150+ Mohabbat Shayari For Your Love | प्यार मोहब्बत की शायरी
Reading time:9 mins read
In this post we present beautiful pehli pyar mohabbat ki shayari (प्यार मोहब्बत शायरी) for your loved ones you can share these amazing mohabbat love shayari to impress your lover.
सभी को कभी न कभी किसी से मोहब्बत हो जाती हैं लेकिन खुश नसीब होते हैं वो लोग जिनको अपनी मोहब्बत मुक़मल होती हैं। अगर आप उन खुश नसीबो में से हैं तोह अपने पहली मोहब्बत की प्यार शायरी साझा करके आपने प्यार को और भी गहरा करने का वक़्त हैं। अगर आप चाट के दौरान आपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ कुछ खूबसूरत प्यार मोहब्बत की शायरी हिंदी में शेयर अथबा पड़ना चाहते हो तो ये पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए हैं। इस पोस्ट से आप कुछ बेहतरीन पयार मोहबत शायरी फोटो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर शेयर कर सकते हो।
पहली मोहब्बत की शायरी, First Mohabbat Poetry Hindi
वो मेरी नहीं हैं, फिर भी वो मेरी हैं कुछ इस तरह से उसकी याद मुझे घेरी हैं।
Wo meri nahin hain, Phir bhi vo meri hain Kuchh is tarah se usake Yaad mujhe gheri hain.
मोहब्बत का शोर नहीं सिर्फ
एक एहसास होनी चाहिए
और हमे जिनसे प्यार है
बस उन्हें पता होनी चाहिए
Ishq Mohabbat ki Shayari in Hindi
एक खूबसूरत सी खुशी है तुम्हारी याद में भी, जब भी आती है एक मुस्कुराहट साथ लाती है!
vajah nafrato kee talaash jatee hai, mohabbat to bin vajah hee ho jaatee hai
Pehali Mohabbat ki Shayari
Romantic Mohabbat Shayari
Maine zindagi se kuch nahi
Manga tere siva, Aur zindagi
Ne muje sab kuch diya tere siva
प्यार मोहब्बत Shayari For Lover
इतने करीब होकर भी मुझे अपनाता क्यों नहीं, करता है फ़िक्र मेरी, तो हक़ जताता क्यों नहीं!
Girlfriend ke Liye Pyar Mohabbat Shayari
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए, न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, न भूलेंगे हम उस हसीन पल को, जब हमारी ज़िन्दगी में आप शामिल हुए। 1
कभी सोचा ना था कि किसी से इतना प्यार हो जाएगा कि उस से बात किए बिन एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा..!
Wo mohabbat bahut Gehri hoti hai jiski Shuruaat dosti se hoti hai
तेरे चेहरे की हँसी बता देती है मुझे, अभी-अभी छू के गुज़रा है, मेरा ख़्याल तुझे!
पहली मोहब्बत शायरी
तेरी मासूमियत के आगे अपनी चाहत को क्या कहूँ, संभलते-संभलते हो ही गयी, अब मोहब्बत को क्या कहूँ!
Teri masumiyat ke aage Apni chahat ko kya kahoon, Sambhalte-sambhalte ho hi gayi Ab mohabbat ko kya kahoon!
कभी तुम्हारी याद आती हैं, तो कभी तुम्हारी ख्वाब आते हैं मुझे सताने के तरीके तो तुम्हे बेहिसाब आते हैं।
एक सुबह उठते ही तेरा ख़्याल आया, धीरे से दिल को तेरी आदत लगते पाया! अचानक मैंने खुद को होश में लाया, और मेरे लफ़्ज़ों में भी मैंने सिर्फ तुझे ही पाया!
First Mohabbat Shayari for Lover
तू कोई मुलाक़ात ना सही, इक एहसास ही बनके आ जाना! कोई इश्क़ ना सही, इक अधूरा ख़्वाब ही बनके आ जाना!1
कुछ चीजें दिल को सुकून देती है, तेरा ज़िक्र उसमे सबसे पहले आता है!
अच्छा सुनो, मुझे मोहब्बत
है तुमसे तुमसे भी ज़्यादा !
याद उसे करो जो अच्छा लगे,
प्यार उसे करो जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो जो इरादों का
पक्का लगे और दिल उसे दो,
जो सूरत से नहीं दिल से सच्चा लगे
New Pyar mohabbat Shayari
"दोस्त भी तू प्यार भी तू तू एक भी तू हजार भी तू ! तू गुस्सा भी तू माफ़ी भी तू जिंदगी के सफर में … मेरे लिए काफी है तू"
बात चाहे पूरी दुनिया से हो जाए, लेकिन सुकून तो.. तुमसे बात करने के बाद ही मिलता है.! एहि सायद मोहब्बत हैं… 1
एहसास अगर हो तो महसूस करों मोहब्बत को, हर बात का इजहार लबों से हो ये जरूरी तो नही…
Mohabbat ka pata nahi
Bas lagaw sa hai, jo bhi
Keh lo bas behisab sa hai!
यादें भी तकलीफ देने लगती है
जब मोहब्बत आपकी सच्ची होती है!
जहा से शुरू किया था, वहीं पे खत्म हो गया जिस अजनबी से मोहब्बत हुआ था, आज उन्हीं से अजनबी हो गए।
Latest Pyar Mohabbat Status in Hindi
अपनी मोहब्बत पे फक़त इतना भरोसा है मुझे, मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी।
हर मोहब्बत मुकम्मल हो ज़रूरी नहीं आखिर मिसाले अधूरे इश्क की ही दी जाती है1
राह में मिले थे हम, राहें नसीब बन गईं, ना तू अपने घर गया, ना हम अपने घर गये।
सुकून से जीने नही देती यादे तेरी फिर भी इन्हे संभाल रहा हूँ मै देख तेरी मोहब्बत में कैसे-कैसे शौक पाल रहा हूँ
बेहतरीन पहली प्यार मोहब्बत की शायरी
ख़ातिर तेरे रातों में जागने की अब आदत हो गई, गुफ्तगू तुझसे अगर हो जाए तो लगता है इबादत हो गई!
मुझे मुझसे पहचानो तो कितना
अच्छा होगा, लोगों से
पहचानने में फ़र्क बहुत होगा.!
किया आपको पता हैं प्यार मोहब्बत में सबसे जरुरी किया हैं? इसका जवाब हैं एक दूसरे के लिए प्यार के साथ साथ रिस्पेक्ट करना। वही मोहब्बत अपनी मंजिल पाता हैं जिसमे आपसमे प्यार के साथ रिस्पेक्ट भी हो। तोह चलिए और देर न करते हुआ कुछु खूबसूरत प्यार मोहब्बत की शायरी पड़ते हैं।
पहली प्यार मोहब्बत की शायरी संग्रह आखिर तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। आशा करते है आपको यह प्यार मोहब्बत शायरी बेहद पसंद आया होगा। अगर आप भी शायरी लिखना पसंद करते हैं तोह कुछु प्यार मोहब्बत वाली शायरी कमेंट के रूप में शेयर कर सकते हैं। और बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट पर अन्य पोस्ट पढ़ सकते हैं, धन्यवाद।