150+ Powerful Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी
Reading time:12 mins read
Motivational Shayari in Hindi 2022 – अगर आप प्रेरणा के लिए कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी के खोज कर रहे हो तो आपको इस पोस्ट पर स्वागत है। क्युकी इस पोस्ट पर best motivational shayari प्रस्तुत किये है जिसे पढ़ने से आपको अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ने में एक प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी ।
मोटिवेशनल शायरी एक अच्छा जरिया है दूसरो को प्रेरित करने का इस लिए आप इस प्रेरणादायक शायरी (Motivational Shayari) संग्रह को अपने दोस्तों के साथ Hindi Inspirational Shayari साझा करके उसे भी प्रेरित कर सकते हो। Motivation Shayari पड़ने से पहले आपके साथ एक बात जानना बहुत जरुरी है की – “सफलता आपको ढूंढते हुए नहीं आएगी बल्कि आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी समय देना होगा धैर्य रखना होगा और सबसे बड़ी चीज़ खुद पर भरोसा रखना होगा फिर आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता।”
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस हमारी ख्वाइश बदल जाती है, उसी तरह कोई बुरा नहीं होता बस हमारी सोच बदल जाती है!
Inspirational Shayari in Hindi
हिम्मत मत हार रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के खुद समंदर भी आएगा, यू थक-हार कर न बैठो-मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
Manzil unhi ko milti hai, Jinke sapno mein jaan hoti hai Pankh se kuchh nahi hota, Hoslon se udaan hoti hain
अभी तो बाज की असली उड़ान
बाकी है अभी तो आपका इम्तिहान
बाकी है अभी तक तो आपने सिर्फ
जमीन देखी है अभी तो पूरा आसमान
बाकी है! मोटिवेशन शायरी हिंदी
कुछ खास मोटिवेशनल शायरी छात्रों के लिए
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल होता है मंजिल उन लोगों को जो वक्त हालात या किस्मत पे रोया नहीं करते..!
Hindi Motivational Shayari 2 line
मंज़िल मिल ही जायेगी भटकते
हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं,
जो घर से निकले नहीं।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
Parindo ko manzil milegi
Yaqeenan ye faile hue unke
Par bolte hain aksar wo log
Khamosh rehte hain zamane
Mein jinke hunar bolte hai
जिंदगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी बात पर निराश मत होना, ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहिगी , कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।
Attitude Motivational Shayari
ख़्वाइश ऐसी करो की
आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को
पा सको, यूं तो जीने के लिए
पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की
हर पल में जिंदगी पा सको!
Khwahish aisi karo ki
Aasman tak ja sako,
Dua aisi karo ki khuda ko
Pa sako, yun to jeene ke liye
Pal bahut kam hai, jiyo aise ki
Har pal mein zindagi pa sako.
"अगर किसी को कुछ देना है
तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्योंकि आप हर चीज़ वापिस
ले सकते हो मगर किसी को दिया
हुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते"
Life Motivational Shayari Status
"जब पांच सेकंड की मुस्कान से फोटो अच्छी आ सकती है तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नही हो सकती है?"
"Jab paanch second ki muskan Se photo achi aa sakti hai To hamesha muskurane se Zindagi achi kyun Nahi ho sakti hai?"
Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए, क्योंकि ये भी एक कहानी है। जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।
Self Motivation Shayari on Success
न पूछो कि मेरी मंजिल कहा हैं, अभी तो सफर का इरादा किया है न हारूंगा हौंसला उम्र भर यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
Apne Khilaf Baatein Sun Kar Himmat Mat Hara Karo Kyunki Shor Khiladi Nahi Tamashayi Karte Hai
अपने खिलाफ बातें सुन कर हिम्मत मत हरा करो क्यूंकी शोर खिलाड़ी नहीं तमाशायी करते हैं।
ये ज़िन्दगी के खिलाडी, मुश्किल नहीं कुछ भी इस दुनिया में जरा सा हिम्मत तो कर तेरे सपने बदलेंगे हकीकत में तू जरा मेहनत तो कर!
Ye zindagi ke khiladi mushkil nahi Kuch bhi is duniya mein jara sa Himmat toh kar tere sapne badlenge Hakikat mein tu jara mehnat to kar.
मोटिवेशनल शायरी हिंदी
Ek shayar ne sahi kaha hai ki,
sapne dekhne walo ke lie raat
chhoti pad jaatee hai aur
sapana pura karane vaalo ke lie din
एक शायर ने सही कहा हैं के , सपने देखने वालो के लिए रात छोटी पड़ जाती है और सपना पूरा करने वालो के लिए दिन।
"सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोडना, जो भी मन मे हो आपका वो सपना न भूलना। हर मोड़ पर मिलेगी चुनौती आपको बस आसमान छूने के बाद ज़मीन न भूलना।"
Best Motivational Line Hindi
सिर्फ एक इंसान आपको सपनों की उड़ान से रोक सकता है और वह हैं आप खुद… इसलिए कभी हौसला मत खोये बल्कि खुद पे विश्वास रखे।
Inspiring Shayari in Hindi Language
जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये।
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हो।
Attitude Motivational Shayari Hindi
कठिन रास्तों से ना घबराएं, कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल तक ले जाती है।
Kathin raston se na ghabrana, kathin raste aksar khubsurat manjil tak lekar jaata hai.
दुनिया में जितने भी successful
लोग हुए है, उन्होंने इस बात की
परवाह नहीं कि - की लोग क्या कहेंगे।
Final Shayari on Motivation
अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा।
Apne aap ko badalne ki koshish karo, bhavishya khud ba khud badal jaega.
तो दोस्तों हमें उम्मीद है आपको ये बेहतरीन Motivational Shayari Hindi बेहद पसद आया होगा। खास करके ये प्रेरणा शायरी छात्रों के लिए बनाया गया था जिसे वो पढ़कर मोटिवेट अनुभब करे। अगर अप्प कुछ अन्य प्रकार श्यारी पड़ना और शेयर करना चाहते हो तोह ShayariDost पेज पर विजिट करे।