगती हैं..!
Jo zarurat ke waqt sath nahi rehta use kisi Bhi waqt saath rehne ki zarurat nhi hain
जो जरूरत के वक्त साथ नहीं
रहता उसे किसी भी वक़्त
साथ रहने की जरूरत नहीं।
Zindagi ki hakikat ko bas itna hi jana hain, Dard mein Akele aur khushiyon mein sara zamana hai
ज़िन्दगी की हकीक़त को बस इतना ही जाना है दर्द मै अकेले और खुशियों में सारा ज़माना है
Dosti Par Sad Shayari – दोस्त के लिए शायरी
Zindagi Mai Har Cheez Dhoka Deti Hai, Sirf Dosti Ek Mauka Deti hain
ज़िन्दगी में हर चीज़ धोका देती है,
सिर्फ दोस्ती एक मौका देती हैं
तुम लोग बास गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिऐ रोते है, मेरे पास तो कोई फ्रैंड ही नहीं
Best Shayari on Dosti Yaari
Doston se acchi acchi baatein karna Aadat hai meri Meri har dost khush rahe itni si Chahat hai meri
दोस्तों से अच्छी अच्छी बातें करना आदत है मेरी मेरी हर दोस्त खुश रहे इतनी सी चाहत है मेरी
अगर आपके पास ऐसा कोई दोस्त है जिसके साथ आप कोई भी बात शेयर कर सकते हो तो आपको पता नहीं अप कितने खुशनसीब हो..
WhatsApp Dosti Shayari in Hindi – Mere Pyare Dost
तुम सदा मुस्कुराते रहना ये तमन्ना है मेरी, तुम सारी दुनिया को दोस्त बना लो फिर भी कमी मेहसूस होगी हमारी।
Teri meri Dosti itni Khaas ho, Ki Duniya Kahe Kaash aisa Dost mere paas ho.
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे खास ऐसा
दोस्त मेरे पास हो
वह मेरे पास होकर भी मेरे पास नहीं, वह मेरे साथ होकर भी मेरे साथ नहीं, यह माना कि बहुत दूर ही आप हमसे मगर इस दिल का किया करे यह तो मानता ही नहीं। दोस्ती शायरी।
Log Kehte hai Dosti Itni mat Karo Ki Dil pe Sawar Ho Jaaye, Hum Kehte hai Dosti itni Karo Ki Dushman ko bhi Pyaar ho jaaye.
लोग कहते है दोस्ती इतनी मत करो की दिल पे सवार हो जाए, हम कहते हैं दोस्ती इतनी करी की दुश्मन को भी प्यार ही जाए
Har panna zindagi ka khusiyon se bhara hai, jisme har pal zindagi ka doston se juda hai
हर पन्ना ज़िन्दगी का खुशियों से भरा है, जिसने हर पक ज़िन्दगी का दोस्तों से जुड़ा जुदा है
Best Friendship Shayari for Fb – दोस्ती शायरी
Pyare se dost ho tum Har pal mere saath ho tum, Dosti ki ek ehsaas ho tum, Mere mann ko ek vishwaas ho tum, Shayad is liye bahut kuch khaas hai tum
प्यारे से दोस्त हो तुम हर पल मेरे साथ हो तुम, दोस्ती की एक एहसास हो तुम, मेरे को एक विश्वास हो तुम, शायद इस लिए बहुत कुछ ख़ास है तुम
Dosti Shayari for Best Friend
सोचा था ना करेंगे दोस्ती ना करेंगे किसी को वादा पर किया करे हमें ऐसा दोस्त मिला कि करनी परी दोस्ती और दोस्ती का वादा। Dosti शायरी
Dosti Ke Upar Shayari, दोस्ती खूब से निभाएगें
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि टीचर भी कहे
आज तेरा साथ वाला नहीं आया किया।
Aansoo Poch Kar Hasaya Mujhe. Meri Galti Par Seene Se Lagaya Mujhe, Kaise Na Pyaar Ho Uss Dost Se Jiski Dosti Ne Jeena Sikhaya Mujhe..
आंसू पोचकर हसाया मुझे,
मेरी गलती पर सीने से लगाया मुझे,
कैसेबना प्यार हो उस दोस्तों से,
जिनकी दोस्ती ने जीना सिखाया मुझे।
Friendship Dosti Shayari in Hindi
दिल में आज किसी दोस्त की याद है,
दूर होते हुए भी लगता है वह मेरे पास है।
मेंने दिल से पूछा उस दोस्त का नाम क्या हैं
तो दिल ने कहा वह तो बस एक राज है।
Dosti Ka Imtehan Leti Hai Na Kabhi Imtehan Deti Hai. Dost toh woh hoti hain jo hasi ke pichhe dhuk ko pehchan leti hain
दोस्त ना कभी इम्तेहान लेती हैं
ना कभी इम्तेहान देती हैं
दोस्त तो वह होती है जो हसी के
पीछे दुख को पहचान लेती हैं।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही हैं हम खुश
रहे या ना रहे आप यूं ही मुस्कुराते रहना।
Best Shayari Lines for Friends
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद
करती हैं निभाने वाले मिल जाए
तो दुनिया याद रखती हैं।
दुश्मन का सितम का खौफ नहीं मुझको हम तो "दोस्तो" के रूठ जाने से डरते हैं बस। दोस्ती शायरी।
फ्रेंडशिप शायरी – Shayari on Dosti
हम अपने आप पे गुरूर नहीं करते
किसी को प्यार के लिए मजबूर नहीं
करते जिसे "दोस्त" बना लिया एक
बार उसे कभी भुला नहीं करते।
Mere yaar to bahut acche Hai Dil Ke bade sacche hai Akal se thoda kacche Magar Dosti nibhaane mein pakke hai
मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं
दिल के बड़े सच्चे हैं
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।
Dosti Shayari in English Font
Fake friends believe in rumors, Real friends believe in you
Life is not about the number of friends you have It is about The quality of friends you have
Dosti Shayari for Friend in English
Love is possible After Friendship, but friendship Is not possible After Love.
I always forget my problems When I'm with my best friends
One loyal friend is worth more Than a thousand fake ones
Dosti Shayari Two Line
अच्छा नहीं लगता किसी को
अपनी याद दिलाना
अगर अहमियत होगी तो
लोग खुद याद कर लेगी
दोस्त ऐसे बनाओ जो सलाह भी दे
और साथ भी और वक़्त आने पर
प्यार भी दे और बेमतलब के डाट भी।
Dosti Shayari Status 2 Line
Dosti Mohabbat Se Badi Hai Isliye Aaj Bhi Sath Khadi Hai
दोस्ती मोहब्बत से बड़ी है इसलिए
आज भी साथ मेरे साथ है।
Na kisi ka paisa, na kisi ka pyaar chahiye Hamme samaj sake shirf Aisa ek yaar chahiya
ना किसी का पैसा ना किसी का
प्यार चाहिए हमें समाज सके
शेफ ऐसा एक यार चाहिए।
Tow Line Shayari for Friend in Hindi
अब आ रहा है यकीन प्यार में,
ए दोस्त जब से तुझे पाया मेरे पास में
Jaha mohabbat dhoka deti hai, Waha Dost Sath dete hain
जहा मोहब्बत धोखा देती है, वहां दोस्त साथ देते हैं
मेरे प्यारे दोस्त दोस्ती वही है जो
दूर रहकर भी मेहसूस हो!
Hope You Love This Best Dosti Shayari Collection. Now Pick The Best Shayari on Dosti You Like On This Post & Just Share With Your Friend Via Whatsapp SMS. I am Pretty Sure That Your Friend Also Like This Friendship Dosti Shayari. Also If You Like Read Some Shayari Like Dosti Love Shayari or Friendship Shayari Then Visit Our Latest Post Where We Publish Some New Shayari.