150+ Best Life Quotes in Hindi | बेहतरीन लाइफ कोट्स हिंदी
Reading time:21 mins read
Life Quotes in Hindi Collection 2022 – If you want to read some best hindi quotes about life then you are in the right place here we present some beautiful motivational life quotes in hindi & english font that inspire you to make your life more positive. Also, you can share this hindi life quotation as a status on Whatsapp & Fb to share some positive thoughts about life.
ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आती रहती हैं ये तो जिंदगी का हिस्सा है लेकिन हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए , हमें ये बात हमेशा याद रखना चाहिए खुशी हो या दुःख दोनों दी हमेशा के लिए नहीं रहता। इस पोस्ट पर मौजूद कुछ बेहतरीन लाइफ कोट्स पढ़ने के बाद आपको ज़िन्दगी की बड़े में ऐसी बात पता चलेगी जो स्कूल की किताबो में नहीं है बल्कि ज़िन्दगी की राह में चलते चलते लोग शिखते है। हम उम्मीद आपको यह Hindi Life Quotes और मोटिवेशनल Hindi Quotes For Life की संग्रह पसद आएगा।
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होता है और ख़ामोशी बहुत खूबसूरत जवाब है"
सब कुछ ख़त्म हो गया। बस दिल में यादें और फ़ोन में नम्बर रह गए।
उन्हें नही देखने चाहिए ख़्वाब मोहब्बत के,
जिनके सर पर घर की जिमेदारियाँ हो!
मजाक का सहारा लेकर लोग,
दिल की बात बोल जाते है!
अनुमान मन की कल्पना है… और अनुभव जिंदगी का सबक।
Hindi Life Quotes
ए ज़िंदगी ऐसा भी नहीं की तुझसे परेशान हूँ मैं बस कुछ अपनों के रवैये से हैरान हूँ मैं!
रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल
खड़ा हूँ ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे
कितना बड़ा हूँ। Hindi लाइफ कोट्स!
उमर सारी बीत रही है कागज़ के नोट कमाने में, बचपन एक ऐसा वक़्त था कि सिक्का उछाल के क़िस्मत आजमाते थे!
सफलता सामने खड़ी है
बस मेहनत करने की देरी है,
आज मेहनत कर लो
कल जिंदगी तुम्हारी है!
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई, ना हम हैं किसी के ना हमारा है कोई…!
कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी
खामोशी से सुनती हूं अपने खिलाफ बातें क्योंकि जवाब देने का हक मैंने वक्त को दिया है!
मुझसे नाराज़ नहीं हुआ जाता, मैं बस खामोश हो जाती हूँ!!
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे
जाना है, जिन्होंने कहा था तेरे बस
का नहीं,उनको भी करके दिखाना है।
बेवजह हम परेशान थे उनके लिए, जिनको हमसे ही परेशानियां थी।
जो सबके हो जाते है असल में वो किसी के नहीं होते।
जिन्दगी में कभी किसी को
बेकार मत समजना,
क्योंकि बंद पड़ी घडी भी दिन में
दो बार सही समय दिखाती है!
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है, लेकिन तमन्ना पूरी उनकी होती है जो मेहनत से डरता नहीं।
Best Hindi Quotes About Life For Status
जब कोई देखकर भी अनदेखा करे,
तो समजिये की उनकी नज़र आप ही पर है!
फैसले से पहेले कैसे मान लूं हार क्योंकी,
वक्त अभी जीता नहीं और मैं अभी हारा नहीं!
उदासी पकड़ नहीं पाते लोग, इतना संभल कर मुस्कराते हैं हम!
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना की वो तुमसे नाराज़ है या परेशान।
कम लोग हों पर अपने हों जिंदगी तमाशा थोडी है कि भीड़ चाहिए!!
Kitna accha hota agar, Life ki sari problems status jesi hoti 24 hours baad apne aap delete ho jati
अजीब किस्सा है जिन्दगी का, अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं।
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते, बस साबित होने में वक्त लगता है।
अक्सर लोगों में तभी समझदारी आती है जब कन्धों पर घर की ज़िम्मेदारी आती है
Hindi Life Quotes By Famous Personality
"विश्व में अधिकांश लोग इसलिए असफल हो जाते है, क्योंकि उनमें समय पर साहस का संचार नही हो पाता वो भयभीत हो उठते हैं।"
"इस दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है जो धोखा खा कर भी दुसरो की मदद करना नही छोड़ता।"
"जब तक आप खुद पे
विश्वास नहीं करते तब तक
आप भागवान पे विश्वास
नहीं कर सकते।"
"जीवन में ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना ज़रूरी है।"
"जीवन का रहस्य भोग में नहीं अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है।"
"जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही बड़ी होगी।"
“भगवान् केवल उन्ही की
मदद करता है जो कड़ी मेहनत
करते हैं। ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है।"
जब दुनिया आपको कमजोर समझे तो आपका जीतना बहुत जरूरी हो जाता है।
जिंदगी और समय विश्व के दो सबसे बड़े शिक्षक हैं, जिंदगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है, जबकि समय हमें जिंदगी की उपयोगिता बताता है।
बेहतरीन लाइफ कोट्स हिंदी में
जिन्दगी में TENSION ही TENSION है
फिर भी लबों पे मुस्कान है!
क्योकि जीना जब हर हाल में है,
मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है!
शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के
मूल मंत्र है, शिक्षा कभी झुकने नही देगी
और संस्कार कभी गिरने नही देंगे।
पैसा तो सब कमाते हैं
दुआएं भी कमाओ,
दुआ वहां काम आती है जहाँ
पैसा काम नहीं आता!
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते, बस साबित होने में वक्त लगता है।
टूट जाता है गरीबी में वो हर रिश्ता जो खास होता है और बन जाते है सब रिश्तेदार जब पैसा आदमी के पास होता है।
विश्वास का अर्थ यह नहीं,
कि जो मैं चाहता हूं वही ईश्वर करेंगे
विश्वास का अर्थ है ईश्वर वही करेंगे
जो मेरे लिये सही होगा..!
Beautiful Hindi Quotes For Life
एक बचपन का जमाना था
जिसमे खुशियों का खजाना था,
चाहत चांद पाने की थी पर
दिल तितली का दीवाना था!
सब कुछ हांसिल नहीं
होता जिन्दगी में यहाँ,
किसी का काश और किसी
का अगर, रह ही जाता है!
कोई प्रशंसा करें या निंदा दोनो ही अच्छे हैं, क्योंकी प्रशंसा प्रेरणा देती है। और निंदा गलती सुधारने का अवसर।
बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं।
मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशें अधूरी हैं
पर जिंदा रहने के लिए
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।
Inspiring Life Thoughts in Hindi
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है!
अपने वो होते हैं जो समझते भी हैं
और समझाते भी हैं।लाइफ विचार हिंदी!
उम्र से सम्मान जरूर मिलता है लेकिन
आदर तो व्यवहार से ही मिलेगा!
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि खुशियां जिंदगी में ज़्यादा हैं मुस्कुराहट इसलिए है, कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा है।
हर कोई आपको नहीं समझेगा, यही ज़िंदगी है और हकीकत भी!
Inspiring Quotes For Life in Hindi
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होता है
और ख़ामोशी बहुत खूबसूरत जवाब है।
अब थोड़ा अजनबी ही रहना है मुझे,
बहुत बार मैं खास से आम हुआ हूँ!
किसी की फ़िक्र करो तो
उससे जिक्र जरूर करना,
अनकहे अल्फाज अक्सर
अनसुने रह जाते हैं!
मूर्खों से बहस करने वाला व्यक्ति
बुद्धिमान नहीं हो सकता,
मूर्खों से निपटने का सर्वश्रेष्ठ तरीका यह है
कि उनकी ओर ध्यान ही ना दिया जाए!
बनना है तो किसी की कमी बनो ज़रूरत नहीं! क्यूंकि किसीकी ज़रूरत तो कोई भी पूरी कर सकता है मगर कमी कोई नहीं!
माना की वक्त सता रहा है
मगर कैसे जीना है,
वो भी तो बता रहा है!
एक दिन खुद की तलाशी ले ली, जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी।
छोटी सी Life है,
हँस के जियो।
भुला के गम सारे
दिल से जियो।
अपने लिए न सही,
अपनों के लिए जियो।
किसी ने क्या खूब कहा है
अकड तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों
की फिक्र होती है!
Life Sad Quotes In Hindi
ज़िन्दगी में खामोशियाँ ही बेहतर है,
अक्सर शब्दों से लोग रूठते बहुत है!
जिम्मेदारियां मजबूर कर देती है
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली
में जीना नहीं चाहता!
जिंदगी में बेशक हर मौके
का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात
और मजबूरी का नहीं!
ज़िंदगी तो बेवफा है
एक दिन ठुकराएगी,
मौत एक सच्ची महबूबा है
जो एक दिन ज़रूर आएगी!
Truth of Life Quotes in Hindi Two Lines
बहुत मुश्किल है समझना ज़िंदगी को,
जब से मिली है हर पल बदल रही है!
समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कद्र
करो जिन्हों ने समय पर आपका साथ दिया हो!
अपनी तरफ से ज़िंदगी
जीने के लिए जुनून चाहिए,
परिस्थितियाँ तो हमेशा ही
विपरीत बनी रहेगी!
कुछ इस तरह सौदा किया है वक्त ने मुजसे,
की तजुर्बा दे कर वो मेरी मासुमियत ले गया!
उदासियों की वजह तो
बहुत है जिंदगी मे यारो,
पर बेवजह खुश रहने का
मजा ही कुछ ओर है!
सिर्फ तकलीफें ही नहीं हौसले भी
तो ज़िन्दगी ही देती है!
जिंदगी में बेशक हर
मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के प्रेम
और विश्वास का नही!
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।
शिखर को लक्ष्य बनाइये क्योंकि
आप भी उसके उतने ही काबिल हैं,
जितना की कोई और!
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हें कैसे समझाऊँ की कुछ ख्वाब अधूरे है वरना जीना मुझे भी आता है।
जिंदगी, मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा!
कुछ रिश्तों में इंसान अच्छा लगता है,
और कुछ इंसानों से रिश्ता अच्छा लगता है!
हम अपनी तारीफ खुद
करते हैं,क्योंकि बुराई करने के
लिए पूरा ज़माना जो बैठा है!
Life Quotes in Hindi for Whatsapp Status
लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।
जिंदगी जरा मुस्कुरा,
एक सेल्फी लेनी है तेरे साथ!
अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते हैं
तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं…!
तजुर्बा इंसान को गलत फैंसलो से बचाता है,
मगर तजुर्बा भी गलत फैसलो से ही आता है!
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो ईरादे नहीं!
Hope Like This Amazing Collection Of Hindi Quotes For Life. You Can Copy These Best Hindi Life Quotes & Share it On Your Whatsapp Status To Share Some Wonderful Thoughts On Life. Also If You Want To Read Some Different Qioest Like Motional Qieos or Zindagi Quoest Then Place Visty Or Latest Post.