Hosla Shayari – हेल्लो दोस्तों, हौसला पर शायरी की इस अद्भुत पोस्ट पर आपका स्वागत हैं। जीबन एक संघर्ष हैं इसमिए कभी शुक तोह दःख हैं लेकिन हमें कभी भी अपनी हौसला खोना नहीं चाहिए। अगर आप अपने मंज़िल को प्राप्त करना चाहते हो तोह संघर्ष तो करना ही पड़ेगा क्युकी ज़िन्दगी हमें कुछ भी आसानी से नहीं देता अगर आसानी से सब कुछ मिल जाये तो दुनिया उसका मोल नहीं देदा। इस पर कुछ बेहतरीन संघर्ष हौसला पर शायरी प्रस्तुतकिया गया हैं जिसे पड़ कर कुछ देर के लिए ही सही पर जोश से भर देगी लेकिन अगर आप अपने ज़िन्दगी मैं कामियाब होना चाहते हो तो कोई भी चीज़ आपकी मदत नहीं कर सका जब तक कुछ करने की चाह आपके अंदर से न आये। आशा करते हैं आपको ये विचार अच्छा लगा होगा, निचे कुछ असाधरण हौसला शायरी (Hausla shayari), हौसला बढ़ाने वाली शायरी, हौसले पर शायरी, हौसला स्टेटस (Hosla Status Hindi) अदि प्रस्तुत किया गया हैं जसी आप पड़ और शेयर कर सकते हो।
Rakh Hosla Shayari in Hindi, हौसले पर शायरी
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी
आएगा थक कर न बैठ ये मंज़िल के
मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगा और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
Rakh hosla wo manzar bhi aayega,
Pyase ke paas chalkar samandar bhi
Aayega, Thak kar na baith ye manzil
Ke musafir manzil bhi milegi
Aur milne ka maza bhi ayega
मंजिल मिले ना मिले, ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे, ये तो गलत बात है…
जिंदगी मैं कठिनाइयां मिलेगी यह तो आम बात हैं
कठिनाई को पार कर कर उभरना ही खास बात हैं
हौसला पर शायरी, Hosla Shayari Image
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
Manzil Unhi Ko Milti Hai
Jinke Sapno Me Jaan Hoti Hai
Pankh Se Kuch Nahi Hota
Hauslon Se Udaan Hoti Hai
संघर्ष हौसला पर शायरी
Hausla bhi toota nahi hain,
main abhi chota nahi hain
Jab tak na milegi manzil
dam laga denge kayki abhi
bhi manzil se hamara nata
juda nahi hai.
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना
बेहतरीन हौसले पर शायरी, Hosla Shayari Status
Abhi to baaz ki asli uddan baki h
Abhi to aapni immtihan baki h
Abhi tak to mein ne jammi dekhi h
Abhi to pura aasmaan baki h.
देख ले मंज़िल न बदली,
और न मेरा हौंसला,
जैसा चाहा था मैंने वैसा गुज़ारी
ज़िन्दगी.. हां मगर, तेरे बिना।
माना परिस्थितियों का अंधेरा
घनघोर बहुत है,
पर मेरे हौसलों के आसमान
का कद भी ऊंचा बहुत है..।
कमाल का हौसला दिया खुदा ने
हम इंसान को; वाक़िफ़ हम अगले
पल से नहीं होते; और वादे
हम जन्मो के कर देते हैं!
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…
Latest Hausla shayari in Hindi for Status
रख हौसले बुलंद तेरी भी
उड़ान होगी, देखेगी दुनियाँ सारी,
तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी।
Rakh hosla buland teri bhi
udaan hogi, dekhegi duniya
sari, teri bhi ek din
Aise pehchan hogi
जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एक बार चलने का हौंसला तो
रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते
भी इंतज़ार करते हैं….
Also Read – Motivational Success Shayari
Jo safar ki shuruat karte hain,
Wo manzil ko par karte hain,
Ek bar chalane ka hosla to
Rakho, musafiro ka toh
raste bhi intazaar karate hai..
न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला कभी भी,
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
Na Pocho Ke Meri Manjil Kaha Hai,
Abhi To Safar Ka Irada Kiya Hai,
Na Harunga Hosla Umar Bhar,
Ye Mene Kisi se nahi khud
Se vadha kiya hai.
प्यार में हौसला बढ़ाने वाली शायरी
जरा सी गलतफहमी पर न
छोडो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में
मंजिलें उनको मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों,
हौंसलों से उड़ान होती है…
रख होंसला कदम बढ़ाये जा,
मंज़िल के और पास तू आते जा..
न थकना न हार मानना कभी
सिर्फ तू मेहनत किये जा..
Rakh hosla kadam badhaye ja,
Manzil ke aur pass tu aate jaa..
Na thakna na har manna
Sirf tu mehnat kiye jaa..
हौसले पर शायरी, Hindi Shayari on Courage
जब मन उदास हो तो
एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर खुद को
थोड़ा वक्त दिया करो।
मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं!
देखते है कल किया होगा
इरादे भी जिद्दी हैं!
Manzil bhi ziddi hai,
Raaste bhi ziddi hai!
Dekhte hai kal kiya hoga
Iraade bhi ziddi hain!!
ख्वाब टूटे हैं लेकिन हौसला
अभी साथ है, हम वह है
जिसके सामने मुश्किल
भी शर्मिन्दा हैं! हौसला शायरी!
Khwab tute hai lekin hosla abhi
Saath hain Hum Wo hai jiske
Samne mushkile bhi sharminda hai
प्यार में हौसला बढ़ाने वाली शायरी
जरा सी गलतफहमी पर न
छोडो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में
जिन्दगी को आसान नहीं बस खुद
को मजबूत बनाना पड़ता है।
खुद बा खुद सही समय कभी नही आता,
बस समय को सही बनाना पड़ता है।
खुद को लोगों की नजरों में
गिराना छोड़ दो, जो लोग तुम्हें न
समझे उन्हें समझाना छोड़ दो।
हिम्मत हौसला शायरी, Hindi Shayari on Hosla
Na thake hain ham abhi
Naa hi himmat Hari hain,
Meine dekhe hai koi dor
Aur safar aaj bhi jari hain
मंज़िल भी मिलेगी और कामयाब
भी होंगे, है हौसला बुलंद मेरा।
ठीक है आज कोई बात नहीं
करता तो किया हुआ कल मिलने
को तरसेंगे ज़माना सारा।
Manzil bhi milegi aur kamyab
Bhi honge Hai hosla buland mera,
Thik hai aaj koi baat nahin karti,
Kal milne ko tarsenge jamana sara
Hosla Status in Hindi for WhatsApp
उम्मीद जिन्दा रखिये आज हँसने
वाले लोग कल तालियां भी बजाएगे..
जित हमें मिले या न मिले हौसला बुलंद
रहेगी प्यार हमें मिले या न मिले जज्बात
बरकरार रहेगी, मंज़िल पाने के लिए
मेहनत कितना भी करनी पड़े
मेहनत जारी रहेगी
ये दोस्त तुझे भुला दू ये हौसला
ना हुआ तू दूर हैं फिर भी
तुझसे जुदा ना हुआ क्यूंकि तेरे
जैसा दूसरा न कोई हमको मिला
Ye dost tujhe bhula du ye hosla
Naa hua Tu dor hain phir bhi
Tujhse juda na hua Kyuki tere
Jaisa dusra na koi humko mila
मंज़िल भी मिलेगी और कामयाब
भी होंगे है हौसला बुलंद मेरा,
ठीक है आज कोई बात नहीं करती
तो किया हुआ एक दिन मिलने
को तरसेंगे ज़माना सारा
Best Hosla Quotes in Hindi
Agar sab kuch mil gaye
Zindagi mein Toh
Tamanna kiski karoge
Kuch adhuri khwahishe
Jine ka asli maza deti hain
मंज़िल भी जिद्दी है
रास्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा
हौसले भी तो जिद्दी हैं!
Manjile bhi ziddi hai
Raaste bhi ziddi hai,
Dekhte hai kal kya hoga
Hosla bhi to ziddi hain
Hindi Hosla Shayari Quotes for Status
दो कदम तो सब चल लेते हैं
पर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
अगर रोने से भूला दी जाती यादें
तो हंसकर कोई गम न छुपाता!
जीत ना मिले चाहे, हौसला बरकरार रहे
प्यार ना मिले चाहे, ज़ज़्बा बरकरार रहे
राह चाहे आसान ना हो, कदम बढते रहे
अंधेरा बेसक राह छिपाये, चिराग जलते रहे
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।