Bewafa Shayari in Hindi | Sad बेवफा शायरी हिंदी में
Reading time:18 mins read
Sometimes we need bewafa shayari to share with those who break our trust, that’s why we made the best collectionof bewafa shayari in hindi like Shayari on bewafa, bewafa shayari for girlfriend, bewafa sanam shayari, bewafa sms in hindi
सैड शायरी की दुनिया में बेवफा शायरी बेहद प्रसिद्ध है, अक्सर कोई जब प्यार में धोखा पाता है तो वह इंसान अपनी भावना ब्यक्त करने के लिए हिंदी बेवफा शायरी का मदत लेता है। अगर आप कुछ न्यू बेवफा शायरी के बारे में सर्च कर रहे है तो अप इस पोस्ट पर कुछ बेहतरीनबेवफाई की शायरी, sad bewafa shayari, बेवफा सनम शायरी का संग्रह प्रस्तुत किया है जो आप पड़ या शेयर कर सकते हो।
हम तो उसके प्यार में इतना दीवाना थे के हमको ये पता ही ना चला के उसने कब हमसे बेवफाई करली।
Hum Toh Uske Pyar Me Itna Deewana The Ke Humko Pata Hi Na Chala Ke Usne Kab Hum Se Bewafai Karlie
Sad Shayari For Bewafa
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको की जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको।
Wo Bewafa Hai To Kya Mat Kaho Bura Usko Ki Jo Hua So Hua Khush Rakhe Khuda Usako
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया, भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया।
Hindi Bewafaa Shayari SMS
किया कुछ नहीं किया तेरी एक Smile के लिए फिर भी तुमने अकेला छोड़ दिया एक अनजान के लिए।
Sad Bewafa Shayari Hindi
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड़ गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और हम
किसी और के हुए नही।
Bewafa Shayari With Images
वो सुना रहे थे अपनी वफा के किस्से
हमें देखा तो खामोश हो गई।
वो किसी की दिल नहीं तोड़ती हैं मैं उसको हर एक ID से परख चुका हूं।
हमने भी किसी से प्यार किया था
हाथों में फूल लेकर इंतजार किया था
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी
क्यों की उन्होंने नहीं बल्कि
हमने उनसे प्यार किया था!
Bewafai Shayari Status for WhatsApp
मुझे शिकवा नहीं तेरी बेवफ़ाई का गिला तो तब होता जब तू प्यार सा प्यार किया होता।
"Ishq" दोनों करते थे, बस फर्क इतना था हमें उनसे इश्क़ था उन्हें किसी और से!
Ishq dono karte the, Bass fark itna tha Hame unse ishq tha, Unhe kisi aur se #Bewafa
Latest Bewafa Shayari Sad
Ajeeb Ladki Thi Wo Meri Zindgi Badal Kar Khod Badal Gayi
अजीब लड़की थी वो मेरी ज़िन्दगी बदल कर खुद बदल गयी।
छोड़ दो ये बहाने जो तुम करते हो हमें भी अच्छे से मालूम है, मजबूरियां तभी आती हैं जब दिल भर गया हो..!
नसीब नसीब की बात है कोई नफ़रत देकर भी प्यार पाता है, और कोई बेपनाह मोहब्बत कर के भी अकेला रह जाता हैं।
अगर जवाब दोगे तो बात करेंगे नहीं दोगे तो याद करेंगे, प्यार किया है आपसे इसलिए हर वक़्त आपका इंटर्जर करेंगे।
Hindi Bewafa Shayari SMS
किसी को इतना मत चाहो के भुला ना सको। ज़िन्दगी, इंसान और मोहब्बत तीनो बेवफा है!
बेवफाई का मौसम भी अब यहां आने लगा है वो फिर से किसी और को देख कर मुस्कुराने लगा है।
Bewafai ka mausam bhi Ab Yaha aane laga hai Wo phir se kisi aur ko Dekh kar muskurane laga hai
Hindi Bewafa Shayari for Lover
ए बेवफा तेरी बेवफाई में दिल बेकरार न करो अगर तू कह दे तो तेरा इंतजार भी न करू तू बेवफा है तो कुछ इस कदर बेवफ़ाई कर कि तेरे बाद मैं और किसी से वफ़ा ही न करू।
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही बस कोई था जिससे ये उम्मीद नही थी
Duniya Mein Mohabbat Aaj Bhi Barkarar Hai Kyonki One Side Love Aaj Bhi Wafaadar Hai
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है क्युकी ONE SIDED LOVE आज भी वफादार है।
बेवफाई की शायरी हिंदी में
कोई नहीं याद करता है सच्चा वफा करने वाले को जमाना याद रखता है सिर्फ बेवफा करने वाले को।
आशा करते है आपकी यह बेवफा शायरी का संग्रह पसंद आया होगा। यदि आप बेवफाई की शायरी की आलावा कुछ और बेहतरीन हिंदी शायरी पढ़ना चाहते हो या दूसरे पोस्ट पर जरूर विजिट करे।