199+ Relationship Quotes In Hindi | रिश्ते कोट्स हिंदी

You are currently viewing 199+ Relationship Quotes In Hindi | रिश्ते कोट्स हिंदी

if you find some best relationship quotes in hindi when you are in the right place, here we present some latest quotes on relationships in hindi text as well as image format. So you can easily copy these rishte quotes or download these relationship hindi quotes images to share on your WhatsApp status or Fb post.

रिश्ता जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता है, रिश्ता कोई भी हो दोस्ती का रिश्ता हो या प्रेम का रिश्ता आगे तक तब ही बढ़ता है जब एक दूसरे को वक़्त और भरपूर सम्मान दिया जाये। रिश्ता कुछ ऐसा है जिसके पास होता है वो उसका मोल नहीं समझता है और जिसके पास नहीं होता वो उसके लिए तरसता है। इस पोस्ट पर रिश्ता अर्थात रिलेशनशिप पर कुछ बेहतरीन कोट्स पेस किये है जिसे आप पढ़ कर रिश्ते के बारे में और भी गहराई से जान सकते हो। यदि आपको ये रिश्ता कोट्स पसंद आये तो रिलेशनशिप कोट्स के फोटो डाउनलोड करके शेयर कर सकते हो।

Relationship Quotes In Hindi

एक अच्छा रिश्ता हवा की
तरह होना चाहिए, खामोश मगर
हमेशा आस पास !
Relationship Quotes In Hindi
रिश्ते इसलिए भी नहीं,
सुलझ पाते हैं क्योंकि
लोग गैरों की बातों में आकर
अपनो से उलझ जाते हैं।
Sad Relationship Quotes In Hindi, Rishte Quote
अपने रिश्ते वो स्वंय संवार लेते हैं जो
अपनों के लिए समय निकाल लेते हैं!
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई
ना हो तो समझ लेना की,
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से
निभाया जा रहा है!
Hindi Relationship Quotes

Best Quotes on Relations Hindi

अक्सर वही रिश्तें
कामयाब होते है,
जो ज़माने से ज्यादा
जज्बातों की कदर करते है!
Rishte Quotes
एक से टूटा तो
दूसरे से जोड़ लेते है,
आजकल रिश्ते भी
WiFi के नेटवर्क की तरह है!
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है!

Hindi Quotes on Relationship

तकदीर के रंग कितने अजीब है,
अनजाने रिश्ते है फिर भी करीब है!
Hindi Quotes on Relationship
रिश्ते बरकरार रखने की
सिर्फ एक ही शर्त है…
किसी की कमियां नहीं,
अच्छाइयां देखें..!
मांगता ही क्या है रिश्ता… सिर्फ़
इज़्ज़त… प्यार… और वक़्त!
ईमानदारी से रिश्ते निभाने वाले 
लोग अक्सर ज्यादा रोया करते हैं।

Long Distance Relationship Quotes

रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये,
अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज लगाइये.!!
फासले कहा मोहब्बत को
कम कर पाते हैं बिना मुलाक़ात के भी
कई रिश्ते अक्सर साथ निभाते हैं!
Long Distance Relationship Quotes in Hindi Medium

Rishte Quotes With Images

जिनके पास रिश्ते होते हैं वो आपस में
झगड़ते हैं जिनके पास नहीं होते हैं
वो इनके लिए तरसते हैं!
Rishte Par Quotes
सच्चा प्रेम तो वो है जिसमें 
दूर रहने के बाद भी
हर पल हृदय में उसी 
इंसान का ख्याल रहता है!
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो,
तो कोई भी रिश्ता नाकाम नहीं होता!
Love Relationship Quotes Hindi Mein
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
और कुछ रिश्तें सिर्फ नाम के होते है!
Relationship Quotes Hindi Mein
रिश्ते कभी कमजोर नहीं होने चाहिए
अगर एक ख़ामोश है..तो दूसरे
को आवाज देनी चाहिए!
Rishtey Quotes in Hindi

Best Rishte Shayari Hindi >>

हर रिश्ते का अंजाम यही होता है,
फूल खिलता है, महकता है
और बिखर जाता है!

Rishtey Quotes in Hindi

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ.
रूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है.
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते,
जिन पर कोई हक़ भी
न हो और शक भी न हो!
रिश्तों की एहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है !
गजब का होता है रिश्ता उनसे,
जिनसे कोई रिश्ता नहीं होता !
Rishtey Quotes
रिश्तों को मजबूर नहीं,
बल्कि मजबूत होना चाहिए!
समय से ज्यादा सिर्फ उन्ही
रिश्तों की कद्र करो जिन्होंने
समय पर आपका साथ दिया हो!
True Relationship Status Quotes Hindi
अक्सर वो रिश्तें टूट ही जाते है,
जिन्हें संभालने की अकेले
कोशिश की जाती है !

Love Relationship Hindi Quotes

प्यार का रिश्ता भी
कितना अजीब होता है
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
रिश्ते ऐसे बनाओ की जिसमें,
शब्द कम और समझ ज्यादा हो,
झगडे कम और नजरिया ज्यादा हो।
Love Relationship Hindi Quotes
तकदीर के रंग कितने अजीब है,
अनजाने रिश्ते है फिर भी करीब है!
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है
मगर जो रिश्तो की अहमियत न समझ पाया
वो शब्दों को क्या समझेगा!
Sad Relationship Status Quotes Hindi
जीवन का सफर यूँ ही तनहा बीत गया,
और कहने को कदम -कदम पर अपने थे!

Best Relationship Status in Hindi

कुछ रिश्तो में इन्सान अच्छा लगता है,
और कुछ इन्सानो से रिश्ता अच्छा लगता है!
Best Relationship Quotes Status in Hindi
वादियो में चाँद शरमाया है,
फिज़ाओ में नया रंग छाया है
खामोश ना रहो अब तो मुस्कुराओ
आपकी मुस्कान देखने ही
तो मेरा मेसेज आया है!
जिन्दगी में कुछ लोग 
ऐसे भी होते है,
जो वादा नहीं करते लेकिन 
निभाते बहोत कुछ है!
वो लोग जिन्दगी में बहुत ख़ास होते है,
जो बिना रिश्ते के भी रिश्ता निभाते है!
Couple Relationship Quotes in Hindi
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता
वही होता है जिसमे एक हल्की
सी मुस्कुराहट और एक छोटी
सी माफी से रिश्ता पहले जैसा हो जाये!
Couple Relationship Quotes Status
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के
लिए रहती है, लेकिन अपनों से मिली
खुशी जीवन भर साथ रहती है!
कुछ लोग बिना रिश्तों के
रिश्ते निभाते है,
लगता है वहीं लोग
सच्चा दोस्त कहलाता है!
Relationship Quotes Status on Dosti in Hindi
कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे
होते हैं पर जो रिश्ते समय पर
साथ दे वही सच्चे होते हैं!

Relationship Thoughts Hindi Mein

अच्छे और सच्चे रिश्ते
न तो ख़रीदे जा सकते है
न उधार लिए जा सकते है,
इसलिए उन लोगो को जरूर महत्व दे
जो आपको महत्व देते है !
Latest Relation Quotes in Hindi
वो रिश्ता कभी नहीं टूट सकता
जिसे निभाने की
चाहत दोनों तरफ से हो!
जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल
सकता है लेकिन वक्त के साथ
खोया हुआ रिश्ता और
भरोसा दोबारा नहीं मिलता!
रिश्ते वो नहीं जिसमे रोज बात हो
रिश्ते वी भी नहीं जो हरपल साथ हो
रिश्ते तो वो होते हैं…
जिसमे कितनी भी दूरी हो
फिर भी दिल में उनकी याद ही!
Relationship Quotes in Hindi
ज़िन्दगी तब बेहतर होती है
जब हम खुश होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी
तब बेहतरीन हो जाती है जब
हमारी वजह से सब खुश होते हैं।

Sad Relationship Quotes in Hindi

बहुत आगे तक चलते हैं वो रिश्ते
जो दिल से जुड़े होते हैं,
भले रहे कितने भी दूर
पर दूर रहकर भी वो
दिल के बहुत करीब रहते हैं!
रिश्तों को तो बेवजह नाम रखा है
निभाने वाले तो बिना किसी रिश्तों
के भी रिश्ते निभा जाते है!
जीत की आदत अच्छी
होती है मगर कुछ
रिश्तों में हार जाना ही
बेहतर होता है।
Long Distance Relationship Quotes in Hindi
जहां रिश्ते हवाओ की तरह बहने के आदी हो,
वहां अपने तो होते है पर अपनापन नहीं होता!
बहुत समझदार हो गए हैं
लोग रिश्ते वही तक रखते है
जहां तक जरूरत होती है।
कुछ ऐसे हैं… इस दौर के रिश्ते,
जो आवाज़ तुम न दो…
तो बोलते वो भी नहीं !
Love Relationship Quotes in Hindi
लोग हमारी kadar तब नहीं
करते है जब हम Akele
होते है वो kadar तब करता है
जब वो अकेले होते है।
देखा जाए तो बहुत कुछ है
इस दुनिया में दिल लगाने को,
पर बात अगर सुकून कि हो
तो वो सिर्फ तुमसे मिलता है!
सबसे बेस्ट वो रिलेशनशिप है जिसमें
एक दूसरे से कोई बात ना छुपाई जाए!
Relationship Quotes In Hindi
खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिले
तलाश तो उसकी है जो
ख्याल भी रखा करो!
नसीब में कुछ रिश्ते
अधूरा ही लिखा होता है
लेकिन उनकी यादें
बहुत खूबसूरत होती है!

Badalte Rishte Quotes in Hindi

Zindagi Main Kabhi Kabhi
Bahut Kuch Ek Sath Bikhar Jata Hai,
Rishte Bhi Apne Bhi Aur Sapne Bhi.
कितनी ही शिद्दत से निभा लो तुम रिश्ता,
बदलने वाले बदल ही जाते है !!
Badalte Rishte Quotes in Hindi
बहुत समझदार हो गए हैं
लोग रिश्ते वही तक रखते है
जहां तक जरूरत होती है।
Badalte Rishte Status Quotes in Hindi
जब हमे कोई अपना
कहने वाला मिल जाता है
तो ज़िन्दगी और भी
खूबसूरत हो जाती है!
"सच्चा रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए
कल हो सकता है आपके पास समय तो हो
लेकिन रिश्ते ही नहीं हो।"
कभी भी अपने Relationship को किसी
और के Relationship से Compare मत करो,
क्योंकि हर इंसान का प्यार करने का
तरीका अलग अलग होता है!
Relationship Quotes In Hindi
इरादे सही होना चाहिए रिश्तों में
यहाँ गलती तो सबसे होती है !
"रिश्तों" को वक़्त दो प्यार
भी रहेगा और साथ भी।
कुछ रिश्तों के नाम नही
होते वो सिर्फ नाम के होते हे!
Relationship Quotes In Hindi
मैं जितना लोगों को समझता गया,
अकेलापन और भी अच्छा लगता गया!
एक शख्स ही काफी होता है 
गम बाँटने के लिए, महेफिलों में 
तो सिर्फ तमाशे बनते है!
जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते है,
जो वादा नहीं करते लेकिन निभाते बहोत कुछ है!
कितने चालाक है, कुछ मेरे अपने भी,
तोहफे में घड़ी तो दी,मगर कभी वक़्त नही दिया!
Relationship Quotes In Hindi
जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
जहा सफाई देनी पड़ जाये हर
बार वो रिश्ते गहरे नहीं होते!
वहम से भी अक्सर…
खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार…
गलतीयों का नही होता !
Rishtey Quotes in Hindi

Quotes about Relation in Hindi

खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिले
तलाश तो उसकी है जो
ख्याल भी रखा करो!
नसीब में कुछ रिश्ते
अधूरा ही लिखा होता है
लेकिन उनकी यादें
बहुत खूबसूरत होती है!
बहुत समझदार हो गए हैं
लोग रिश्ते वही तक रखते है
जहां तक जरूरत होती है।
"सच्चा रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए
कल हो सकता है आपके पास समय तो हो
लेकिन रिश्ते ही नहीं हो।"
Sad Relationship Quotes in Hindi
इरादे सही होना चाहिए रिश्तों में
यहाँ गलती तो सबसे होती है !
"रिश्तों" को वक़्त दो प्यार
भी रहेगा और साथ भी।
वहम मत पालो की सब रिश्ते
खास होते है.. कुछ अपने
दिखने वाले भी धोखेबाज होते है!

Relationship Status Quotes

मुलाकात जरुरी हैं
अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से
पौधे भी सूख जाते हैं!
रिश्ते मन से बनते है बातों से नहीं
कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी
अपने नही होते…और कुछ
शांत रहकर भी अपने बन जाते हैं।
‎तुम्हारी‬ और ‪हमारी‬ रात में बस‬ फ़र्क़ ‎इतना‬ है,
तुम्हारी सो के गुज़री‬ है हमारी ‪‎रो‬ के गुज़री है !
भरोसा नहीं है क्या मुझ पर बस
यही बोल कर लोग धोखा दे जाते हैं!
कम से कम इतनी आज़ादी तुम देना किसी को
की तुम्हारा प्यार उसे कभी बंधन ना लगे।
तू शायद मुझे भूल गई होगी लेकिन,
मेरे मोबाइल का लोक आज
भी तेरे नाम से खुलता है!
Rishte Quotes in Hindi
प्रत्येक दोस्त हमारे भीतर एक दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है,
जबतक दोस्त नही आते तबतक उस दुनिया का जन्म ही नही
होता और उनके आने से ही एक नयी दुनिया जन्म लेती है।
जब आप लोगो के परफेक्ट होने की आशा छोड़ देते हो
तब आप उन्हें उनके वास्तविक रूप में ही पसंद करने लगते हो।
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,
भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,
क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं।
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम
और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम
और नजरिया ज्यादा हो।
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।

Read >> Love Shayari


Hope You like This Fantastic hindi Relationship Quotes. Also If You Like To Read Some Best Rishte Shayari Then Visit Our Latest Post Where We Publish Some Best Quotes on Relations in hindi & english both languages.