[999+] Prem Shayari in Hindi | रोमांटिक प्रेम शायरी 2025

  • Reading time:6 mins read

नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है Shayaridost.in में! अगर आप अपने दिल की बात शायरी के ज़रिए कहने की चाह रखते हैं, तो ये खास “Prem Shayari in Hindi” का कलेक्शन आपके दिल को जरूर छू जाएगा।

तो देर मत कीजिए – चुनिए अपनी फीलिंग्स के अनुसार सबसे प्यारी “Prem Shayari in Hindi”, और शेयर कीजिए अपने प्यार को शायरी के अंदाज़ में! 💌💘📝

इस पोस्ट में आपको मिलेंगी: Romantic Prem Shayari in Hindi, Dil Se Nikli Hui Love Shayari in Hindi, Sad Love Shayari in Hindi, Heart Touching Hindi Shayari for GF/BF, आणि One Sided Prem Shayari in Hindi

Prem Shayari in Hindi

तेरी आँखों में जो गहराई है,
वहीं मेरा ठिकाना है…
बाकी दुनिया तो बस रास्ता है 💗🌙

जब तू पास होती है,
दिल अपने आप धीमे-धीमे
गीत गाने लगता है 🎶✨

प्रेम किया है आप से
बेफिक्र रहिए, नाराजगी हो
सकती हैं लेकिन नफरत कभी नहीं!

प्रेम का सबसे सुन्दर रूप इंतज़ार है,
जितना लंबा इंतज़ार, उतना गहरा प्रेम।

Prem Shayari in Hindi

प्यार कोई समझौता नहीं,
ये तो दिल की वो आवाज़ है
जो बिना बोले भी सुनाई देती है 🤍

तू हँस दे एक बार बस,
फिर मैं दुनिया से क्या माँगू?
मेरा जहान तो तेरी मुस्कान में है 💛🌼

मोहब्बत में वक़्त नहीं देखा जाता,
जिससे हो जाए…
उसके लिए हर पल ही सही लगता है 💞

प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना कि गंगा जल से भरा हुआ कलश!

Hindi Prem Shayari For Status

बस इतनी सी ख्वाहिश है जिसे मै
चाहूँ वो कभी किसी और को ना चाहें!

राहत और चाहत में बस फ़र्क इतना है..
राहत बस तुमसे हैं और चाहत बस तुम्हारी!

रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी
रोज़ लड़ेंगे भी और मनाएंगे भी।

प्रेम पर दो लाइन शायरी

मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।

2 Line Prem Shayari Hindi

Also Read – Romantic Quotes Hindi

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुन कर में मुस्कुरा देता हूं।

तू हाथ पकड़ ले मेरा,
तो रास्ते खुद आसान हो जाते हैं,
और मंज़िल… हमारी हो जाती है ✨

तेरी यादें वो दवा हैं
जो सबसे गहरी चोट भी
धीरे से भर देती हैं 🌙💗

खुशबू की तरह बस गई हो तुम
मेरे हर लम्हे में…
अब चाहकर भी कोई हटाए नहीं 🤍🌸

छुपे-छुपे से रहते हैं, सरेआम नही होते कुछ
रिश्ते सिर्फ एहसास हैं, उनके नाम नहीं होते।

पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्रेम क्यों है।

prem Shayari Hindi

तू अगर साथ हो,
तो हर सपना संभव है…
क्योंकि हिम्मत प्यार से मिलती है 💛🔥

मेरे लिए प्यार का मतलब
बस इतना सा है…
तेरे साथ हर पल
घर जैसा लगता है 🏡💗

तारे भी चमकते हैं
बादल भी बरसते हैं,
आप दिल में हो लेकिन
हम मिलने को तरसते हैं।

Sacha prem Shayari Hindi
True Love prem Shayari Hindi

Hindi Shayari Prem

तुमसे बात न हो तो,
पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार
करते है हम!! प्रेम शायरी!

उसका खयाल रखना कान्हा,
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है।

अनोखा प्रेम की शायरी हिन्दी में

नसीब वालो को मिलते हैं
दिल से प्रेम करने वाले खुशनसीब
हम हो गए हमे आप मिल गए!

कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता
बन जाता है, कि हर चीज से
पहले उसी का ख्याल आता है।

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो।

इस तरह हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं।

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान।

Prem Shayari Status Hindi

दिल में सबको पाने का अरमान नही
होता हर कोई दिल का मेहमान नही होता
जो बन जाता है एक बार अपना
उसके बिना रहना आसान नही होता।

Prem Shayari Status Hindi For Couples
Prem Status Hindi

एकतर्फी प्रेम स्टेटस

“कमाल की मोहब्बत थी उसको
हमसे यारों बिन बताये ही शुरू
हुई और बिन बतायें ही ख़त्म।

Sad prem Shayari Hindi
Sad prem Shayari Hindi

Also Read – Love Shayari

बड़ी उदासी सी है ग़मों की प्यास सी है
दिल है तनहा मिलने की आस सी है।

पल-पल तरसे हम जिस
पल के लिए। वो पल भी
आया जिंदगी में,
बस एक पल के लिए!

तुझे देखते ही बेहक जाते है हम,
कहना कुछ होता है कह कुछ जाते है हम..!

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

Romantic  prem Shayari Hindi
Romantic prem Shayari

नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए।

पहिल प्रेम शायरी

तेरे मेरे प्यार का हंगामा आज पुरे बस्ती में है।
दुनिया कुछ भी करे हम तुम मस्ती में है।

Pehla Prem Shayari Hindi
First Prem Shayari Hindi

Prem Quotes Hindi, शायरी प्रेम

Thode gusse wale
Thode nadan ho Tum
Magar jaise bhi ho
Meri jaan ho Tum

न जाने तेरे साथ कितने ख्वाब
सजाए बैठे है तुझे आपनी ज़िन्दगी,
तुझे आपनी दुनिया बनाए बैठे हैं।

आपके सिवा किसी और की चाहत
नहीं ना किसी से मोहब्बत है, बास उससे
प्यार है और उसे पाने की चाहत है।

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे 

“करूंगा तेरी हर ईछा पूरी, ये ईछा है मेरी,
कभी ना तेरे “आस-पास” भी होगी, गमों की हेरा फेरि,
खुशियों का पहाड़ होगा, प्यार का इजहार होगा,
जब तू होगी मेरी और हम तेरे हो जाएंगे।

मोहब्बत के सारे रंग, रगों के सारे 🌹फूल,
🌷फूलों की सारी खुसबू , खुसबू की सारी लम्हे,
लम्हों की सारी चाहत, चाहत की सारी खुशियां
आपके लिए

पूरा हक है आपका मुझ पर
आप सब जानते है
मैं कुछ ना पूछु फिर भी
मुझे बताया कर..!!

अपनी मोहब्बत लुटाओ में,
बना के प्यार का समा आपके छाँव में,
आप ही तू हो हमारे सब कुछ
आपकी बाहों में आओ या सिमट जाओ में

सबके साथ रहने से
ज़िन्दगी का पता चलत है ,
और अकेले रहने से ज़िन्दगी क्या है
ये समझ आती है।

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

आज दिल❤️ की कहने को मन करता है,
आपके ❤️दिल में रहने को मन करता है।
भगवान जाने, हम दोनो का क्या रिश्ता है,
पर आपको सिर्फ अपना कहने को मन करता है।

क्या दुआ मांगु उस खुदा से तेरे लिए,
मेरे लिए तो मेरा खुदा तुम ही हो…!!
💜दिल भी तुम हो धड़कन भी तुम,
साँसे भी तुम, तुम ही मेरी जान हो,
बस दुआ है खुदा से की, जब भी करूँ याद किसी को,
तो बस उन यादों मे एक तुम्हारा ही नाम हो।

मेरी लाइफ में बहुत टेंशन है यार,
कही पे भी सुकून नहीं है,
ना घर में सुकून है, ना बहार सुकून है,
लाइफ चल रही है बस


Conclusion / निष्कर्ष

जब हम अपने दिल की बात शायरी में कहते हैं, तो वह भावना और भी साफ़ और गहरी हो जाती है। Prem Shayari in Hindi (प्रेम शायरी हिंदी में) प्यार को केवल सुन्दर नहीं, बल्कि सच्चा भी बनाती है। यह रिश्ते में समझ, सम्मान और भावुकता जोड़ती है। शायरी के ज़रिए दिल की बात कहना आसान हो जाता है, चाहे वह किसी को याद करने की हो या किसी को दिल से चाहने की।

आखिर में, प्यार वही है जो दिल को नाज़ुक भी बनाए और मजबूत भी। शायरी बस उस प्यार की धड़कन को शब्दों में ढाल देती है ❤️✨