Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2022 – नमस्ते दोस्तों, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे के आप कैसे सही तरीके से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो। इस पोस्ट पर कोई भी App या website के बारे में नहीं बताएंगे सिर्फ कुछ genuine तरीके ही बताएंगे जिसे फॉलो करके आप २ या ३ महीने में 10K तक इंस्टाग्राम पर Followers वृद्धि हो सकती है। शुरुआती वक्त में इंस्टाग्राम पर Follower धीरे धीरे बनती है लेकिन आप अगर निष्ठा और लगन के साथ नियमित पोस्ट करते रहे तो एक समय ऐसा भी आएंगे जब हर दिन 10k तक फॉलोअर्स होने लगेगी।
इंस्टाग्राम दुनिया भर में ज्यादातर मोबाइल फोन यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है। चूंकि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सेलिब्रिटी भी करते हैं, इसलिए उनके प्रशंसक उन्हें फॉलो करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
इंस्टाग्राम ऐप अब एक बिजनेस प्लेटफॉर्म भी बन चूका है क्योंकि अगर आपके फॉलोअर्स की अच्छी संख्या है तो अलग-अलग कंपनियां आपको अपने उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट करने के लिए कहती हैं और बदले में वे उस इंस्टाग्राम अकाउंट के मालिकों को अच्छी रकम का भुगतान करती हैं।
इसलिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाकर सोशल मीडिया पर तमाम celebrity और influencer ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की रणनीतियां जरूर जाननी चाहिए।
जबकि इंस्टाग्राम एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार और मशहूर हस्तियों से जुड़ते हैं, वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर पूरा खेल फॉलोअर्स पर निर्भर करता है।
इसलिए आज लगभग हर इंस्टाग्राम यूजर जानना चाहता है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं अगर आप कुछ हाई क्वालिटी Photos और Reels अपलोड करते हैं, दिलचस्प बायो के साथ एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाते हैं और ट्रेंडिंग टॉपिक्स और ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए नियमित रूप से पोस्ट करते रहते हैं, तो आपको निश्चित रूप से इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स मिलेंगे इसमें कोई शक नहीं।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के दो मुख्य तरीके हैं, एक है (1) ऑर्गेनिक या फ्री और दूसरा है (2) पेड या पैसे देकर
Free में Instagram पर Followers बढ़ाने के उपाय
- आपने इंस्टाग्राम Account को Professional अकॉउंट में तब्दील करे।
- दिलचस्प तस्वीरें Uplode करें
- इंस्टाग्राम अकाउंट को कस्टमाइज करके attractive बनाएं
- Instagram पर नियमित रूप से पोस्ट करें
- ट्रेंडिंग Hashtag का उपयोग करे
- इंस्टाग्राम Reels अपलोड करके फॉलोअर्स बढ़ाएं
- रील की Viral Music /Sound पर वीडियो बनाएं
- Instagram को Facebook से लिंक करें
- अन्य Instagram उपयोगकर्ताओं को टैग करें
- Instagram की विभिन्न Features का उपयोग करें
- स्थानीय मित्रों का अनुसरण करें
- महीने में कम से कम २ बार Live करे
Free में Instagram par Followers बढ़ाने का तरीका
Professional अकाउंट बनाये – जब भी आप Instagram पर account बनाते है तो वो एक नार्मल पर्सनल अकॉउंट ही होता हैं लेकिन अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारा followers बढ़ाना चाहते हो तो जरूर आपकी personal Account को professional Account में तब्दील करना बेहद जरुरी है। इसका फ़ायदा ये होगा आपके insta account की रिच बढ़ने के साथ साथ जिस category पे आप Professional पेज बनाये होंगे उन टॉपिक पर interested लोग आपको follow करेगी।
Personal Account से Professional Account में switch करने तरीका –
- Step1- अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प ओपन करे।
- Step2- नीचे से Profile में जाये।
- Step3- अब Right side 3 lines पर क्लिक करे।
- Step4- यहाँ नीचे से आपको settings में जाना है।
- Step5- Settings में से Account में जाये।
- Step6- Account के अंदर सबसे नीचे आपको Switch to Professional Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- Step7- अपनी category select करे।
- Step8- अपने अकाउंट का type सेलेक्ट करे।
- Step9- अब आपकी profile में Promotion का option आ जाएगा।
दिलचस्प तस्वीरें अपलोड करें – सबसे पहले तो इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। आप जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं वह दिलचस्प होनी चाहिए। इसलिए फोटो अपलोड करने से पहले उसे अच्छे से एडिट कर लें। ताकि आपकी द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों पर लाइक के साथ-साथ insta followers बढ़ाने में मदद करेगी।
एक दिलचस्प Bio बनाएँ – जब भी हम किसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाते हैं तो उसकी प्रोफाइल फोटो देखते हैं और उसका Bio चेक करते हैं। इसलिए आपको अपने बायो को इंटरेस्टिंग बनाने की जरूरत है। अगर आपके पास कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आपको उसका लिंक अपने बायो में जरूर जोड़ना चाहिए। आप अपने बायो को आकर्षक बनाने के लिए हैशटैग, स्टिकर और विभिन्न Emoji का भी उपयोग कर सकते हैं।
Some Best Caption For Your Instagram Post
- Attitude Caption for Instagram
- Insta Caption In Hindi
- Instagram Captions For Girls
- Instagram Captions For Boys
Instagram पर नियमित रूप से पोस्ट करें – सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं कोई भी सोशल साइट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पोस्ट करना बहुत जरूरी है। जो नियमित रूप से वीडियो रीलों और story को इंस्टाग्राम पर publish करते हैं उन इंस्टाग्राम अकॉउंटको algorithm द्वारा अत्यधिक महत्त्व दिया जाता है, जिसके कारन नियमित पोस्ट करने वालो की अकॉउंट की rich बढ़ती है और उन्हें अधिक लोगों की अनुशंसित सूची में प्रदर्शित किया जाता है, फलस्वरूप धीरे-धीरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि होती है । इसलिए लगभग नियमित रूप से Instagram पर पोस्ट करने का प्रयास करें ताकि आपके फ़ॉलोअर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ सके
ट्रेंडिंग Topic Par Post करे – अगर आप कम समय में अपने Insta की फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ट्रेंडिंग Topic पर पोस्ट करना चाहिए। इंटरनेट पर वर्तमान में क्या Trend में है यह जानने के लिए आप Google Trends का उपयोग कर सकते हैं। इंटरनेट पर हर दिन कुछ न कुछ trend हो जाता है , कभी कोई तस्वीर वायरल हो जाती है तो कभी कोई वीडियो, आपको उनका पूरा फायदा उठाना चाहिए। यह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है।
Hashtag का उपयोग – ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करना आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाने के सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीकों में से एक है। जब आप अपने पोस्ट में ट्रेंडिंग #tag का उपयोग करते हैं, तो आपके पोस्ट की पहुंच बढ़ने के साथ आपके फॉलोअर्स के अधिक से अधिक बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डालें तो आप पोस्ट से जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें। जब भी कोई उस विशेष हैशटैग को सर्च करेगा तो आपका पोस्ट भी रिजल्ट में आएगा, जिससे आप नए फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे।
Instagram Reel Upload करके फॉलोअर्स बढ़ाएं – इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, लेकिन अब शॉर्ट वीडियो की व्यापक लोकप्रियता के कारण, इंस्टाग्राम Short वीडियो शेयर करने के लिए Instagram Reel फीचर add किया है।
इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए instagram रील बेहद कारगर तरीका है। viral music या sound पर Reel बनाकर अपलोड करें इससे आपकी video की वायरल होने की chance हो सकती है जो आपको बहुत सारा insta followers दिला सकता है।
Instagram के सभी फीचर्स इस्तेमाल करे – इंस्टाग्राम उनके यूजर के लिए एक से एक बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते है लेकिन मजे की बात ये है ज्यादातर लोग उन फीचर्स का इस्तेमाल ही नहीं करते। इसीलिए जरूर Instagram की सभी फीचर्स इस्तेमाल करने की कोशिश करे जैसे की – Story डाले, Instagram pollsका इस्तेमाल करे, Live करे ये खास फीचर्स उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के साथ-साथ आपके साथ Engagement बढ़ाने में मदद करते हैं।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye (Paid Method)
इंस्टाग्राम पर आप फ्री में कैसे फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो ये हमने जाना अब बात करते है कुछ paid तरीकों का मतलब पैसे खर्च करके कैसे इंस्टाग्राम पर फॉलवर्स बढ़ाया जाता हैं।
पैसे खर्च करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के सबसे शानदार तरीका है इंस्टाग्राम Ads की मदद ले कर आप अपने कोई पोस्ट या video को हजारो लोगों तक Reach करा सकते हो अगर उन्हें आपको content पसंद आई तो वो जरूर आपको फॉलो करेगा।
ऐसा नहीं है की आपको लाखो रुपया लगाने पड़ेगे ads में instagram पर आप sirf 80rs में 5000 users तक अपनी post की reach कर सकते है।
Insta पर Followers बढ़ाने के Paid तरीका
1.सबसे पहले आपको अपनी Instagram की profile को ओपन करना है और Promotion पर क्लिक करना है।
2.अपनी उस पोस्ट को select करे जो आपको लगता है लोगो को पसंद आएगी।
3.अब क्युकी आपको followers बढ़ाने है इसलिए More Profile Visits पर क्लिक करे।
4.यहाँ पर आपको अपनी category और किस तरह की audience के लिए आपकी post है वो चुनना है ताकि आपको सही audience मिले अपनी पोस्ट के लिए।
5.Location चुनने जहा की audience के लिए आपकी post है।
6.interest में आपको अपनी Profile की या जिस तरह का content आप बनते है वो select करना है।
7.अपने ad के Budget को चुनने, जितना जयादा Budget होगा उतनी ही जयादा audience तक आपकी post पहुंचेगी और उतने जयादा चान्सेस होंगे followers बनाने के।
8.सब हो जाने पर आप Preview के जरिये ad कैसे show होगा वो देख सकते है।
9.Ads के लिए Funds add करने के आपको payment Net banking debit जैसे सब options मिलते है।
पेमेंट होने के बाद आपका ad review किया जाएगा, approve होने के बाद आपका ad शुरू हो जायेगा और अगर लोगो को आपका content पसंद आता है और आपने सही ऑडियंस चुनी है तो लोग आपको follow करना शुरू करेंगे ताकि वो आपके और भी content को देख सके।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पोस्ट करने का सही समय
एक स्टडी के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं। वहीं अगर एक दिन की बात करें तो बुधवार का दिन इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला दिन है। ऐसे में आपको इस समय के हिसाब से पोस्ट करना चाहिए ताकि आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंच सके, जिससे इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी।
Final Word
आशा करते है आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये के Topic पर ये पोस्ट बेहद पसंद आया हो। अगर आप ये कुछ तरीके Follow करते हो तो आपका Insta की followers जरूर बढ़ जाएगी।
लेकिन आज के इंटरनेट के युग में कई ऐसी website और Apps मौजूद हैं जो कम समय में आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करता हैं। एक ही Google सर्च से आपके सामने ऐसी हजारो वेबसाइट और app आपके सामने हाजिर हो जाएगा। हालांकि, इन सभी इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐप और वेबसाइट की सुरक्षा पर सवालिया निशान रह जाता है। उनमें से अधिकांश नकली वेबसाइट और ऐप हैं जो आपके डेटा का दुरुपयोग कर सकते हैं यदि आप अपने इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करते हैं।
जब भी आप अपने username और पासवर्ड से इन साइटों में लॉग इन करते हैं, तो आपके अकॉउंट का सारा नियंत्रण उन ऐप्स या वेबसाइटों पर चला जाता है। उसके बाद आपको कभी पता नहीं चलेगा कि आपके अकाउंट से किसे फॉलो किया जा रहा है या किसे अनफॉलो किया जा रहा है, इसलिए उन सभी ऐप्स के इस्तेमाल से हमेशा दूर रहें।