799+ Pyar Bhari Shayari in Hindi – रोमांटिक प्यार की शायरी हिंदी 2025

  • Reading time:6 mins read

नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने दिल की नर्म, मीठी और खूबसूरत भावनाओं को शब्दों में ढालना चाहते हैं, तो Pyar Bhari Shayari in Hindi (प्यार भरी शायरी हिंदी में) आपके लिए सबसे सही जगह है।
यहाँ आपको मिलेंगी Romantic Love Shayari, Heart Touching Pyar Quotes, Cute Relationship Lines, और Love Status for WhatsApp & Instagram — जिन्हें आप अपने पार्टनर, क्रश या लाइफ पार्टनर को भेजकर अपना प्यार और भी खास बना सकते हैं।

प्यार एक एहसास है जिसे बोलने के लिए हमेशा बड़े शब्दों की ज़रूरत नहीं होती, बस दिल से निकली एक प्यारी सी शायरी ही काफी होती है। ये शायरियाँ उसी दिल की बोलती हुई भाषा हैं। ❤️✨

Romantic Pyar Bhari Shayari

प्यार एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है
जो दो अनजान लोगो को भी एक
दूसरे के लिए खास बना देता हैं।
तेरे बिना ये दिल लगता नहीं,
तेरी मुस्कान में ही मेरी दुनिया बसती है।
तू साथ रहे बस इतना काफी है,
क्योंकि तू ही मेरी हर खुशी की वजह है…💗
प्यार क्या होता है, तूसे पहले पता नहीं था,
तेरी आँखों में देखा तो समझ आया।
ये दिल अब बस तुझ पर ही ठहरता है,
क्योंकि तू मेरी जिंदगी की धड़कन है…🤍
तेरे साथ बिताया हर पल खास है,
जैसे सपनों का मेले सा एहसास है।
तू पास रहे बस इतना सा चाह है,
तेरे बिना ये दिल उदास है…💞
हमें कहां मालूम था कि इश्क होता
क्या है, बस एक 'तुम' मिले और
जिंदगी मोहब्बत बन गई!
Romantic Pyar Bhari Shayari in Hindi
मेरे दिल पर तेरे इश्क़ का पहरा है
तभी तो ये प्यार, समुंदर से भी गहरा है!
Mere Dil Pe Tere Ishq
Ka Pehra Hai Tabhi
To Ye Pyaar Samundar
Se Bhi Gehra Hain
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है!
Tere pyar ka kitna khubsurat
Ehsaas Hai Dur Hokar Bhi
Lagta Hai Jaise Tu Har
Pal Mere Aas pass Hain
Pyar Bhari Shayari Hindi
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो सारी दुनिया करती है!
"दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा
'हमसफ़र' हैं जो कीमत से नहीं किस्मत
से मिलता है, जैसे आप हमे मिले।"
Duniya ka sabse keemti tohfa
"Humsafar" hai Jo kismat se
Nahi kismat se milta hain
Jaise Aap Hame Mile
न जाने ऐसा क्या खासियत है तुम में
की तुम्हे सामने से ज्यादा, चुप चुप
कर देखना पसंद है मुझे!

Best Pyar Ki Shayari in Hindi

हां बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला
हमको पर दुनिया का सबसे
"Cute" यार मिला हमको।
Ha Beshak thoda intezaar
Mila humko, Par duniya ka
Sabse cute yaar mila hamko
याद करने वाले तो बहुत होंगे तुम्हारे
लेकिन तंग करने वाले सिर्फ हम है!
रिश्ता ऐसा होना चाहिए,
जिसमे चाहे कितनी भी लड़ाई
हो जाए लेकिन एक छोटी सी
मुस्कुराहट से सब कुछ ठीक हो जाए।
रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना,
जिंदगी अधूरी सी लगती है
तेरे प्यार के बिना।
Pyar Ki Shayari in Hindi
तेरे प्यार का असर कुछ
यू हुआ है के हम बदलने लगे
ज़िन्दगी फीकी थी तेरे
आने से रंग बरसने लगे!
तेरी बातों में जादू है,
तेरी हँसी में नूर है।
मेरा दिल तो तेरा घर है,
और तू उसकी मंज़िल…✨
तू मेरी सुबह की पहली सोच है,
और रात का आखिरी ख्वाब।
ये दिल आज भी तुझसे कहता है,
बस तुझसे ही है मेरा प्यार…❤️
तेरी धड़कन में धड़कती मेरी सांसें हैं,
तेरी खुशी में ही मेरी रौनक है।
तू मेरी मोहब्बत की मंज़िल है,
और मैं तेरी चाहत का सफर…💗
Tere pyar ka asar
Kuch yu hua hai ki
Hum badalne lage
Zindagi fiki thi pehle ab
Aane se rang barasne lage!
Pyar Ki Shayari for Love in Hindi

सच्चा प्यार शायरी Sacha Pyar Wali Shayari

तुमसे प्यार कब हुआ कैसे
हुआ कुछ पता नहीं चला
पर हमेशा तुमसे ही
रहेगा ये तुमसे वादा है!
Tumse Pyaar kab hua kaise
hua Kuch pata nahi chala,
Par hamesha tumse hi
rahega ye tumse wada hai
तेरे बिना ये दुनिया सूनी लगती है,
जैसे रात बिना चाँद की।
तू साथ है तो हर पल हसीन है,
तेरे बिना हर खुशी आधी है…🤍
तेरे आने से बहारें खिल उठीं,
दिल में एक प्यारी सी रौनक आई।
मोहब्बत को सच रूप मिला,
जब तू मेरी जिंदगी में आई…💞
दूरियों से ही एहसास होता है कि,
नजदीकियां कितना खास होती है।
Duriyon Se Hi Ehsaas Hota Hai
Ki Nazdikiya Kitni Khas Hoti He
Sacha Pyar Shayari in Hindi
आज भी उस पल को सोच कर
मुस्कुरा देता हूं, जब आपसे पहली
मुलाकात में इश्क हो गया था!
सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं के तुमसे
कितना प्यार करते है हम!
मैं खुद के लिए बहुत लापरवाह हूँ,
लेकिन तुम्हारी बहुत परवाह करता हूं!

Pyar Bhari Shayari For Girlfriend

मोहब्बत का पता नहीं पर हाँ मेरी
हर शायरी में सिर्फ ज़िक्र तुम्हारा ही है।
Mohabbat Ka Pata Nahi
Par Haan Mera Har Shayari Me
Sirf Zikr Tumhara Hi Hai
तुमसे बस एक ही Gift चाहिए
और उस Gift में बस
तुम्हारा प्यार चाहिए!
Mujhe Tumse Bas Ek Hi
Gift Chahiye Aur Us
Gift Me Bas Tum aur
Tumhara Pyar Chahiye
Pyar Wo Nahi Jisme
Jeet Ya Haar Ho
Asli Pyar To Wo Hai
Jisme Milne Ki Ummid Na Ho,
Phir Bhi Uska Intezar Ho

You May Like This – Hindi Love Quotes

मेरा और उसका कुछ
ऐसा रिश्ता है,
वो मेरी ज़िन्दगी का
एक खूबसूरत हिस्सा है!
Mera Aur Uska Kuch Aisa
Rishta Hai Woh Meri
Zindagi Ka khubsurat Hissa Hai
Pyaar wo nahi hai jo
duniya Ko dikhaya jaye,
Pyaar wo hai jo dil
se Nibhaya jaye
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!

Hindi Pyar ki Shayari

नहीं करता मैं तेरा जिक्र किसी से
तेरे बारे में बात सिर्फ खुदा से होती है!
Nahi Karta Main
Tera Zikr Kisi Se,
Tere Bare Me Baat
Sirf Khuda Se Hoti Hai
मोहब्बत" कभी Special लोगो
से नहीं होती, जिनसे मोहब्बत हो
जाते है वही लोग हमारे लिए
बेहद स्पेशल बन जाते है!
बिन तेरे मेरी हर खुशी
अधूरी सी है,
अब तू ही सोच तू मेरे
लिए कितनी ज़रूरी है!
Bin Tere Meri Har Khushi
Adhuri Si Hai, Ab Tu Hi Soch
Tu Mere Liye Kitni Zaroori Hai
एक तेरा ही खयाल आता है
जब बात चलती है मोहब्बत की!
Ek Tera Hi Khayal Aata Hai
Jab Baat Chalti Hai Mohabbat Ki
आपके सिवा किसी और कि
चाहत नहीं न किसी से मोहब्बत है,
बस आपसे प्यार है और आपको
पाने की चाहत है। प्यार शायरी!
Apke Siwa Kisi Aur Ki
Chahat Nahi, Na Kisi Se
Mohabbat Hain
Bass Aapse Pyar Hai
Aur Aapko Pane Ki Chahat Hai
Pyaar Bhari Shayari in Hindi
ये मेरी मोहब्बत जब तुम मेरी फिक्र
करती हो ना तब बड़ी प्यारी लगती हो!
Ye meri mohabbat 
jab tum meri
fikar karte ho na to 
badi pyari lagti hai

Khubsurat Pyar Bhari Shayari

तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं
तेरे अलावा मुझपर किसी का हक नहीं!
Tu Meri Jaan Hai Isme
Koi Shaq Nahi Tere Alawa
Mujh Par Kisi Aur Ka Haq Nahi
उसको बनाने वाले
मुझे भी उसका बना दे!
Usko Banane Wale
Mujhe Bhi Uska Bana De
तुम कहो या ना कहो मगर फिर भी
तुम्हारा हर सफर में तुम्हारा साथ हूं में!
प्यार चाहे शब्दों में न कहूं,
दिल में तेरी तस्वीर साफ सी है।
मेरा हर लम्हा तेरे नाम,
क्योंकि तू ही मेरी जिंदगी है…✨❤️
तेरी यादों में खो जाना ही अच्छा लगता है,
जैसे कोई मीठी धुन दिल में बजती रहे।
प्यार की ये राह लंबी जरूर है,
पर तेरे साथ चलना ही सबसे सुंदर है…💗

Read > Best Love Shayari


Conclusion:

Pyar Bhari Shayari in Hindi आपके रिश्ते में मिठास, अपनापन और गहराई लाती है। जब प्यार दिल से होता है, तो हर शब्द खुद-ब-खुद खूबसूरत बन जाता है।
इन शायरियों को अपने खास इंसान को भेजें और बताएं कि वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि प्यार जताने में देर नहीं की जाती — वरना यादें ही बाकी रह जाती हैं। 💗🌙